Stock Split: फार्मा कंपनी सुदर्शन फार्मा इंडस्ट्रीज अपना स्टॉक स्प्लिट करने जा रही है। कंपनी ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले एक इक्विटी शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 इक्विटी शेयरों में तोड़ने का फैसला किया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट पहले 18 नवंबर 2024 थी, जिसे रिवाइज कर 23 नवंबर 2024 कर दिया गया है। कंपनी के शेयर की कीमत 8 नवंबर को बीएसई पर 405 रुपये पर बंद हुई।
मार्केट कैप 970 करोड़ रुपये से ज्यादा है। पिछले 6 महीनों में शेयर ने 470 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। 2 सप्ताह में कीमत लगभग 12 प्रतिशत चढ़ी है। सुदर्शन फार्मा इंडस्ट्रीज में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 57.39 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
लिस्टिंग से अब तक 484% चढ़ा Sudarshan Pharma शेयर
शेयर ने बीएसई पर 3 अक्टूबर 2024 को अपना पीक 452.70 रुपये देखा था। कंपनी का 50.10 करोड़ रुपये का IPO मार्च 2023 में आया था। शेयरों की लिस्टिंग BSE SME पर 22 मार्च 2023 को हुई थी। बीएसई पर लिस्टिंग डे पर शेयर का क्लोजिंग प्राइस 69.35 रुपये था। तब से लेकर अब तक शेयर 484 प्रतिशत मजबूत हुआ है।
सुदर्शन फार्मा इंडस्ट्रीज की वित्तीय स्थिति
सुदर्शन फार्मा इंडस्ट्रीज की शुरुआत साल 2008 में हुई थी। अप्रैल-सितंबर 2024 छमाही में कंपनी की स्टैंडअलोन बेसिस पर कुल इनकम 226.80 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले 233.74 करोड़ रुपये थी। इस बीच स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा लगभग 6 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो सितंबर 2023 छमाही में लगभग 5 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2023-24 में स्टैंडअलोन बेसिस पर कुल इनकम 468.31 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 113.55 करोड़ रुपये रहा।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।