Swan Energy share: स्वान एनर्जी के शेयरों में आज 4 दिसंबर को 13 फीसदी से अधिक की दमदार रैली देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 12.32 फीसदी की बढ़त के साथ 709.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। वहीं, इंट्राडे में स्टॉक ने 728.95 रुपये के अपने नए 52-वीक हाई को छू लिया। दरअसल, स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार कंपनी ने अपने शिपयार्ड में कामकाज फिर से शुरू कर दिया है, जिसे पहले रिलायंस नेवल एंड इंजीनियरिंग के नाम से जाना जाता था। कंपनी ने इसे इस साल की शुरुआत में अधिग्रहित किया था।
स्वान के शिपयार्ड ने जहाजों की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है, जिसमें इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG) का फास्ट पेट्रोल वेसल राज रतन पहला रिपेयर प्रोजेक्ट है। 4 सितंबर 2024 को शुरू हुआ यह मरम्मत कार्य तय समय से पहले यानी 30 नवंबर 2024 को पूरा हो गया। इस प्रोजेक्ट को साधव ऑफशोर इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से पूरा किया गया।
स्वान एनर्जी एक डायवर्सिफाइड बिजनेस ग्रुप है, जिसकी शुरुआत एक टेक्सटाइल कंपनी के रूप में हुई थी और फिर इसने LNG स्टोरेज प्रोजेक्ट्स के साथ-साथ रियल एस्टेट में भी कदम रखा। कंपनी ने हाल ही में रिलायंस नेवल और वेरिटास इंडिया के अधिग्रहण के माध्यम से डिफेंस और शिपयार्ड बिजनेस में कदम रखा है।
Swan Energy के डायरेक्टर का बयान
स्वान शिपयार्ड के डायरेक्टर विवेक मर्चेंट ने कहा कि कंपनी शिप रिपेयर और शिप बिल्डिंग क्षमताओं को बढ़ाने की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा, "हमारा लक्ष्य अपने शिपयार्ड को वैश्विक स्तर पर डिफेंस और कमर्शियल शिप के निर्माण और हैवी इंजीनियरिंग सेक्टर के लिए एक लीडिंग मैरीटाइम हब के रूप में स्थापित करना है।" FY23 में स्वान एनर्जी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 1438.14 करोड़ रुपये था।
Swan Energy के शेयरों का प्रदर्शन
स्वान एनर्जी के शेयरों ने पिछले एक महीने में 46 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। पिछले 6 महीने में इसके निवेशकों को 25 फीसदी का रिटर्न मिला है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 39 फीसदी चढ़े हैं। पिछले एक साल में इसने 69 परसेंट का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 5 सालों में इसके निवेशकों को 601 फीसदी का बंपर रिटर्न मिला है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।