Stocks to Watch: Lemon Tree और ICICI Bank समेत इन स्टॉक्स पर रखें नजर, वीकेंड होगा शानदार

Stocks to Watch: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज गिफ्ट निफ्टी से घरेलू स्टॉक मार्केट में खरीदारी के रुझान का संकेत मिल रहा है। आज एक स्टॉक की लिस्टिंग है। इसके अलावा इंट्रा-डे में लेमन ट्री होटल्स (Lemon Tree Hotels), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और एनटीपीसी (NTPC) समेत इन शेयरों पर आज नजर रखें। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट जिनमें किसी खास वजह से तेज उठा-पटक के आसार हैं और बनाएं इंट्रा-डे के लिए सॉलिड स्ट्रैटेजी

अपडेटेड Aug 29, 2025 पर 8:23 AM
Story continues below Advertisement
एक कारोबारी दिन पहले की बात करें तो निफ्टी की मंथली एक्सपायरी और स्टॉक्स के डेरिवेटिव्स की मंथली एक्सपायरी को सेंसेक्स (Sensex) 211.15 प्वाइंट्स यानी 0.85% की फिसलन के साथ 80,080.57 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 705.97 प्वाइंट्स यानी 0.87% की गिरावट के साथ 24,500.90 पर बंद हुआ था।

Stocks to Watch: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में ग्रीन शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले की बात करें तो निफ्टी की मंथली एक्सपायरी और स्टॉक्स के डेरिवेटिव्स की मंथली एक्सपायरी को सेंसेक्स (Sensex) 211.15 प्वाइंट्स यानी 0.85% की फिसलन के साथ 80,080.57 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 705.97 प्वाइंट्स यानी 0.87% की गिरावट के साथ 24,500.90 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो एक स्टॉक की लिस्टिंग के साथ-साथ अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

Stocks to Watch: इन शेयरों पर रहेगी नजर

ICICI Bank

आईसीआईसीआई बैंक के बोर्ड ने ग्रुप चीफ कंप्लॉयंस ऑफिसर (GCCO) सुबीर साहा की समय से पहले रिटायरमेंट के अनुरोध को मान लिया है जो 28 अगस्त से प्रभावी होगा। वहीं मौजूदा एसएमपी अनीश माधवन को 29 अगस्त से साहा के स्थान पर जीसीसीओ नियुक्त किया गया है।


NTPC

एनटीपीसी ने अपने कोयला माइनिंग बिजनस को अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एनटीपीसी माइनिंग को ट्रांसफर करने को मंजूरी दे दी है।

Lemon Tree Hotels

लेमन ट्री होटल्स ने देहरादून के मोहकमपुर में एक नई होटल प्रॉपर्टी लेमन ट्री होटल के लिए लाइसेंस एग्रीमेंट किया है। इस प्रॉपर्टी का काम इसकी सब्सिडरी कार्नेशन होटल्स देखेगी।

Hexaware Technologies

आईटी सर्विसेज और सॉल्यूशंस मुहैया कराने वाली हेग्जावेयर टेक्नोलॉजीज ने रएक एजेंटिक सॉफ्यवेयर क्रिएशन प्लेटफॉर्म रेप्लिट के साथ रणनीतिक साझेदारी का ऐलान किया है।

Himatsingka Seide

हिमात्सिंग्का सीडे के बोर्ड की 2 सितंबर को बैठक है जिसमें फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार होगा।

Afcons Infrastructure

शापूरजी पलोनजी ग्रुप की प्रमुख इन्फ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग और निर्माण कंपनी एफकॉन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर ने खुलासा किया कि बोर्ड ने मौजूदा चेयरमैन शापूरजी मिस्त्री को चेयरमैन एमर्टियस और कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन को एग्जीक्यूटिव चेयरमैन नियुक्त किया है, जबकि पलोन एस मिस्त्री को एफकॉन्स के बोर्ड में शामिल किया गया है।

Shukra Pharmaceuticals

शुक्रा फार्मा को भारत सरकार के एचएससीसी (इंडिया) से अफगानिस्तान को दवाओं और डायग्नोस्टिक किट की सप्लाई के लिए लेटर ऑफ अवार्ड (एलओए) मिला है। यह कॉन्ट्रैक्ट ₹24.06 करोड़ का है।

