Dealing Rooms में इस फार्मा स्टॉक में हुई जोरदार खरीदारी, शेयर में FII selling हुई खतम

इस स्टॉक में डीलर्स को 4-5 प्रतिशत की पोजीशनल अपसाइड नजर आती है

अपडेटेड Sep 02, 2021 पर 6:35 PM
Story continues below Advertisement

सीएनबीसी-आवाज़ पर हर दिन 2 बजे से बाजार बंद होने तक खास शो कमाई का अड्डा में एक खास सेगमेंट Dealing Rooms Check पेश किया जाता है। जिसमें यतिन मोता आपको बताते हैं कि शेयर डीलर्स आज कौन से शेयर खरीद और बेच रहे हैं और आज के टॉप ट्रेडिंग आइडियाज क्या हैं।

इसके साथ ही मिडकैप सेगमेंट में डीलिंग रूम किस स्टॉक पर दांव लगा रहे हैं या किस स्टॉक में आने वाले दिनों में कितने रुपये तक और तेजी नजर आ सकती है। आज निवेशक किस स्टॉक में अपनी पोजीशन बना सकते हैं। इसकी पूरी जानकारी निवेशकों को इस खास सेगमेंट में उपलब्ध कराई जाती है।

जानते हैं आज का Dealing Rooms Check-

निफ्टी 17000 के पार, जानिये कल के लिए Dealing Rooms ने किन लार्ज और मिडकैप्स में लगाया दांव

TECH MAH

यतिन ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि इस स्टॉक में डीलर्स ने BTST strategy अपनाने यानी कि आज खरीदें और कल बेचने की रणनीति बनाने की सलाह दी है। डीलर्स को इस स्टॉक में target के रूप में 1480-1500 रुपये के स्तर  देखने को मिल सकते हैं। इसमें 6% का Open interest दिखाई दिया है और fresh longs बनते नजर आये हैं।


AUROBINDO PHARMA

इस फार्मा स्टॉक में आज खरीदारी होती हुई नजर आई है। इस काउंटर में FII selling खतम हो गई है ऐसा कहा जा रहा है। Dealers को उम्मीद है कि इस स्टॉक में 4-5% positional upside देखने को मिल सकती है। इसमें सितंबर सीरीज में Fresh longs बने हैं।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 02, 2021 3:47 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।