Credit Cards

Suzlon Shares: मार्केट खुलने से पहले ही बड़ा सौदा, ₹1309 करोड़ की ब्लॉक डील, किसने बेचे शेयर?

Suzlon Energy Block deal: स्टॉक मार्केट में सामान्य कारोबार शुरू होने से पहले ही सुजलॉन के शेयरों की करोड़ों की ब्लॉक डील हो गई। ब्लॉक डील के तहत ₹1309 करोड़ के शेयरों का लेन-देन हुआ। जानिए कि यह कंपनी की कितनी हिस्सेदारी के बराबर है और इसके तहत किसने शेयरों की बिक्री की है और किसने खरीदारी?

अपडेटेड Jun 09, 2025 पर 3:52 PM
Story continues below Advertisement
Suzlon Energy Block deal: मार्केट खुलने से पहले सुजलॉन एनर्जी के 19.81 करोड़ शेयरों की ब्लॉक डील हुई।

Suzlon Energy Block deal: मार्केट खुलने से पहले सुजलॉन एनर्जी के 19.81 करोड़ शेयरों की ब्लॉक डील हुई। प्री-मार्केट ब्लॉक विंडो में हुए इस लेन-देन के बाद जब मार्केट खुले तो सुजलॉन एनर्जी के शेयर ग्रीन जोन में बने हुए हैं। जितने शेयरों का ब्लॉक डील के तहत लेन-देन हुआ है, वह कंपनी की 1.43% इक्विटी के बराबर है और इनका लेन-देन ₹1309 करोड़ में हुआ। आज बीएसई पर यह 0.60% की बढ़त के साथ ₹67.14 के भाव पर बंद हुआ है। वहीं इंट्रा-डे में यह 2.32% उछलकर ₹68.29 पर पहुंच गया था।

Suzlon Energy के शेयरों की किसने की खरीदारी-बिकवाली?

सुजलॉन एनर्जी के 1.43% हिस्सेदारी के बराबर 19.81 करोड़ शेयरों का ₹1309 करोड़ में लेन-देन हुआ। हालांकि इस डील के तहत किसने शेयरों को खरीदा और बेचा, इसका खुलास तो अभी नहीं हुआ है लेकिन सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक इसकी प्रमोटर्स तांती फैमिली एंड ट्रस्ट (Tanti Family & Trust) की योजना ब्लॉक डील के जरिए करीब 20 करोड़ शेयर बेचने की थी। इसका फ्लोर प्राइस ₹64.75 फिक्स किया गया था। मार्च 2025 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक सुजलॉन में प्रमोटर्स की 13.25% हिस्सेदारी है। बाकी हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स की है। भारतीय म्यूचुअल फंड्स के पास इसमें 4.17% हिस्सेदारी है और खुदरा निवेशकों यानी ₹2 लाख तक के निवेशक वाले 56 लाख से अधिक रिटेल इंवेस्टर्स की 25.12% हिस्सेदारी है तो ₹2 लाख से अधिक निवेश वाले 4096 रेजिडेंट इंडिविजुअल्स की 13.59% हिस्सेदारी है।


एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

सुजलॉन एनर्जी के शेयर पिछले साल 12 सितंबर 2024 को ₹86.04 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और इस हाई लेवल से सात महीने में यह 46.54% फिसलकर 7 अप्रैल 2025 को ₹46.00 के भाव पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है।

भारतीय शेयरों से फिर रूठे FPI, जून के पहले सप्ताह में निकाले ₹8749 करोड़

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।