Credit Cards

Suzlon Energy Shares: सुजलॉन एनर्जी का शेयर 2.5% लुढ़का, कंपनी आज जारी करेगी मार्च तिमाही के नतीजे

Suzlon Energy Shares: सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में गुरुवार 29 को तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिला। शेयर ने कारोबार की शुरुआत हरे निशान में की, लेकिन फिर जल्द ही यह करीब 3 फीसदी तक गिरकर लाल निशान में चला गया। सुबह 10.40 बजे के करीब, सुजलॉन एनर्जी के शेयर 2.28 फीसदी की गिरावट के साथ 64.81 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे

अपडेटेड May 29, 2025 पर 11:02 AM
Story continues below Advertisement
Suzlon Energy Shares: पिछले 4 दिनों में सुजलॉन एनर्जी के शेयरों का भाव 8 फीसदी बढ़ा था

Suzlon Energy Shares: सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में गुरुवार 29 को तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिला। शेयर ने कारोबार की शुरुआत हरे निशान में की, लेकिन फिर जल्द ही यह करीब 3 फीसदी तक गिरकर लाल निशान में चला गया। सुबह 10.40 बजे के करीब, सुजलॉन एनर्जी के शेयर 2.28 फीसदी की गिरावट के साथ 64.81 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में यह गिरावट ऐसे समय में आई है, जब कंपनी आज 29 मई को अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी करने वाली है। इससे पहले पिछले 4 दिनों से इस शेयर में तेजी देखी जा रही थी। इन 4 दिनों में सुजलॉन एनर्जी के शेयरों का भाव 8 फीसदी बढ़ा था।

सुजलॉन एनर्जी के पिछले नतीजों की बात करें तो, दिसंबर तमाही में इसका रेवेन्यू सालाना आधार पर 91 फीसदी बढ़कर 2,968 करोड़ रुपये पर रहा था। वहीं इसके ऑपेरिटंग प्रॉफिट (EBITDA) में भी लगभग दोगुने की उछाल देखी गई थी। कंपनी का EBITDA मार्जिन भी 0.90 फीसदी बेहतर हुआ था।

दिसंबर तिमाही के अंत में सुजलॉन एनर्जी के शेयरों का वॉल्यूम 447 मेगावॉट रहा था, जो इससे पहले सितंबर तिमाही में 256 मेगावॉट और एक साल पहले इसी तिमाही में 170 मेगावॉट रहा था। वित्त वर्ष की 2025 के पहले 9 महीनों में सुजलॉन एनर्जी की डिलीवरीज 977 मेगावॉट रही थी।


ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने कंपनी के तिमाही नतीजों के बाद एक रिपोर्ट में कहा था कि सरकारी टेंडर में आरटीसी और हाइब्रिड के बढ़ते मिश्रण से सुजलॉन एनर्जी को काफी लाभ हो सकता है। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने भी 1 4 मई को जारी एक रिपोर्ट में सुजलॉन एनर्जी के शेयरों पर अपनी 'Buy' की रेटिंग बरकरार रखी और इसके 75 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया था।

सुजलॉन एनर्जी ने पिछले महीने बताया था कि उसने NTPC ग्रीन एनर्जी के साथ अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाया है। कंपनी को NTPC ग्रीन एनर्जी से 378 मेगावाट का ऑर्डर मिला है। इसके साथ ही उसे NTPC ग्रीन एनर्जी से मिला कुल ऑर्डर का साइज 1,544 मेगावाट हो चुका है। यह सुजलॉन को किसी भी एक कंपनी से मिला अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर है।

पिछले साल सितंबर में, सुजलॉन एनर्जी को एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी से 1,166 मेगावाट का सबसे बड़ा विंड एनर्जी ऑर्डर भी मिला था।

CNBC-TV18 के मुताबिक, सुजलॉन एनर्जी के शेयर को कवर करने वाले आठ एनालिस्ट्स में से छह ने उसे "Buy" रेटिंग दी है, जबकि दो ने इसे "होल्ड" रेटिंग दी है। किसी भी एनालिस्ट्स ने इस शेयर को "Sell" की रेटिंग नहीं दी है।

यह भी पढ़ें- Metal Stocks to BUY: टाटा स्टील समेत इन 4 शेयरों पर जेफरीज ने लगाया दांव, हिंडाल्को की घटाई रेटिंग

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।