Stocks to Watch: सेंसेक्स की एक्सपायरी और बिहार चुनाव का आने वाला रिजल्ट, इंट्रा-डे में इन शेयरों पर रखें नजर

Stocks to Watch: सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी और कल आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे के चलते आज मार्केट में तेज हलचल की गुंजाइश है। इंट्रा-डे में बात करें तो टाटा स्टील (Tata Steel), प्रेस्टिज एस्टेट्स (Prestige Estates), कोचीन शिपयार्ड (Cochin Shipyard) और एसबीआई (SBI) समेत इन शेयरों पर आज नजर रखें। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट जिनमें किसी खास वजह से तेज उठा-पटक के आसार हैं और बनाएं इंट्रा-डे के लिए सॉलिड स्ट्रैटेजी

अपडेटेड Nov 13, 2025 पर 9:07 AM
Story continues below Advertisement
एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स (Sensex) 595.19 प्वाइंट्स यानी 0.71% के उछाल के साथ 84,466.51 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 180.85 प्वाइंट्स यानी 0.70% की बढ़त के साथ 25,875.80 पर बंदहुआ था।

Stocks to Watch: अधिकतर एशियाई मार्केट से कमजोर रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में भी हल्की मुनाफावसूली के संकेत मिल रहे हैं। आज सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी है और कल बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने हैं तो इन दोनों की वजह से आज मार्केट में तेज हलचल दिख सकती है। एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स (Sensex) 595.19 प्वाइंट्स यानी 0.71% के उछाल के साथ 84,466.51 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 180.85 प्वाइंट्स यानी 0.70% की बढ़त के साथ 25,875.80 पर बंदहुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आ चुके हैं, कुछ के आज आएंगे, और एक लिस्टिंग के साथ अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे

हीरो मोटोकॉर्प, आयशर मोटर्स, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया, एल्केम लैबोरेटरीज, इप्का लैबोरेटरीज, एनएसडीएल, वोल्टास, अपोलो टायर्स, भारत डायनेमिक्स, दिलीप बिल्डकॉन, जीएमआर एयरपोर्ट्स, जुबिलेंट फूडवर्क्स, संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल, मुथूट फाइनेंस, एनबीसीसी (इंडिया), न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी, ओर्कला इंडिया, पेज इंडस्ट्रीज, पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट, टीटागढ़ रेल सिस्टम्स और टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस आज कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।


इन कंपनियों के कारोबारी नतीजे जारी

Tata Steel Q2 (Consolidated YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर टाटा स्टील का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 319.5% बढ़कर ₹3,183 करोड़ और रेवेन्यू 8.9% बढ़कर ₹58,689.3 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का टैक्स पर खर्च 26% गिरकर ₹1,039.4 करोड़ पर आ गया।

Lloyds Metals and Energy Q2 (Consolidated YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 90% बढ़कर ₹572.4 करोड़ और रेवेन्यू 154.3% बढ़कर ₹3,651.4 करोड़ पर पहुंच गया।

Prestige Estates Projects Q2 (Consolidated YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर प्रेस्टिज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 123.9% बढ़कर ₹430.3 करोड़ और रेवेन्यू 5.5% बढ़कर ₹2,431.7 करोड़ पर पहुंच गया।

Cochin Shipyard Q2 (Consolidated YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर कोचीन शिपयार्ड का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 43% गिरकर ₹107.5 करोड़ और रेवेन्यू 2.2% फिसलकर ₹1,118.6 करोड़ पर आ गया।

IRCTC Q2 (Consolidated YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर आईआरसीटीसी का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 11.1% बढ़कर ₹342 करोड़ और रेवेन्यू 7.7% बढ़कर ₹1,146 करोड़ पर पहुंच गया।

Sansera Engineering Q2 (Consolidated YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर संसेरा इंजीनियरिंग का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 38.3% बढ़कर ₹71.4 करोड़ और रेवेन्यू 8.1% बढ़कर ₹825.2 करोड़ पर पहुंच गया।

Entero Healthcare Solutions Q2 (Consolidated YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर एंटेरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 33.8% बढ़कर ₹31.6 करोड़ और रेवेन्यू 20.8% बढ़कर ₹1,570.9 करोड़ पर पहुंच गया।

Endurance Technologies Q2 (Consolidated YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर एंड्योरेंस टेक का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 12% बढ़कर ₹227.3 करोड़ और रेवेन्यू 23% बढ़कर ₹3,582.8 करोड़ पर पहुंच गया।

Ircon International Q2 (Consolidated YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर एंड्योरेंस टेक का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 33.7% गिरकर ₹136.5 करोड़ और रेवेन्यू 19.2% फिसलकर ₹1,976.8 करोड़ पर आ गया।

Deepak Nitrite Q2 (Consolidated YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर दीपक नाइट्राइट का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 38.9% गिरकर ₹118.7 करोड़ और रेवेन्यू 6.4% फिसलकर ₹1,901.9 करोड़ पर आ गया।

Cohance Lifesciences Q2 (Consolidated YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर कोहेंस लाइफसाइंसेज का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 52% गिरकर ₹66.4 करोड़ और रेवेन्यू 8% फिसलकर ₹555.6 करोड़ पर आ गया।

