Stocks to Watch: ITC, NTPC, DLF, TCS और V2 Retail समेत इन शेयरों पर रखें नजर, फटाफट तगड़ी कमाई का मौका
Stocks to Watch: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज गिफ्ट निफ्टी से घरेलू स्टॉक मार्केट में सुस्त शुरुआत का संकेत मिल रहा है। आज इंट्रा-डे में आईटीसी (ITC), एनटीपीसी (NTPC), डीएलएफ (DLF), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और वी2 रिटेल (V2 Retail) समेत इन शेयरों पर आज नजर रखें। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट जिनमें किसी खास वजह से तेज उठा-पटक के आसार हैं और बनाएं इंट्रा-डे के लिए सॉलिड स्ट्रैटेजी
एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स की मंथली एक्सपायरी को सेंसेक्स (Sensex) 592.67 प्वाइंट्स यानी 0.70% की फिसलन के साथ 84,404.46 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 176.05 प्वाइंट्स यानी 0.68% की गिरावट के साथ 25,877.85 पर बंद हुआ था।
Stocks to Watch: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में सुस्त शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स की मंथली एक्सपायरी को सेंसेक्स (Sensex) 592.67 प्वाइंट्स यानी 0.70% की फिसलन के साथ 84,404.46 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 176.05 प्वाइंट्स यानी 0.68% की गिरावट के साथ 25,877.85 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आ चुके हैं, कुछ के आज आएंगे और कुछ के कल आएंगे और इनके साथ ही अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।
आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे
मारुति सुजुकी इंडिया, श्रीराम फाइनेंस, गेल इंडिया, वेदांता, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन, बैंक ऑफ बड़ौदा, एसीसी, एप्टुस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस इंडिया, बजाज इलेक्ट्रिकल्स, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल, डॉ लाल पैथलैब्स, पतंजलि फूड्स, फीनिक्स मिल्स, आरआर काबेल, सम्मन कैपिटल, शेफलर इंडिया और स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल आज कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।
1 नवंबर यानी कल शनिवार को इन कंपनियों के आएंगे नतीजे
अर्बन कंपनी, एफल 3आई, आजाद इंजीनियरिंग, जीएचसीएल, जेके सीमेंट, नेटवेब टेक्नोलॉजीज इंडिया, ओरिएंट सीमेंट, एसबीएफसी फाइनेंस और टाटा केमिकल्स कल 1 नवंबर को कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।
इन कंपनियों के कारोबारी नतीजे जारी
ITC Q2 (Standalone YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर आईटीसी का स्टैंडएलोन प्रॉफिट 2% बढ़कर ₹5,179.8 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन रेवेन्यू 3.4% गिरकर ₹18,021.3 करोड़ पर आ गया। इस दौरान आईटीसी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 2.1% बढ़कर ₹6,252 करोड़ और ऑपरेटिंग मार्जिन 32.8% से 34.7% पर पहुंच गया। साथ ही बोर्ड ने अमिताभ कांत की एक डायरेक्टर और पांच साल के लिए एक स्वतंत्र डायरेक्टर के तौर पर नियुक्ति की है। इसके अलावा बोर्ड ने फिर से हेमंत मलिक को दो साल के लिए पूर्णकालिक निदेशक बनाया है।
NTPC Q2 (Standalone YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर एनटीपीसी का स्टैंडएलोन प्रॉफिट 0.1% बढ़कर ₹4,653.3 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन रेवेन्यू 2.9% गिरकर ₹39,166.6 करोड़ पर आ गया।
DLF Q2 (Consolidated YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर डीएलएफ का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 14.6% गिरकर ₹1,180 करोड़ और रेवेन्यू 16.8% फिसलकर ₹1,643 करोड़ पर आ गया।
Dabur India Q2 (Consolidated YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर डाबर इंडिया का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 6.5%बढ़कर ₹444.8 करोड़ और रेवेन्यू 5.4% उछलकर ₹3,191.3 करोड़ पर पहुंच गया।
Swiggy Q2 (Consolidated YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर स्विगी का कंसालिडेटेड लॉस ₹626 करोड़ से बढ़कर ₹1,092 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन रेवेन्यू भी इस दौरान 54.4% उछलकर ₹5,561 करोड़ पर पहुंच गया। इसके अलावा बोर्ड का इरादा 7 नवंबर को क्यूआईपी या अन्य तरीकों से ₹10 हजार करोड़ तक का फंड जुटाने का है।