Muthoot Finance

मुथूट फाइनेंस ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी मुथूट मनी में राइट्स आधार पर 3,25,139 शेयरों के आवंटन के बदले ₹500 करोड़ का निवेश किया है।

Federal Bank

श्रीनिवासन पी को फेडरल बैंक का एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट और हेड (बिजनेस इनीशिएटिव्स-होलसेल बैंकिंग) और सीनियर मैनेजमेंट पर्सनल के तौर पर नियुक्त किया गया है।

CG Power and Industrial Solutions

सीजी पावर की सहायक कंपनी सीजी सेमी प्राइवेट ने गुजरात के साणंद में अपनी पहली आउटसोर्स्ड सेमीकंडक्टर असेंबली और टेस्ट (ओएसएटी) फैसिलिटी शुरू की है। साणंद में दो फैसिलिटीज (जी1 और जी2) के डेवलपमेंट के लिए सीजी सेमी पांच साल में ₹7,600 करोड़ से अधिक का निवेश कर रही है।

Welcure Drugs & Pharmaceuticals

वेलक्योर ड्रग्स एंड फार्मा के बोर्ड ने एक या एक से अधिक किस्तों में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट के जरिए ₹80 करोड़ तक का फंड जुटाने को मंजूरी दी है।

AGI Infra

एजीआई इंफ्रा ₹30 करोड़ के निवेश से वर्ल्डनेक्स्ट रियल्टी एलएलपी में 60% हिस्सेदारी हासिल करेगी।

Power & Instrumentation (Gujarat)

पावर एंड इंस्ट्रूमेंटेशन को सदाशिव प्रोजेक्ट्स इंडिया से 5.00 मेगावाट क्षमता वाली ग्राउंड-माउंटेड सोलर प्रोजेक्ट के लिए सामानों की सप्लाई, इंस्टॉलेशन और कमीशनिंग के लिए ₹9.5 करोड़ का वर्क ऑर्डर मिला है।

Jain Irrigation Systems

जैन इरिगेशन सिस्टम्स के बोर्ड को 2 सितंबर को बैठक है जिसमें फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा।

Mahindra Lifespace Developers

महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स के बोर्ड ने 1 सितंबर से कंपनी के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी के रूप में पारिजात डे की नियुक्ति को मंजूरी दी है।

Sammaan Capital

सम्मान कैपिटल ने वर्ष 2028 तक देय $30 करोड़ 8.95% सीनियर सिक्योर्ड सोशल बॉन्ड्स के अलॉटमेंट के जरिए $30 करोड़ जुटाए हैं। ये बॉन्ड इंडिया इंटरनेशनल एक्सचेंज (IFSC) के ग्लोबल सिक्योरिटीज मार्केट में लिस्ट हो सकते हैं।

PG Electroplast

पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट की सहायक कंपनी पीजी टेक्नोप्लास्ट के बोर्ड ने गिरीश चंदर को 29 अगस्त से सीईओ नियुक्त किया है।

Everest Industries

एवरेस्ट इंडस्ट्रीज ने एम्प्लस एम्पीयर में 17.6 लाख शेयरों (3.12% हिस्सेदारी) के लिए ₹1.76 करोड़ का निवेश किया है।

बल्क डील्स

InterGlobe Aviation (Indigo)

गंगवाल फैमिली ट्रस्ट ने इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के 50.40 शेयरों यानी 1.3% की दो किश्तो में बिक्री की है। इसमें से 25.2 लाख शेयरों की बिक्री ₹5,814.71 के भाव पर और 25.2 लाख शेयरों की बिक्री ₹5,825.72 के भाव पर हुई है। जून तिमाही के आखिरी में राकेश गंगवाल और चिंकरपू फैमिली ट्रस्ट की कंपनी में 7.81% हिस्सेदारी थी।

RBL Bank

सोसाइटी जेनरल ने ₹250.57 की दर से ₹78.9 करोड़ में आरबीएल बैंक के 31,49,445 शेयर खरीदे हैं।