SpiceJet Q2 (Consolidated YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर स्पाइसजेट का कंसालिडेटेड लॉस ₹457.8 करोड़ से बढ़कर ₹ 621.3 करोड़ पर पहुंच गया और रेवेन्यू 13.4% गिरकर ₹792.4 करोड़ पर आ गया।

Pfizer Q2 (YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर फाइजर का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 19.4% बढ़कर ₹189 करोड़ और रेवेन्यू 9.1% बढ़कर ₹642.3 करोड़ पर पहुंच गया।

Nazara Technologies Q2 (Consolidated YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर नजारा टेक ₹18.1 करोड़ के कंसालिडेटेड प्रॉफिट से ₹33.9 करोड़ के घाटे में आ गई। हालांकि इस दौरान रेवेन्यू 65% बढ़कर ₹526.5 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का एक्सेप्शनल लॉस जीरो से ₹914.7 करोड़ पर पहुंच गया।

Stocks to Watch: इन स्टॉक्स पर भी रहेगी नजरें

State Bank of India (SBI)

एसबीआई ने केयरएज ग्लोबल आईएफएससी के 29.7 लाख इक्विटी शेयर (9.9% हिस्सेदारी) खरीदने के लिए केयर रेटिंग्स के साथ एक नॉन-बाइंडिंग एग्रीमेंट किया है।

Cosmo First

कॉस्मो फर्स्ट ने दक्षिण कोरियाई फिल्म और केमिकल कंपनी फिल्ममैक्स कॉर्पोरेशन के साथ एक रणनीतिक 50:50 ज्वाइंट वेंचर एग्रीमेंट किया है। इसके जरिए दक्षिण कोरियाई बाजार में कॉस्मो फर्स्ट के कई बिजनेस वर्टिकल को पेश किया जाएगा और साथ ही कॉस्मो फर्स्ट की कई इंटरनेशनल ब्रांचेज के जरिए फिल्ममैक्स के प्रोडक्ट्स का वैश्विक स्तर पर विस्तार किया जाएगा।

बल्क डील्स

Namo eWaste Management, Sahasra Electronic Solutions

वैरेनियम कैपिटल एडवाइजर्स ने नमो ई-वेस्ट के 2.76 लाख शेयर (1.2% हिस्सेदारी) ₹224.6 प्रति शेयर के भाव पर ₹6.2 करोड़ में और सहस्रा इलेक्ट्रॉनिक के 1.68 लाख शेयर (0.67% हिस्सेदारी के बराबर) ₹359.17 प्रति शेयर के भाव पर ₹6.03 करोड़ में खरीद लिया।

ब्लॉक डील्स

Fortis Healthcare, Lloyds Metals and Energy

मॉर्गन स्टेनली एशिया (सिंगापुर) ने यूबीएस एजी से फोर्टिस हेल्थकेयर के 5.09 लाख शेयर ₹975.4 प्रति शेयर की दर से ₹49.67 करोड़ में और लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी के 3.52 लाख शेयर ₹1,305.2 प्रति शेयर की दर से ₹46.05 करोड़ में खरीदा है।

WeWork India Management

मॉर्गन स्टेनली एशिया (सिंगापुर) ने यूबीएस एजी से वीवर्क इंडिया मैनेजमेंट के 4.62 लाख शेयर ₹615.65 प्रति शेयर की दर से ₹28.47 करोड़ में खरीदे।

Max Healthcare Institute

सोसायटी जनरल ने बीएनपी पारिबास फाइनेंशियल मार्केट्स से मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट के 92,289 शेयर ₹1,095.4 प्रति शेयर की दर से ₹10.1 करोड़ में खरीदा है।

State Bank of India

सोसाइटी जनरल ने बोफा सिक्योरिटीज यूरोप एसए से ₹953.3 प्रति शेयर की दर से ₹10.89 करोड़ रुपये में भारतीय स्टेट बैंक के 1.14 लाख शेयर खरीदे।

Schaeffler India

बीएनपी पारिबास फाइनेंशियल मार्केट्स ने कॉप्थॉल मॉरीशस इन्वेस्टमेंट से ₹4,105.65 प्रति शेयर की दर से ₹10.1 करोड़ में शेफलर इंडिया के 24,722 शेयर खरीदे।

Groww

बीएनपी पारिबास फाइनेंशियल मार्केट्स ने यूबीएस एजी से बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स (ग्रो) के 14.91 लाख शेयर ₹122 प्रति शेयर की दर से ₹18.19 करोड़ में खरीदा है।

लिस्टिंग

आज फिनबड फाइनेंशियल सर्विसेज की एनएसई एसएमई पर एंट्री होगी।

एक्स-डेट

आज एडीएफ फूड्स, अमारा राजा एनर्जी एंड मोबिलिटी, ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग कंपनी, पतंजलि फूड्स, सास्केन टेक्नोलॉजीज, कृति न्यूट्रिएंट्स के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। वहीं नॉलेज रियल्टी ट्रस्ट के इनकम डिस्ट्रीब्यूशन की भी आज एक्स-डेट है।

F&O Ban

आज सेल में एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।

स्टॉक मार्केट में आज की लाइव हलचल के लिए यहां जुड़ें

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।