Suzlon Energy Block deal: मार्केट खुलने से पहले सुजलॉन एनर्जी के 19.81 करोड़ शेयरों की ब्लॉक डील हुई। प्री-मार्केट ब्लॉक विंडो में हुए इस लेन-देन के बाद जब मार्केट खुले तो सुजलॉन एनर्जी के शेयर ग्रीन जोन में बने हुए हैं। जितने शेयरों का ब्लॉक डील के तहत लेन-देन हुआ है, वह कंपनी की 1.43% इक्विटी के बराबर है और इनका लेन-देन ₹1309 करोड़ में हुआ। आज बीएसई पर यह 0.60% की बढ़त के साथ ₹67.14 के भाव पर बंद हुआ है। वहीं इंट्रा-डे में यह 2.32% उछलकर ₹68.29 पर पहुंच गया था।