Bandhan Bank Q2 (YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर बैंक बैंक का मुनाफा 88% गिरकर ₹111.9 करोड़ और ब्याज से शुद्ध आय यानी एनआईआई 11.8% फिसलकर ₹2,588.6 करोड़ पर आ गया। प्रोविजंस और कंटिजेंसीज 90.1% बढ़कर ₹1,152.6 करोड़ पर पहुंच गया। तिमाही आधार पर बैंक का ग्रास एनपीए 4.96% से बढ़कर 5.02% और नेट एनपीए 1.36% से 1.37% पर पहुंच गया।
Indian Energy Exchange (IEX) Q2 (Consolidated YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर आईईएक्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 13.9% बढ़कर ₹123.3 करोड़ और रेवेन्यू 10.4% उछलकर ₹153.9 करोड़ पर पहुंच गया।
United Spirits Q2 (Consolidated YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर यूनाइटेड स्पिरिट्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 36.1% बढ़कर ₹464 करोड़ और रेवेन्यू 11.6% उछलकर ₹3,173 करोड़ पर पहुंच गया।
TD Power Systems Q2 (Consolidated YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर टीडी पावर सिस्टम्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 45.8% बढ़कर ₹60.2 करोड़ और रेवेन्यू 47.7% उछलकर ₹452.5 करोड़ पर पहुंच गया।
Ask Automotive Q2 (Consolidated YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर आस्क ऑटोमोटिव का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 18.6% बढ़कर ₹79.8 करोड़ और रेवेन्यू 8.2% उछलकर ₹1,053.7 करोड़ पर पहुंच गया।
Indegene Q2 (Consolidated YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर इंडीजीन का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 11.3% बढ़कर ₹102.1 करोड़ और रेवेन्यू 17.1% उछलकर ₹804.2 करोड़ पर पहुंच गया।
Gravita India Q2 (Consolidated YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर ग्रेविटा इंडिया का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 33.4% बढ़कर ₹96 करोड़ और रेवेन्यू 11.7% उछलकर ₹1,035.5 करोड़ पर पहुंच गया।
Navin Fluorine International Q2 (Consolidated YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 152.2% बढ़कर ₹148.4 करोड़ और रेवेन्यू 46.3% उछलकर ₹758.4 करोड़ पर पहुंच गया।
Manappuram Finance Q2 (Consolidated YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर मणप्पुरम फाइनेंस का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 62% गिरकर ₹217.3 करोड़ और नेट इंटेरेस्ट इनकम (NII) 18.5% फिसलकर ₹1,407.8 करोड़ पर आ गया।
Gillette India Q2 (YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर जिलेट इंडिया का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 8% बढ़कर ₹143.7 करोड़ और रेवेन्यू 3.7% उछलकर ₹810.8 करोड़ पर पहुंच गया।
Welspun Corp Q2 (Consolidated YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर वेलस्पन कॉर्प का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 53.2% बढ़कर ₹439.7 करोड़ और रेवेन्यू 32.5% उछलकर ₹4,373.6 करोड़ पर पहुंच गया।
IIFL Finance Q2 (Consolidated YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर आईआईएफएल फाइनेंस कंसालिडेटेड लेवल पर ₹157.7 करोड़ के घाटे से ₹376.3 करोड़ के मुनाफे में आ गई और इस दौरान नेट इंटेरेस्ट इनकम (NII) 6.2% बढ़कर ₹1,439 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान एक्सेप्शनल आइटम्स ₹586.5 करोड़ से जीरो पर आ गए।
Nippon Life India AMC Q2 (Consolidated YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर निप्पन लाइफ इंडिया का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 4.3% गिरकर ₹344.6 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 15.2% उछलकर ₹658.1 करोड़ पर पहुंच गया। बोर्ड ने हर शेयर पर ₹9 के अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी है।
LT Foods Q2 (Consolidated YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर एलटी फूड्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 10.4% बढ़कर ₹163.9 करोड़ और रेवेन्यू 31.2% उछलकर ₹2,765.7 करोड़ पर पहुंच गया।
Carborundum Universal Q2 (Consolidated YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर कार्बोरंडम यूनिवर्सल का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 35.7% गिरकर ₹74.5 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 6% उछलकर ₹1,298.1 करोड़ पर पहुंच गया।
Lodha Developers Q2 (Consolidated YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर लोढ़ा डेवलपर्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 86.5% बढ़कर ₹788.7 करोड़ और रेवेन्यू 44.7% उछलकर ₹3,798.5 करोड़ पर पहुंच गया।
Pidilite Industries Q2 (Consolidated YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर पिडिलाइट इंडस्ट्रीज का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 8.4% बढ़कर ₹579.2 करोड़ और रेवेन्यू 9.9% उछलकर ₹3,554.4 करोड़ पर पहुंच गया।
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 67.7% गिरकर ₹362.6 करोड़ और रेवेन्यू 34.9% फिसलकर ₹1,849.1 करोड़ पर आ गया।
Datamatics Global Services Q2 (Consolidated YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर डेटामेटिक्स ग्लोबल सर्विसेज का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 49.3% बढ़कर ₹63.2 करोड़ और रेवेन्यू 20.5% उछलकर ₹490.2 करोड़ पर पहुंच गया।
Stocks to Watch: इन शेयरों पर भी रहेगी निगाहें
Reliance Industries
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने रिलायंस इंटेलिजेंस के जरिए देश भर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) को अपनाने में तेजी लाने के लिए गूगल के साथ साझेदारी का ऐलान किया है। इस साझेदारी के तहत जियो यूजर्स को गूगल जेमिनी के लेटेस्ट वर्जन वाला गूगल एआई प्रो प्लान 18 महीने के लिए फ्री मिलेगा। 18 महीने के ऑफर की कीमत ₹35,100 है।
Tata Consultancy Services
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने टाटा मोटर्स के साथ पांच साल की साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत एआई-ड्रिवेन टीसीएस इंटेलिजेंट अर्बन एक्सेंज (IUX) से लैस टाटा मोटर्स का सस्टेनेबिलिटी प्लेटफॉर्म प्रकृति ईएसजी डेटा को डिजिटाइज करेगी और रियल टाइम मॉनिटरिंग हो सकेगी। साथ ही इससे ऑटोमेटेड ईएसजी कंप्लॉयंस रिपोर्टिंग और डेटा-ड्रिवेन सस्टेनेबिलिटी इनसाइट्स होगी। इस पहल का उद्देश्य अपने काम का पर्यावरण पर असर मापने की क्षमता को मजबूत करना है।
V2 Retail
वी2 रिटेल ने ₹2,245.75 के फ्लोर प्राइस पर अपना क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) इश्यू लॉन्च किया है। सीएनबीसी-टीवी18 के सूत्रों के मुताबिक यह इश्यू ₹300 करोड़ का हो सकता है, जिसे बढ़ाकर ₹400 करोड़ किया जा सकता है।
Bharat Electronics
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को 22 अक्टूबर से अब तक ₹732 करोड़ के अतिरिक्त ऑर्डर मिले हैं। ये ऑर्डर्स सॉफ्टवेयर-डिफाइंड रेडियो (एसडीआर), टैंक सब-सिस्टम, कम्युनिकेशन इक्विपमेंट, मिसाइल कंपोनेंट्स, फाइनेंशियल मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर, साइबर सिक्योरिटीज सॉल्यूशंस, अपग्रेड, स्पेयर और सर्विसेज से जुड़ी हैं।
MTAR Technologies
एमटीएआर टेक को मौजूदा ग्राहकों से ₹263.54 करोड़ का इंटरनेशनल ऑर्डर मिला है।
बल्क डील्स
Associated Alcohols & Breweries
दिग्गज निवेशक पोरिंजू वेलियाथ की पोर्टफोलियो मैनेजमेंट कंपनी इक्विटी इंटेलिजेंस इंडिया ने एसोसिएटेड एल्कोहल्स एंड ब्रुअरीज के 1 लाख शेयर (0.52% होल्डिंग) प्रति शेयर ₹1,160.6 के भाव पर ₹11.6 करोड़ में खरीदे हैं।
Chennai Petroleum Corporation
बोफा सिक्योरिटीज यूरोप एसए ने चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन में प्रति शेयर ₹868.59 के भाव पर 0.51% हिस्सेदारी (7.62 लाख शेयर) ₹66.2 करोड़ में खरीदी है।
Emergent Industrial Solutions
इस्क्वेयर ग्लोबल पीई फंड ने दावोस इंटरनेशनल फंड से ₹4.4 करोड़ रुपये में इमर्जेंट इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस के 72,000 शेयर (1.57% हिस्सेदारी) ₹610.6 प्रति शेयर के भाव पर खरीदा है।
ब्लॉक डील्स
Reliance Industries
बोफा सिक्योरिटीज यूरोप एसए ने कडेंसा मास्टर फंड से रिलायंस इंडस्ट्रीज के 2,95,600 शेयर (0.002% हिस्सेदारी) ₹1,475.5 की दर से ₹43.6 करोड़ में खरीदे हैं।
एक्स-डेट
आज कोफोर्ज, लौरस लैब्स, एनआरबी बियरिंग्स, पीडीएस, सुप्रीम पेट्रोकेम, जैश गेजिंग टेक्नोलॉजीज और जूलियन एग्रो इंफ्राटेक के शेयर आज एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। वहीं डालमिया भारत शुगर एंड इंडस्ट्रीज और मॉडर्न इंसुलेटर्स के स्पिन-ऑफ की भी आज एक्स-डेट है। साथ ही टाइम्स ग्रीन एनर्जी (इंडिया), टाइटन इंटेक और दर्शन ओर्ना के राइट्स की एक्स-डेट है तो फिनोटेक्स केमिकल के स्प्लिट और बोनस की भी आज एक्स-डेट है। साथ ही मंगलोर केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स के अमलगमेशन की एक्स-डेट है।
F&O Ban
आज सम्मान कैपिटल (Sammaan Capital) में एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।