लिस्टिंग

आज एआरसी इंसुलेशन एंड इंसुलेटर्स के शेयरों की एनएसई एसएमई पर एंट्री होगी।

आज होने वाली एजीएम

आज रिलायंस इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी, पेटीएम (वन97 कम्युनिकेशंस), एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, इंडस टावर्स, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, नारायण हृदयालय, एनएमडीसी, एनएमडीसी स्टील, गेल (इंडिया), यूनाइटेड स्पिरिट्स, इमामी, फेडरल बैंक, फिनो पेमेंट्स बैंक, एबीएम नॉलेजवेयर, एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट, एजीआई ग्रीनपैक, एलस्टोन टेक्सटाइल्स (इंडिया), एवैक्स अपैरल्स एंड ऑर्नामेंट्स, बन्नारी अम्मान शुगर्स, बिन्नी मिल्स की आज सालाना आम बैठक (एनुअल जनरल मीटिंग-AGM) है।

इनके अलावा सेंटरैक टेक्नोलॉजीज, कॉस्मो फेराइट्स, धनश्री इलेक्ट्रॉनिक्स, ग्लोबल लॉन्गलाइफ हॉस्पिटल एंड रिसर्च, एचएमए एग्रो इंडस्ट्रीज, इंडस्ट्रियल एंड प्रूडेंशियल इन्वेस्टमेंट कंपनी, इन्फ्लेम अप्लायंसेज, झंडेवाला फूड्स, जैश गेजिंग टेक्नोलॉजीज, जन स्मॉल फाइनेंस बैंक, जुबिलेंट इंग्रेविया, जुबिलेंट फार्मोवा, साई सिल्क्स (कलामंदिर), कल्याणी फोर्ज, केसी इंडस्ट्रीज, कुबेरन ग्लोबल एडु सॉल्यूशंस, खेतान केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स, कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, क्रेऑन फाइनेंशियल सर्विसेज, क्वांटम पेपर्स, लॉयड्स एंटरप्राइजेज, महावीर इन्फोवे, मारल ओवरसीज, एमपीएस, एनसीसी, एनडीएल वेंचर्स, ओमैक्स ऑटोज, ओरिएंट पेपर एंड इंडस्ट्रीज, प्रॉक्टर एंड गैंबल हेल्थ, पॉलीस्पिन एक्सपोर्ट्स, क्वेस कॉर्प, राजापालयम मिल्स, राम रत्न वायर, सौराष्ट्र सीमेंट, शेट्रॉन, श्री दिग्विजय सीमेंट कंपनी, श्रीकॉन इंडस्ट्रीज, स्पेंटेक्स इंडस्ट्रीज, स्टारलिट पावर सिस्टम्स, स्टेलेंट सिक्योरिटीज (इंडिया), स्टाइरेनिक्स परफॉर्मेंस मैटेरियल्स, इंडोसोलर और वेलस्पन एंटरप्राइजेज की भी आज एजीएम है।

एक्स-डेट

इंजीनियर्स इंडिया, आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज, प्रीमियर एनर्जीज, एनबीसीसी (इंडिया), एशियन होटल्स (ईस्ट), अल्फ्रेड हर्बर्ट इंडिया, ब्लैक बॉक्स, बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल, कैंटेबल रिटेल इंडिया, गणेश हाउसिंग कॉर्पोरेशन, हरियाणा लेदर केमिकल्स, हर्ष इंजीनियर्स इंटरनेशनल, मोरपेन लैबोरेटरीज, नितिन स्पिनर्स, पीएमसी फिनकॉर्प, प्रोटीन ई-गवर्नेंस टेक्नोलॉजीज, रॉयल ऑर्किड होटल्स, साल्जर इलेक्ट्रॉनिक्स, शेट्रॉन, शिल्प ग्रैवर्स, एसकेपी सिक्योरिटीज, सुयोग टेलीमैटिक्स, यूनिफोस एंटरप्राइजेज, विजया डायग्नोस्टिक सेंटर, व्हर्लपूल ऑफ इंडिया और युकेन इंडिया के शेयर आज एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे।

वहीं दूसरी तरफ आज कोवांस सॉफ्टसोल, डीप डायमंड इंडिया और इको होटल्स एंड रिसॉर्ट्स के राइट्स को आज एक्स-डेट है तो स्टीलकास्ट के स्प्लिट की भी। इसके अलावा जेआर फूड्स के रिजॉल्यूशन प्लान-सस्पेंशन की भी आज एक्स-डेट है।

स्टॉक मार्केट में आज की लाइव हलचल के लिए यहां जुड़ें

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।