Swan Energy share: नेचुरल गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी स्वान एनर्जी के शेयरों में आज 11 दिसंबर को 11 फीसदी तक की मजबूत तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 9.16 फीसदी की बढ़त के साथ 780.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। वहीं, इंट्राडे में स्टॉक ने 797.10 रुपये के अपने नए 52-वीक हाई को छू लिया। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 48 फीसदी की जबरदस्त तेजी आ चुकी है। आज की बढ़त के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 24,474 करोड़ रुपये हो गया है।
Swan Energy में तेजी की क्या है वजह
महीने की शुरुआत में स्वान एनर्जी ने अपने शिपयार्ड (‘रिलायंस नेवल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड या RNEL’) में कामकाज फिर से शुरू करने की घोषणा की। कंपनी ने इसे इस साल की शुरुआत में अधिग्रहित किया था।
स्वान के शिपयार्ड ने जहाजों की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है, जिसमें इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG) का फास्ट पेट्रोल वेसल राज रतन पहला रिपेयर प्रोजेक्ट है। 4 सितंबर 2024 को शुरू हुआ यह मरम्मत कार्य तय समय से पहले यानी 30 नवंबर 2024 को पूरा हो गया। इस प्रोजेक्ट को साधव ऑफशोर इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से पूरा किया गया।
स्वान एनर्जी ने एक बयान में कहा, "ICG पोत के कंप्रिहेंसिव मरम्मत के हिस्से के रूप में स्वान एनर्जी के शिपयार्ड ने बर्थिंग और ड्राई डॉकिंग सहित एंड टू एंड सर्विसेज प्रदान कीं, साथ ही पोत के ओवरहाल के लिए जरूरी यार्ड सर्विसेज भी प्रोवाइड कीं। स्वान शिपयार्ड भी फैसिलिटी में अपने जहाज निर्माण कार्यों को शुरू करने के लिए कमर कस रहा है।"
स्वान एनर्जी की स्थापना 1909 में हुई थी और जिसका मुख्यालय मुंबई, भारत में है। यह एक डायवर्सिफाइड बिजनेस ग्रुप है, जिसकी शुरुआत एक टेक्सटाइल कंपनी के रूप में हुई थी और फिर इसने LNG स्टोरेज प्रोजेक्ट्स के साथ-साथ रियल एस्टेट में भी कदम रखा। कंपनी ने हाल ही में रिलायंस नेवल और वेरिटास इंडिया के अधिग्रहण के माध्यम से डिफेंस और शिपयार्ड बिजनेस में कदम रखा है।
स्वान एनर्जी गुजरात के अमरेली जिले के जाफराबाद में एक लिक्विफाइड नेचुरल गैस (LNG) पोर्ट टर्मिनल भी संचालित करती है, जिसकी क्षमता 10 एमएमटीपीए है। इसके अलावा, कंपनी पेट्रोकेमिकल प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग और ट्रेडिंग, पावर जनरेशन और वेयरहाउसिंग सर्विसेज प्रदान करने में बिजनेस में शामिल है। पहले स्वान मिल्स लिमिटेड के नाम से जानी जाने वाली इस कंपनी की एक सदी से भी ज़्यादा पुरानी विरासत है।
Swan Energy के शेयरों का प्रदर्शन
Swan Energy के शेयरों में हाल ही में मजबूत रैली देखी गई है। पिछले एक महीने में इसने 48 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है। हालांकि, पिछले 6 महीने में यह शेयर 29 फीसदी चढ़ा है। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 53 फीसदी की तेजी आई है। इसके अलावा, पिछले एक साल में इसने 67 परसेंट और पिछले 5 साल में 667 परसेंट का मुनाफा कराया है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।