Stocks to Watch: एक स्टॉक की लिस्टिंग, Paytm और Lodha Developers समेत इन शेयरों पर भी रखें नजर
Stocks to Watch: गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू स्टॉक मार्केट में खरीदारी के संकेत मिल रहे हैं। आज मोनिका एल्कोबेव (Monika Alcobev) के शेयरों की बीएसई एसएमई पर एंट्री होगी। इसके अलावा इंट्रा-डे में लोढ़ा डेवलपर्स (Lodha Developers) और पेटीएम (Paytm) समेत इन शेयरों पर नजर रखें। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट जिनमें किसी खास वजह से तेज उठा-पटक के आसार हैं और बनाएं इंट्रा-डे के लिए सॉलिड स्ट्रैटेजी
एक कारोबारी दिन पहले मंगलवार 22 जुलाई को सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स (Sensex) 13.53 प्वाइंट्स यानी 0.02% की गिरावट के साथ 82,186.81 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 29.80 प्वाइंट्स यानी 0.12% की फिसलन के साथ 25,060.90 पर बंद हुआ हुआ था।
Stocks to Watch: एशियाई मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में ग्रीन शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले मंगलवार 22 जुलाई को सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स (Sensex) 13.53 प्वाइंट्स यानी 0.02% की गिरावट के साथ 82,186.81 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 29.80 प्वाइंट्स यानी 0.12% की फिसलन के साथ 25,060.90 पर बंद हुआ हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आज आएंगे और कुछ के आ चुके हैं। इसके अलावा एक स्टॉक की लिस्टिंग के साथ-साथ अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।
आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे
इंफोसिस, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, कोफोर्ज, आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट, बजाज हाउसिंग फाइनेंस, बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल, सीएमएस इन्फो सिस्टम्स, डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स, फोर्स मोटर्स, महिंद्रा हॉलिडेज एंड रिसॉर्ट्स इंडिया, पर्सिस्टेंट सिस्टम्स, एसआरएफ, सिंजेन इंटरनेशनल, थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज और टाटा टेलीसर्विसेज आज जून तिमाही के कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।
इन कंपनियों के कारोबारी नतीजे जारी
One 97 Communications-Paytm Q1 (Consolidated YoY)
जून तिमाही में सालाना आधार पर पेटीएम ₹834.9 करोड़ के घाटे से ₹122.5 करोड़ के कंसालिडेटेड प्रॉफिट में आ गई। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 27.7% बढ़कर ₹1,917.5 करोड़ और अदर इनकम 75.6% बढ़कर ₹241.4 करोड़ पर पहुंच गया। इसके अलावा नॉन-एग्जीक्यूटिव इंडिपेंडेंट डायरेक्टर बिमल जुल्का ने इस्तीफा दे दिया है और बोर्ड ने उर्वशी सहाय को पूर्णकालिक निदेशक के तौर पर नियुक्त किया है।
United Breweries Q1 (Consolidated YoY)
जून तिमाही में सालाना आधार पर यूनाइटेड ब्रूअरीज का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 6% बढ़कर ₹183.9 करोड़ और रेवेन्यू 15.7% उछलकर ₹2,864.3 करोड़ पर पहुंच गया।
Indian Railway Finance Corporation (IRFC) Q1 (YoY)
जून तिमाही में सालाना आधार पर आईआरएफसी का प्रॉफिट 10.7% बढ़कर ₹1,745.7 करोड़ और रेवेन्यू 2.2% उछलकर ₹6,915.4 करोड़ पर पहुंच गया।
Dalmia Bharat Q1 (Consolidated YoY)
जून तिमाही में सालाना आधार पर डालमिया भारत का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 178.7% बढ़कर ₹393 करोड़ और रेवेन्यू 0.4% उछलकर ₹3,636 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी ₹113 करोड़ के एक्सेप्शनल लॉस से ₹16 करोड़ के एक्सेप्शनल प्रॉफिट में पहुंच गए।
Zensar Technologies Q1 (Consolidated YoY)
जून तिमाही में सालाना आधार पर जेनसार टेक्नोलॉजीज का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 15.3% बढ़कर ₹182 करोड़ और रेवेन्यू 7.5% उछलकर ₹1,385 करोड़ पर पहुंच गया।
Jana Small Finance Bank Q1 (YoY)
जून तिमाही में सालाना आधार पर जन स्मॉल फाइनेंस बैंक का प्रॉफिट 40.2% गिरकर ₹101.9 करोड़, नेट इंटेरेस्ट इनकम 2.4% गिरकर ₹595.1 करोड़ पर आ गया। तिमाही आधार पर कंपनी का ग्रास एनपीए 2.71% से बढ़कर 2.91% पर पहुंच गया लेकिन नेट एनपीए 0.94% पर स्थिर बना रहा।
Huhtamaki India Q1 (YoY)
जून तिमाही में सालाना आधार पर हुहतामाकी इंडिया का प्रॉफिट 35.3% गिरकर ₹24.9 करोड़ और रेवेन्यू 4.3% टूटकर ₹612.2 करोड़ पर आ गया। इस दौरान एक्सपेश्नल गेन ₹29.48 करोड़ से घटकर ₹0.28 करोड़ पर आ गया।
