Get App

Suzlon Shares: मार्केट खुलने से पहले ही बड़ा सौदा, ₹1309 करोड़ की ब्लॉक डील, किसने बेचे शेयर?

Suzlon Energy Block deal: स्टॉक मार्केट में सामान्य कारोबार शुरू होने से पहले ही सुजलॉन के शेयरों की करोड़ों की ब्लॉक डील हो गई। ब्लॉक डील के तहत ₹1309 करोड़ के शेयरों का लेन-देन हुआ। जानिए कि यह कंपनी की कितनी हिस्सेदारी के बराबर है और इसके तहत किसने शेयरों की बिक्री की है और किसने खरीदारी?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 09, 2025 पर 3:52 PM
Suzlon Shares: मार्केट खुलने से पहले ही बड़ा सौदा, ₹1309 करोड़ की ब्लॉक डील, किसने बेचे शेयर?
Suzlon Energy Block deal: मार्केट खुलने से पहले सुजलॉन एनर्जी के 19.81 करोड़ शेयरों की ब्लॉक डील हुई।

Suzlon Energy Block deal: मार्केट खुलने से पहले सुजलॉन एनर्जी के 19.81 करोड़ शेयरों की ब्लॉक डील हुई। प्री-मार्केट ब्लॉक विंडो में हुए इस लेन-देन के बाद जब मार्केट खुले तो सुजलॉन एनर्जी के शेयर ग्रीन जोन में बने हुए हैं। जितने शेयरों का ब्लॉक डील के तहत लेन-देन हुआ है, वह कंपनी की 1.43% इक्विटी के बराबर है और इनका लेन-देन ₹1309 करोड़ में हुआ। आज बीएसई पर यह 0.60% की बढ़त के साथ ₹67.14 के भाव पर बंद हुआ है। वहीं इंट्रा-डे में यह 2.32% उछलकर ₹68.29 पर पहुंच गया था।

Suzlon Energy के शेयरों की किसने की खरीदारी-बिकवाली?

सुजलॉन एनर्जी के 1.43% हिस्सेदारी के बराबर 19.81 करोड़ शेयरों का ₹1309 करोड़ में लेन-देन हुआ। हालांकि इस डील के तहत किसने शेयरों को खरीदा और बेचा, इसका खुलास तो अभी नहीं हुआ है लेकिन सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक इसकी प्रमोटर्स तांती फैमिली एंड ट्रस्ट (Tanti Family & Trust) की योजना ब्लॉक डील के जरिए करीब 20 करोड़ शेयर बेचने की थी। इसका फ्लोर प्राइस ₹64.75 फिक्स किया गया था। मार्च 2025 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक सुजलॉन में प्रमोटर्स की 13.25% हिस्सेदारी है। बाकी हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स की है। भारतीय म्यूचुअल फंड्स के पास इसमें 4.17% हिस्सेदारी है और खुदरा निवेशकों यानी ₹2 लाख तक के निवेशक वाले 56 लाख से अधिक रिटेल इंवेस्टर्स की 25.12% हिस्सेदारी है तो ₹2 लाख से अधिक निवेश वाले 4096 रेजिडेंट इंडिविजुअल्स की 13.59% हिस्सेदारी है।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें