Stocks to Watch: दो लिस्टिंग्स; Grasim, Paytm, Indigo और RBL Bank समेत इन शेयरों पर भी रहेगी नजर
Stocks to Watch: सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी के दिन गिफ्ट निफ्टी से घरेलू स्टॉक मार्केट में ग्रीन शुरुआत का संकेत मिल रहा है। आज इंट्रा-डे में दो स्टॉक्स की लिस्टिंग के साथ-साथ ग्रासिम इंडस्ट्रीज (Grasim Industries), पेटीएम (Paytm), इंडिगो (Indigo) और आरबीएल बैंक (RBL Bank) समेत इन शेयरों पर आज नजर रखें। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट जिनमें किसी खास वजह से तेज उठा-पटक के आसार हैं और बनाएं इंट्रा-डे के लिए सॉलिड स्ट्रैटेजी
एक कारोबारी दिन पहले नवंबर सीरीज की निफ्टी की पहली वीकली एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स (Sensex) 519.34 प्वाइंट्स यानी 0.62% की गिरावट के साथ 83,459.15 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 165.70 प्वाइंट्स यानी 0.64% की फिसलन के साथ 25,597.65 पर बंद हुआ था।
Stocks to Watch: वैश्विक मार्केट से ग्रीन रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में भी खरीदारी के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले की बात करें तो नवंबर सीरीज की निफ्टी की पहली वीकली एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स (Sensex) 519.34 प्वाइंट्स यानी 0.62% की गिरावट के साथ 83,459.15 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 165.70 प्वाइंट्स यानी 0.64% की फिसलन के साथ 25,597.65 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आ चुके हैं, कुछ के आज आएंगे और इनके साथ ही अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर ग्रासिम इंडस्ट्रीज का स्टैंडएलोन प्रॉफिट 11.6% बढ़कर ₹804.6 करोड़ और रेवेन्यू 26% उछलकर ₹9,610.3 करोड़ पर पहुंच गया।
One 97 Communications (Paytm) Q2 (Consolidated YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर पेटीएम का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 97.74% गिरकर ₹21 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 24.2% उछलकर ₹2,061 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी ₹1345 करोड़ के एक्सपेश्नल गेन से बढ़कर ₹190 करोड़ के एक्सपेश्नल लॉस में पहुंच गई। साथ ही पेटीएम ने पेमेंट्स और प्लेटफॉर्म इंटेलिजेंस के लिए रीयल-टाइम एआई को लेकर ग्रोक (Groq) के साथ साझेदारी की।
InterGlobe Aviation (Indigo) Q2 (Consolidated)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर इंडिगो का कंसालिडेटेड लॉस ₹986.7 करोड़ से बढ़कर ₹2,582.1 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन रेवेन्यू 9.3% उछलकर ₹18,555.3 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट यानी ईबीटीडीए 54.2% गिरकर ₹1,114.3 करोड़ और ऑपरेटिंग मार्जिन 14.3% से फिसलकर 6% पर आ गया। हालांकि फोरेक्स को निकालकर देखें तो ईबीआईटीडीएआर 42.5% बढ़कर ₹3,800.3 करोड़ और ईबीआईटीडीएआर मार्जिन 15.7% से 20.5% पर पहुंच गया।
Britannia Industries Q2 (Consolidated YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर ब्रिटानिया का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 23.1% उछलकर ₹654.5 करोड़ और रेवेन्यू 3.7% बढ़कर ₹4,840.6 करोड़ पर पहुंच गया। इसके अलावा बोर्ड ने रक्षित हरगवे (Rakshit Hargave) को पूर्णकालिक निदेशक और सीईओ नियुक्त किया है।
Indian Hotels Company Q2 (Consolidated YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर इंडियन होटल्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 48.6% गिरकर ₹284.9 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 11.8% बढ़कर ₹2,040.9 करोड़ पर पहुंच गया।
