Stocks to Watch: NSDL और NHPC समेत इन स्टॉक्स में रहेगी तेज उठा-पटक! ये है वजह

Stocks to Watch: गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू स्टॉक मार्केट में खरीदारी का संकेत मिल रहा है। आज इंट्रा-डे में एनएसडीएल (NSDL), एनएचपीसी (NHPC) और वोडा आइडिया (Voda Idea) समेत इन शेयरों पर नजर रखें। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट जिनमें किसी खास वजह से तेज उठा-पटक के आसार हैं और बनाएं इंट्रा-डे के लिए सॉलिड स्ट्रैटेजी

अपडेटेड Aug 13, 2025 पर 8:06 AM
Story continues below Advertisement
एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी को सेंसेक्स (Sensex) 368.49 प्वाइंट्स यानी 0.46% की फिसलन के साथ 80,235.59 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 97.65 प्वाइंट्स यानी 0.40% की गिरावट के साथ 24,487.40 पर बंद हुआ था।

Stocks to Watch: एशियाई मार्केट से ग्रीन रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में भी ग्रीन शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी को सेंसेक्स (Sensex) 368.49 प्वाइंट्स यानी 0.46% की फिसलन के साथ 80,235.59 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 97.65 प्वाइंट्स यानी 0.40% की गिरावट के साथ 24,487.40 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आज आएंगे तो कुछ के आ चुके हैं। इसके अलावा अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे

भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन, सीएसबी बैंक, यूनाइटेड स्पिरिट्स, आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल, एंथम बायोसाइंसेज, इंजीनियर्स इंडिया, ब्रेनबीज सॉल्यूशंस (फर्स्टक्राई), गोदरेज इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान कॉपर, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC), जुबिलेंट फूडवर्क्स, कल्पतरु, लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस, संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल, मुथूट फाइनेंस, नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट, फाइजर, साम्ही होटल्स, टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग, टीवीएस इलेक्ट्रॉनिक्स और विशाल मेगा मार्ट आज जून तिमाही के कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।


इन कंपनियों के कारोबारी नतीजे जारी

Suzlon Energy Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर सुजलॉन एनर्जी का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 7.3% उछलकर ₹324.3 करोड़ और रेवेन्यू 55% बढ़कर ₹3,131.7 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान टैक्स पर खर्च ₹19 लाख से बढ़कर ₹134.9 करोड़ पर पहुंच गया। इसके अलावा हिमांशु मोदी ने सीएफओ पद से इस्तीफा दे दिया है जो 31 अगस्त से प्रभावी होगा।

NHPC Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर एनएचपीसी का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 4.2% उछलकर ₹1,065 करोड़ और रेवेन्यू 19.3% बढ़कर ₹3,213.8 करोड़ पर पहुंच गया।

National Securities Depository (NSDL) Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर एनएसडीएल का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 15.2% उछलकर ₹189.6 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन रेवेन्यू 7.5% गिरकर ₹312 करोड़ पर आ गया।

Apollo Hospitals Enterprise Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 41.8% उछलकर ₹432.8 करोड़ और रेवेन्यू 14.9% बढ़कर ₹584.2 करोड़ पर पहुंच गया।

FSN E-Commerce Ventures (Nykaa) Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर नायका का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 79.4% उछलकर ₹24.5 करोड़ और रेवेन्यू 23.4% बढ़कर ₹2,154.9 करोड़ पर पहुंच गया।

Honasa Consumer Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर होनासा कंज्यूमर का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 2.6% उछलकर ₹41.3 करोड़ और रेवेन्यू 7.4% बढ़कर ₹595.3 करोड़ पर पहुंच गया।

VA Tech Wabag Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर वीके टेक वाबाग का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 20% उछलकर ₹65.8 करोड़ और रेवेन्यू 17.2% बढ़कर ₹734 करोड़ पर पहुंच गया।

Jindal Steel and Power Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर जिंदल स्टील का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 11.8% उछलकर ₹1,496 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन रेवेन्यू 9.7% गिरकर ₹12,294.5 करोड़ पर आ गया।

Oil India Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर ऑयल इंडिया का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 0.56% उछलकर ₹1,896.4 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन रेवेन्यू 2.4% गिरकर ₹7,928.7 करोड़ पर आ गया।

Allcargo Logistics Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर आलकार्गो ₹5.4 करोड़ के कंसालिडेटेड प्रॉफिट से ₹99.9 करोड़ के घाटे में आ गई लेकिन रेवेन्यू 1.4% गिरकर ₹3,816.7 करोड़ पर पहुंच गया।

Rashtriya Chemicals and Fertilizers (RCF) Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर आरसीएफ का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 404% उछलकर ₹54.4 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन रेवेन्यू 23.3% गिरकर ₹3,370.6 करोड़ पर आ गया।

NMDC Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर एनएमडीसी का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 0.2% उछलकर ₹1,967.5 करोड़ और रेवेन्यू 24.5% बढ़कर ₹6,738.9 करोड़ पर पहुंच गया।

Landmark Cars Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर लैंडमार्क कार्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 117.4% उछलकर ₹6.9 करोड़ और रेवेन्यू 27.6% बढ़कर ₹1,061.7 करोड़ पर पहुंच गया।

