Multibagger Stocks : बाजार के आगे के आउटलुक और पसंदीदा शेयरों और सेक्टरों पर बात करते हुए केडियानॉमिक्स (Kedianomics) के फाउंडर सुशील केडिया ने कहा कि इस समय मलाई स्टॉक्स में है, इंडेक्स में सिर्फ छाछ है। ऐसे में स्टॉक्स पर फोकस करने की जरूरत है। इस समय बाजार में कई लॉन्ग सौदे है। कई नए शॉर्ट्स भी नजर आ रहे हैं। कुछ हफ्तों से हमने शॉर्ट्स पर बात नहीं की है। लेकिन पहला शॉर्ट कॉल आज लार्सन एंड ट्युबरो में आ गया है। दिसंबर-जनवरी तक ये शेयर 2800 रुपए तक भी गिर सकता है। इसके अलावा बजाज फाइनेंस में भी बिकवाली करके चलने की सलाह होगी। इसके अलावा मरुति में भी बिकवाली के संकेत आ गए हैं। फाइनेंशियल शेयरों में मुत्थुट फाइनेंस, श्रीराम फाइनेंस चोलामंडलम और मन्नापुरम में भी दिया बुझने से पहले की फड़फड़ाहट देखने को मिल रही है। एनबीएफसी शेयरों में सिर्फ जियो फाइनेंस में बिकवाली की सलाह नहीं होगी। मेटल्स में हिंडाल्को में भी शॉर्ट सिगनल आ गया है।
सुशील केडिया की राय है कि सरकारी बैंकों की अंधी तेजी अब थमने लगी है। इनमें मुनाफावसूली के संकेत मिलने लगे हैं। एसबीआई यहां से 650-700 रुपए तक गिर सकता है। लेकिन प्राइवेट बैंकों में कोटक महिंद्रा बैंक में अभी भी 2400 रुपए तक जाने की संभावना बनी हुई है। एक्सिस बैंक में अभी भी 5-7 फीसदी तेजी की गुंजाइश है। बैंक निफ्टी को कोटक एक्सिस और इंडसइंड बैंक से सहारा मिल सकता है। बैंक निफ्टी के बाकी स्टॉक्स में अब डाउन ट्रेंड बनना शुरू हो गया है।
सुशील केडिया का मानना है कि आईटी के शेयर आगे बड़ा पॉजिटिव सरप्राइज दे सकते हैं। अपने पसंदीदा शेयरों पर बात करते हुए उन्होंने आगे कहा कि आलोक इंडस्ट्रीज, एचएफसीएल, एसडब्ल्यू सोलार और सुजलान एनर्जी के शेयर मल्टीबैगर बनने के लिए तैयार हैं। साल-डेढ़ साल में ये शेयर 2 से 5 गुना तेजी दिखा सकते हैं। इसके अलावा मीडियम टर्म के नजरिए से देखें तो डालमिया सीमेंट, श्री सीमेंट और अल्ट्राटेक सीमेंट में 20 फीसदी तक की तेजी देखने को मिल सकती है।
न्यू एज शेयरों में पेटीएम, नायका और Delhivery के शेयर 6-8 महीने में न्यू लो बना सकते हैं। ऑटो में टाटा मोटर्स को पकड़ कर बैठने की सलाह होगी। शॉर्ट साइड में सुशील केडिया का हाई कन्विक्शन स्टॉक है एयू बैंक। इस शेयर के अब हर उछाल पर बेचने की सलाह है। ये शेयर 400 रुपए के स्तर तक गिर सकता है। लॉन्ग साइड पर सुशील केडिया का हाई कन्विक्शन स्टॉक है BHEL। उनका मानना है कि ये शेयर ऊपर की तरफ 400 रुपए तक जा सकता है। किसी गिरावट में 240 रुपए के आसपास मिलने पर इस शेयर में खरीदारी की सलाह होगी। इसके अलावा मझगांव डॉक और कोचीन शिपयार्ड डबल ट्रिपल हो जाने वाले स्टॉक्स हैं। इनमें बॉय एंड होल्ड करने की सलाह होगी।
कैपिट मार्केट शेयरों में बीएसई 4200 रुपए और सीडीएसएल 2200 रुपए तक जा सकता है। आईजी पेट्रो केमिकल भी यहां से 50 फीसदी भाग सकता है। काफी पिटाई के बाद अब सारे अल्कोहल स्टॉक तेजी के लिए तैयार हैं। सुशील केडिया का कहना है कि जिस दिन बंधन बैंक 175 रुपए के ऊपर निकल गया, इसमें 500 रुपए का कॉल ट्रिगर हो जाएगा। लेकिन जब तक ये शेयर 175 रुपए के ऊपर नहीं जाता, इसमें 119 रुपए तक गिरने की संभावना बनी रहेगी। ऐसे में 119 रुपए के आसपास आने पर इसमें आधा माल खरीदने की सलाह होगी। 170-175 रुपए के ऊपर जाने पर बाकी का आधा माल खरीदने की सलाह होगी। हो सकता है कि इस पूरी प्रक्रिया में 2 से 2.5 महीने लग जाएं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।