Delhivery Q2 (Consolidated YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर डेल्हीवरी कंसालिडेटेड लेवल पर ₹10.2 करोड़ के मुनाफे से ₹50.4 करोड़ के घाटे में आई गई लेकिन रेवेन्यू 16.9% बढ़कर ₹2,559.3 करोड़ पर पहुंच गया। इसके अलावा विवेक पबरी कंपनी के सीएफओ बने हैं।
Redington Q2 (Consolidated YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर रेडिंगटन का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 23.8% बढ़कर ₹350.2 करोड़ और रेवेन्यू 16.8% उछलकर ₹29,075.6 करोड़ पर पहुंच गया।
Godrej Agrovet Q2 (Consolidated YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर गुजरात एग्रोवेट का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 12% गिरकर ₹84.3 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 4.8% उछलकर ₹2,567.4 करोड़ पर पहुंच गया।
International Gemmological Institute India Q2 (Consolidated YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 18.4% बढ़कर ₹129.8 करोड़ और रेवेन्यू 21.4% उछलकर ₹303.7 करोड़ पर पहुंच गया।
Motherson Sumi Wiring India Q2 (Consolidated YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर मदरसन सुमी का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 8.7% बढ़कर ₹165.3 करोड़ और रेवेन्यू 18.8% उछलकर ₹2,761.9 करोड़ पर पहुंच गया।
Apollo Micro Systems Q2 (Consolidated YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर अपोलो माइक्रो सिस्टम्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 98.1% बढ़कर ₹31.1 करोड़ और रेवेन्यू 40.2% उछलकर ₹225.3 करोड़ पर पहुंच गया।
Metropolis Healthcare Q2 (Consolidated YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 13.2% बढ़कर ₹52.7 करोड़ और रेवेन्यू 22.7% उछलकर ₹429.2 करोड़ पर पहुंच गया।
Aditya Birla Fashion and Retail Q2 (Standalone YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल का स्टैंडएलोन लॉस ₹138.7 करोड़ से घटकर ₹90.9 करोड़ पर आ गया और रेवेन्यू 7.5% उछलकर ₹1,491.8 करोड़ पर पहुंच गया।
Gujarat Pipavav Port Q2 (Consolidated YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर गुजरात पिपवाव का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 112.9% बढ़कर ₹160.7 करोड़ और रेवेन्यू 31.8% उछलकर ₹299.4 करोड़ पर पहुंच गया।
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर गार्डन रीच का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 57.3% बढ़कर ₹153.8 करोड़ और रेवेन्यू 45.5% उछलकर ₹1,677.4 करोड़ पर पहुंच गया।
CSB Bank Q2 (YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर सीएसबी बैंक का प्रॉफिट 15.8% बढ़कर ₹160.3 करोड़ और नेट इंटेरेस्ट इनकम (NII) 15.3% उछलकर ₹423.6 करोड़ पर पहुंच गया। बैंक का प्रोविजन एंड कंटिजेंसीज 357.6% उछलकर ₹63.7 करोड़ पर पहुंच गया। तिमाही आधार पर बैंक का ग्रास एनपीए 1.84% से गिरकर 1.81% और नेट एनपीए 0.66% से 0.52% पर आ गया।
Kaynes Technology India Q2 (Consolidated YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर कीन्स टेक का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 101.7% बढ़कर ₹121.4 करोड़ और रेवेन्यू 58.4% उछलकर ₹906.2 करोड़ पर पहुंच गया।
Chalet Hotels Q2 (Consolidated YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर चलेत होटल्स कंसालिडेटेड लेवल पर ₹138.5 करोड़ के घाटे से ₹154.8 करोड़ के प्रॉफिट में पहुंच गई और रेवेन्यू 95% उछलकर ₹735.3 करोड़ पर पहुंच गया।