Nazara Technologies Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर नजारा टेक का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 54.2% उछलकर ₹36.4 करोड़ और रेवेन्यू 99.4% बढ़कर ₹498.8 करोड़ पर पहुंच गया। इसके अलावा बोर्ड ने ₹4 की फेस वैल्यू वाले एक शेयर ₹2-₹2 की फेस वैल्यू वाले दो शेयरों में तोड़ने का ऐलान किया है। इसके अलावा बोर्ड ने 1:1 के रेश्यो में बोनस इश्यू का ऐलान किया है।

PI Industries Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर पीआई इंडस्ट्रीज का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 10.9% फिसलकर ₹400 करोड़ और रेवेन्यू 8.1% गिरकर ₹1,900.5 करोड़ पर आ गया।

Aavas Financiers Q1 (YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर आवास फाइनेंसर्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 10.4% उछलकर ₹139.2 करोड़ और नेट इंटेरेस्ट इनकम 13.5% बढ़कर ₹277.6 करोड़ पर पहुंच गया।

Jupiter Wagons Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर जुपिटर वैगन्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 66.2% फिसलकर ₹31.1 करोड़ और रेवेन्यू 47.8% गिरकर ₹459.3 करोड़ पर आ गया।

Karnataka Bank Q1 (Standalone YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर कर्नाटक बैंक का स्टैंडएलोन प्रॉफिट 27% फिसलकर ₹292.4 करोड़ और नेट इंटेरेस्ट इनकम 16.4% गिरकर ₹755.6 करोड़ पर आ गया। तिमाही आधार पर ग्रास एनपीए 3.08% से बढ़कर 3.46% और नेट एनपीए 1.31% से बढ़कर 1.44% पर पहुंच गया।

Cochin Shipyard Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर कोचीन शिपयार्ड का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 7.8% उछलकर ₹187.8 करोड़ और रेवेन्यू 38.5% बढ़कर ₹1,068.6 करोड़ पर पहुंच गया।

Usha Martin Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर ऊषा मार्टिन का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 2.9% फिसलकर ₹100.8 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 7.4% बढ़कर ₹887.2 करोड़ पर पहुंच गया।

Stocks to Watch: इन शेयरों पर भी रखें नजर

Motilal Oswal Financial Services

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने ज़ेप्टो (पुराना नाम किरानाकार्ट टेक्नोलॉजीज) के 7.54 करोड़ कंपल्सर्ली कंवर्टिबल प्रिफरेंस शेयर ₹400 करोड़ में खरीदे हैं।

Radico Khaitan

रेडिको खेतान के बोर्ड ने ₹40 करोड़ में D’YAVOL Spirits BV और D’YAVOL Spirits में 47.5% इक्विटी हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंज़ूरी दे दी है।

Vodafone Idea

वोडाफ़ोन आइडिया ने कैप्टिव पावर प्लांट को चलाने को लेकर बनी आदित्य बिड़ला रिन्यूएबल्स एसपीवी 3 में 26% तक हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए एक पावर परचेज एग्रीमेंट और एक शेयर परचेज एग्रीमेंट किया है।

बल्क डील्स

Repco Home Finance

एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने रेप्को के 9.58 लाख शेयर (1.5% हिस्सेदारी) ₹388.71 के भाव पर बेचे हैं। वहीं फिडेलिटी फंड्स-एशियन स्मॉलर कंपनीज पूल ने 6.2 लाख शेयर (0.99% हिस्सेदारी) ₹388.70 के भाव पर खरीदे हैं।

Unilex Colours and Chemicals

अमृत भारत ऑपर्च्युनिटीज फंड-सीरीज I ने यूनीलेक्स कलर्स एंड केमिकल्स के 70,400 शेयर ₹44.17 के भाव पर बेचे हैं। मार्च 2025 तक इस फंड के पास कंपनी में 2.37% हिस्सेदारी (3.23 लाख शेयर) थी।

ब्लॉक डील्स

Medi Assist Healthcare Services

प्रमोटर बेसेमर इंडिया कैपिटल होल्डिंग्स II ने मेडी असिस्ट हेल्थकेयर सर्विसेज में अपनी पूरी 15.67% हिस्सेदारी (1.1 करोड़ शेयर) ₹522.70 के भाव से ₹577.8 करोड़ में बेच दी। वहीं दूसरी तरफ ब्लॉक डील में आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस, आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड, वासैच, सिटीग्रुप, एडलवाइज म्यूचुअल फंड, गोल्डमैन सैक्स, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड, मॉर्गन स्टेनली, पब्लिक सेक्टर पेंशन इन्वेस्टमेंट बोर्ड और सुंदरम म्यूचुअल फंड समेत 16 निवेशकों ने शेयर खरीदे।

एक्स-डेट

गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, इंटरग्लोब एविएशन, ब्रिगेड एंटरप्राइजेज, कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, क्रेस्टकेम, दाइची करकारिया, एचईजी, एमपीएस, एनबीसीसी (इंडिया), पेज इंडस्ट्रीज, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज, हिताची एनर्जी इंडिया, क्यूजीओ फाइनेंस, रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, रेन इंडस्ट्रीज, साउथ इंडियन बैंक, सन टीवी नेटवर्क के शेयर आज एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे।

F&O Ban

आज पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस, पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट, टीटागढ़ रेल सिस्टम्स और आरबीएल बैंक में एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।

स्टॉक मार्केट में आज की लाइव हलचल के लिए यहां जुड़ें

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।