Stocks to Watch: DeepSeek के साए में इन शेयरों से बनेगा तगड़ा पैसा, फटाफट जोड़ें वॉचलिस्ट से
Stocks to Watch: चीन के डीपसीक के एआई मॉडल ने पूरे एआई वर्ल्ड को झटका दे दिया है। घरेलू मार्केट में भी बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) रिकॉर्ड हाई से 13 फीसदी से अधिक नीचे आ चुका है। पिछले साल 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 तक पहुंचा था
सोमवार को सेंसेक्स 824.29 प्वाइंट्स यानी 1.08% की फिसलन के साथ 75366.17 और निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 1.14% यानी 263.05 प्वाइंट्स की गिरावट के साथ 22829.15 पर बंद हुआ था।
Stocks to Watch: अमेरिकी और यूरोपीय मार्केट बिकवाली के भारी संकेतों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में ग्रीन शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले तो चीन के डीपसीक के एआई मॉडल ने दुनिया भर के स्टॉक मार्केट को हिला दिया था। इसके चलते सोमवार को सेंसेक्स 824.29 प्वाइंट्स यानी 1.08% की फिसलन के साथ 75366.17 और निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 1.14% यानी 263.05 प्वाइंट्स की गिरावट के साथ 22829.15 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आज आएंगे तो कुछ के नतीजे आ चुके हैं जिसके चलते इनमें हलचल दिख सकती है। इसके अलावा कुछ में कॉरपोरेट एक्शन के चलते तेज हलचल दिख सकती है। यहां इनके बारे में बताया जा रहा है।
आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे
बजाज ऑटो, सिप्ला, हुंडई मोटर इंडिया, इंडियन ऑयल, भेल, बॉश, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर, सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस, कोलगेट पामोलिव, सीएसबी बैंक, एक्साइड इंडस्ट्रीज, जीएमआर एयरपोर्ट्स, हिंदुस्तान जिंक, होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी, ले ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज, महानगर गैस, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज, नोवार्टिस इंडिया, पीरामल फार्मा, राइट्स, रूट मोबाइल, आरआर काबेल, एसबीआई कार्ड्स और भुगतान सेवाएँ, एसआईएस, स्टार हेल्थ एंड अलाइड इंश्योरेंस कंपनी, बाजार स्टाइल रिटेल, सुजलॉन एनर्जी, टीटीके प्रेस्टीज, टीवीएस मोटर कंपनी और यूटीआई एएमसी आज दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।।
इन कंपनियों के आ चुके हैं नतीजे
Tata Steel Q3 (Consolidated YoY)
दिसंबर 2024 तिमाही में सालाना आधार पर टाटा स्टील का मुनाफा 43.4% गिरकर ₹295.5 करोड़, रेवेन्यू 3% फिसलकर ₹53,648.3 करोड़, ईबीआईटीडीए 5.7% गिरकर ₹5,903.5 करोड़ और मार्जिन 0.30 फीसदी फिसलकर 11% पर आ गया। इस दौरान एक्सेप्शनल लॉस ₹334.13 करोड़ से गिरकर ₹126.2 करोड़ पर आ गया।
Coal India Q3 (Consolidated YoY)
दिसंबर 2024 तिमाही में सालाना आधार पर कोल इंडिया का मुनाफा 17.5% गिरकर ₹8,491.2 करोड़, रेवेन्यू 1% फिसलकर ₹35,779.8 करोड़, ईबीआईटीडीए 5% गिरकर ₹12,317.2 करोड़ और मार्जिन 1.50 फीसदी फिसलकर 34.4% पर आ गया।
Kaynes Technology India Q3 (Consolidated YoY)
दिसंबर 2024 तिमाही में सालाना आधार पर कीन्स टेक इंडिया का मुनाफा 47% उछलकर ₹66.5 करोड़, रेवेन्यू 29.8% बढ़कर ₹661.2 करोड़, ईबीआईटीडीए 34.6% उछलकर ₹94 करोड़ और मार्जिन 0.50 फीसदी बढ़कर 14.2% पर पहुंच गया।
Bajaj Housing Finance Q3 (YoY)
दिसंबर 2024 तिमाही में सालाना आधार पर बजाज हाउसिंग फाइनेंस का मुनाफा 25% उछलकर ₹548 करोड़ और नेट इंटेरेस्ट इनकम 25 फीसदी बढ़कर ₹806 करोड़ पर पहुंच गया।
Emami Q3 (Consolidated YoY)
दिसंबर 2024 तिमाही में सालाना आधार पर एमामी का मुनाफा 7% उछलकर ₹279 करोड़, रेवेन्यू 5.3% बढ़कर ₹1,049.5 करोड़, ईबीआईटीडीए 7.6% उछलकर ₹338.7 करोड़ और मार्जिन 0.70 फीसदी बढ़कर 32.3% पर पहुंच गया।
Piramal Enterprises Q3 (Consolidated YoY)
दिसंबर 2024 तिमाही में पिरामल एंटरप्राइजेज ₹39 करोड़ के मुनाफे में आ गए जबकि दिसंबर 2023 तिमाही में इसे ₹2378 करोड़ का घाटा था। इस दौरान नेट इंटेरेस्ट इनकम 13% बढ़कर ₹940 करोड़ पर पहुंच गया।
Federal Bank Q3 (Standalone YoY)
दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर फेडरल बैंक का प्रॉफिट 5.1% गिरकर ₹955.4 करोड़ पर आ गया लेकिन इस दौरान नेट इंटेरेस्ट इनकम 14.5% उछलकर ₹2,431.3 करोड़ पर पहुंच गया। प्रोविजन्स एंड कंटिजेंसीज ₹91.22 करोड़ से उछलकर ₹292.33 करोड़ पर पहुंच गया। हालांकि तिमाही आधार पर ग्रॉस एनपीए 2.09% से गिरकर 1.95% और नेट एनपीए 0.57% से कम होकर 0.49% पर आ गया।
Railtel Corporation of India Q3 (YoY)
दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर रेलटेल का मुनाफा 4.7% बढ़कर ₹65.05 करोड़ और रेवेन्यू 14.85% उछलकर ₹767.6 करोड़ पर पहुंच गया।
Union Bank Of India Q3 (Standalone YoY)
दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का प्रॉफिट 28.2% उछलकर ₹4,603.6 करोड़ और नेट इंटेरेस्ट इनकम 0.8% उछलकर ₹9,240.3 करोड़ पर पहुंच गया तो प्रोविजन्स एंड कंटिजेंसीज ₹1,747.8 करोड़ से गिरकर ₹1,599.1 करोड़ पर आ गया। तिमाही आधार पर ग्रॉस एनपीए भी 4.36% से गिरकर 3.85% और नेट एनपीए 0.98% से कम होकर 0.82% पर आ गया।
Prataap Snacks Q3 (YoY)
प्रताप स्नैक्स दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर ₹10.8 करोड़ के मुनाफे से ₹37.9 करोड़ के घाटे में आ गई। हालांकि इस दौरान रेवेन्यू 8.9% बढ़कर ₹444.6 करोड़ पर पहुंच गया।
Aditya Birla Sun Life AMC Q3 (Consolidated YoY)
आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी का दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर मुनाफा 7.2% बढ़कर ₹224.5 करोड़ और रेवेन्यू 30.4% उछलकर ₹445.1 करोड़ पर पहुंच गया।
Stocks To Watch: इन शेयरों पर रहेगी निगाहें
Tata Power
टाटा पावर की सहायक कंपनी टीपी सोलर ने मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना (एमएसकेवीवाई) 2.0 प्रोजेक्ट के तहत 300 MWp ALMM मॉड्यूल की सप्लाई के लिए महाराष्ट्र स्टेट पावर जेनेरेशन कंपनी के साथ 455 करोड़ रुपये के कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किए हैं।
Wipro
फ्राइजलैंडकैंपिना ने अपने कोर आईटी सर्विसेज के मैनेजमेंट के लिए विप्रो को चुना है। यह सौदा साढ़े पांच साल के लिए हुआ है।
Sammaan Capital
सम्मान कैपिटल ने स्मॉलकैप वर्ल्ड फंड, सोसाइटी जेनरल, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरीशस, शाइन स्टार बिल्ड कैप और मॉर्गन स्टेनली एशिया सिंगापुर जैसे क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) को 150 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 8.66 करोड़ इक्विटी शेयर जारी कर 1,300 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
Azad Engineering
आजाद इंजीनियरिंग को भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) से सुपरक्रिटिकल टर्बाइनों के लिए घूमने वाले एयरफॉइल की सप्लाई का एक ऑर्डर मिला है।
Arvind SmartSpaces
रियल एस्टेट डेवलपमेंट कंपनी अरविंद स्मार्टस्पेस ने अहमदाबाद में 440 एकड़ में फैले एक बड़े इंडस्ट्रियल पार्क के लिए एक एग्रीमेंट किया है। इससे 1,350 करोड़ रुपये का रेवेन्यू जेनेरेट हो सकता है।
Bank of Baroda
बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपनी ओमान शाखा के कारोबार को बैंक ढोफर में ट्रांसफर करने के लिए बैंक ढोफर के साथ बिजनेस ट्रांसफर एग्रीमेंट किया है।
IIFL Finance
भरत अग्रवाल ने 27 जनवरी से आईआईएफएल फाइनेंस में अनसिक्योर्ड लेंडिंग के बिजनेस हेड के पद से इस्तीफा दे दिया है।
बल्क डील्स
Greaves Cotton
पोरिन्जू वेलियाथ की इक्विटी इंटेलिजेंस इंडिया ने 234.63 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर ग्रीव्स कॉटन में 0.5% हिस्सेदारी हासिल कर ली है।
एक्स-डेट
आज मजदा के स्टॉक स्प्लिट और इंडीग्रिड इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट के इनकम डिस्ट्रीब्यूशन की एक्स-डेट है। इसके अलावा विप्रो, जेनसर टेक्नोलॉजीज, टिप्स म्यूजिक, वेंड्ट (इंडिया), मंगलम इंडस्ट्रियल फाइनेंस के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे।
F&O Ban
इंडियामार्ट इंटरमेश, मणप्पुरम फाइनेंस, महानगर गैस, पंजाब नेशनल बैंक में आज एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।