Berger Paints India Q2 (Consolidated YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर बर्जर पेंट्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 23.5% गिरकर ₹206.4 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 1.9% उछलकर ₹2,827.5 करोड़ पर पहुंच गया।
TeamLease Services Q2 (Consolidated YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर टीमलीज सर्विसेज का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 12% बढ़कर ₹27.5 करोड़ और रेवेन्यू 8.4% उछलकर ₹3,032 करोड़ पर पहुंच गया।
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर दीपक फर्टिलाइजर्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 1.5% बढ़कर ₹213.2 करोड़ और रेवेन्यू 9.4% उछलकर ₹3,005.8 करोड़ पर पहुंच गया।
Stocks to Watch: इन शेयरों पर भी रहेगी नजर
RBL Bank
सीएनबीसी-टीवी18 के सूत्रों के मुताबिक आरबीएल बैंक में महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी पूरी 3.45% हिस्सेदारी बेच सकती है। ब्लॉक साइज $7.8 करोड़ (₹682 करोड़) और फ्लोर प्राइस प्रति शेयर ₹317 होने की संभावना है।
Tata Consultancy Services (TCS)
टीसीएस ने एबीबी के साथ अपनी 18 साल पुरानी साझेदारी को और बढ़ाया है।
Marksans Pharma
मार्कसंस फार्मा की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी यूके की रेलॉनकेम को अपने प्रोडक्ट एक्समेस्टेन (Exemestane) 25 मिग्रा फिल्म-कोटेड टैबलेट के लिए यूके की दवा नियामक एमएचआरए से मार्केटिंग का ऑथराइजेशन मिला है। इस दवा का इस्तेमाल रजोनिवृत्ति के बाद की महिलाओं में हार्मोन-पॉजिटिव स्तन कैंसर के इलाज में होता है।
Adani Energy Solutions
अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने आरएसडब्ल्यूएम के कई प्लांट्स को 60 मेगावाट रिन्यूएबल एनर्जी की सप्लाई के लिए एक एग्रीमेंट किया है।
Zydus Lifesciences
जाइडस लाइफसाइंसेज को अमेरिकी दवा नियामक एफडीए से इसकी अहमदाबाद के सेज 2 में स्थित मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के लिए EIR (एस्टैब्लिशमेंट इंस्पेक्शन रिपोर्ट) मिला है। अमेरिकी दवा नियामक ने इस प्लांट की जांच 11-14 अगस्त के बीच की थी। इसमें जीरो ऑब्जर्वेशन नहीं मिला है।
Force Motors
अक्टूबर महीने में फोर्स मोटर्स की टोटल सेल्स 2,835 यूनिट्स रही जो सालाना आधार पर 32.1% अधिक रही।
Gujarat Narmada Valley Fertilizers and Chemicals Company
गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स कंपनी के बोर्ड ने चेयरमैन और डायरेक्टर पद पर आईएएस मनोज कुमार दास की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।
बल्क डील्स
Stallion India Fluorochemicals
प्रमोटर शहजाद शेरियार रुस्तमजी ने स्टैलियन इंडिया के 8.08 लाख शेयर (1.01% इक्विटी कैपिटल) प्रति शेयर ₹247.65 के भाव पर ₹20.01 करोड़ में बेच दिया। रुपये था। वहीं सविता जयेश शाह ने 4.04 लाख शेयर (0.5% हिस्सेदारी) और जयेशभाई नागिंदास शाह ने स्टैलियन इंडिया के 4.04 लाख शेयर (0.5% हिस्सेदारी) ₹247.65 प्रति शेयर के भाव पर खरीदे हैं।
AAA Technologies
प्रमोटर अंजय रतनलाल अग्रवाल ने एएए टेक्नोलॉजीज के 1 लाख शेयर ₹93.1 के भाव पर नॉटिलस (Nautilus) को ₹93.1 लाख में बेचा है।
लिस्टिंग
ओर्कला इंडिया के शेयरों की आज बीएसई और एनएसई पर एंट्री होगी तो सेफक्योर सर्विसेज की बीएसई एसएमई पर एंट्री होगी।
एक्स-डेट
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन, निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट, शेयर इंडिया सिक्योरिटीज, टीडी पावर सिस्टम्स और वैभव ग्लोबल के शेयर आज एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।