CreditAccess Grameen Q1 (Consolidated YoY)
जून तिमाही में सालाना आधार पर क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 84.9% गिरकर ₹60.2 करोड़ और रेवेन्यू 3.2% टूटकर ₹1,462.9 करोड़ पर आ गया। इस दौरान नेट इंटेरेस्ट इनकम 1.6% घटकर ₹937 करोड़ पर आ गया।
KEI Industries Q1 (Consolidated YoY)
जून तिमाही में सालाना आधार पर केईआई का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 30.3% बढ़कर ₹195.7 करोड़ और रेवेन्यू 25.4% उछलकर ₹2,590.3 करोड़ पर पहुंच गया।
JSW Infrastructure Q1 (Consolidated YoY)
जून तिमाही में सालाना आधार पर जेएसडब्ल्यू इंफ्रा का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 31.5% बढ़कर ₹384.7 करोड़ और रेवेन्यू 21.2% उछलकर ₹1,223.9 करोड़ पर पहुंच गया।
Cyient DLM Q1 (Consolidated YoY)
जून तिमाही में सालाना आधार पर सिएंट डीएलएम का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 29.6% गिरकर ₹7.5 करोड़ पर आ गया लेकिन इस दौरान रेवेन्यू 8% उछलकर ₹278.4 करोड़ पर पहुंच गया।
Dixon Technologies Q1 (Consolidated YoY)
जून तिमाही में सालाना आधार पर डिक्सन टेक्नोलॉजीज का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 68.3% बढ़कर ₹225 करोड़ और रेवेन्यू 95% उछलकर ₹12,835.7 करोड़ पर पहुंच गया।
Stocks to Watch: इन शेयरों पर भी रहेगी निगाहें
Lodha Developers
सीएनबीसी-टीवी18 के सूत्रों के मुताबिक लोढ़ा डेवलपर्स का एक निवेशक अपनी 1% हिस्सेदारी ब्लॉक डील के जरिए आज बेच सकता है। यह डील करीब $16.5 करोड़ की हो सकती है।
Oberoi Realty
सीएनबीसी-टीवी18 के सूत्रों के मुताबिक ओबेरॉय रियल्टी में 3% हिस्सेदारी की बिक्री के लिए ब्लॉक डील हो सकती है। यह डील करीब $23.0 करोड़ की हो सकती है।
Kirloskar Ferrous Industries
27 जनवरी को जम्बुनाथ लौह अयस्क खदान के लिए जो नीलामी हुई थी, उसमें किर्लोस्कर फेरस इंडस्ट्रीज की बोली सफल रही।
Hyundai Motor India
हुंडई मोटर इंडिया से तमिलनाडु के सीजीएसटी डिपार्टमेंट ने ₹258.67 करोड़ का कंपेसेशन सेस मांगा है और इस पर कंपनी को ₹258.67 करोड़ का जुर्माना भी देना है। यह मामला सितंबर 2017 से मार्च 2020 के बीच कुछ एसयूवी मॉडल पर कम जीएसटी कंपेसेशन सेस चुकाने को लेकर है। कंपनी इस आदेश के खिलाफ अपील करेगी।
Alpex Solar
अल्पेक्स सोलर को एक कंपनी से ₹230 करोड़ के सौर मॉड्यूल की सप्लाई का वर्क ऑर्डर मिला है।
Indegene
सीए डॉन इन्वेस्टमेंट्स के कंपनी छोड़ने के बाद नीरज भारद्वाज ने भी इंडीजीन के नॉन-एग्जीक्यूटिव, नॉन-इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है।
Veranda Learning Solutions
वेरांडा लर्निंग सॉल्यूशंस ने क्यूआईपी इश्यू के जरिए ₹225.2 के भाव से 1.58 करोड़ शेयर जारी करके ₹357.4 करोड़ जुटाए हैं। 22 जुलाई को बंद हुए इस इश्यू में ट्रस्ट म्यूचुअल फंड, ऑथम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर, नेक्टा ब्लूम, सेंट कैपिटल फंड और रेजोनेंस ऑपर्च्युनिटीज फंड जैसे निवेशकों ने हिस्सा लिया।
Denta Water and Infra Solutions
डेंटा वाटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस को ₹183 करोड़ के कुल सात प्रोजेक्ट मिले हैं। इसके साथ ही कंपनी का आउटस्टैंडिंग ऑर्डर बुक अब ₹745.5 करोड़ का हो गया है।
बल्क डील्स
360 ONE WAM
बीसी एशिया इन्वेस्टमेंट्स एक्स ने 360 ONE WAM के 75 लाख शेयर ₹1,161.42 के भाव से और 75 लाख शेयर ₹1,160.1 के भाव से बेचे हैं। इस प्रकार ₹1,741.14 करोड़ में 3.71% हिस्सेदारी की बिक्री हुई।
Polyplex Corporation
फर्स्ट वाटर फंड ने हरेश टीकमदास कासवानी से प्रति शेयर ₹1,125 रुपये के भाव पर पॉलीप्लेक्स कॉरपोरेशन में 0.6% अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदी है।
लिस्टिंग
आज मोनिका एल्कोबेव के शेयरों की बीएसई एसएमई पर एंट्री होगी।
एक्स-डेट
आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी, ग्रीव्स कॉटन, हेरिटेज फूड्स, एडवांस्ड एंजाइम टेक्नोलॉजीज, बांसवाड़ा सिंटेक्स, भाटिया कम्युनिकेशंस, डीबी कॉर्प, ईएल सीआईडी इन्वेस्टमेंट्स, केपीआर मिल, मेटल कोटिंग्स, नेस्को, नोवार्टिस इंडिया, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज, प्रिसिजन कैमशाफ्ट्स, रूट मोबाइल, सोनाटा सॉफ्टवेयर के शेयर आज एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। इसके अळावा आज महिंद्रा लॉजिस्टिक्स के राइट्स और टानला प्लेटफॉर्म्स के बायबैक की एक्स-डेट है।
F&O Ban
बंधन बैंक, इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX) और आरबीएल बैंक में आज एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।