चीनी स्टॉक की बढ़ेगी मिठास, सीमेंट स्टॉक देगा मजबूत मुनाफा, डीलर्स ने कराई बंपर खरीदारी

Balrampur Chini पर डीलिंग रूम्स में डीलर्स ने खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स ने चीनी शेयर में BTST करने की सलाह दी है। डीलर्स ने इसका टारगेट प्राइस 385-390 रुपये तय किया है। घरेलू फंड्स ने आज शेयर में खरीदारी की है। अप्रैल सीरीज में शेयर में नई खरीदारी होती हुई दिखाई दी है। डीलर्स को लगता है इसमें तेजी आयेगी

अपडेटेड Mar 29, 2023 पर 8:57 PM
Story continues below Advertisement
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    मार्च एक्सपायरी के दिन बाजार में रिकवरी का मूड नजर आया। निफ्टी 17000 के पार निकलता हुआ दिखा। बैंक निफ्टी में रफ्तार ज्यादा नजर आई। मिडकैप भी जोश में दिखाई दिया। मौजूदा सीरीज में निफ्टी 3% से ज्यादा फिसल गया है। वहीं कल की गिरावट के बाद आज ऑटो शेयरों में तगड़ी रफ्तार देखने को मिली। निफ्टी इंडेक्स करीब एक परसेंट चढ़ गया। वहीं जेपी मॉर्गन की बुलिश रिपोर्ट से बजाज ऑटो 2% चढ़ा। जबकि TVS मोटर्स, हीरो मोटो और M&M में भी अच्छी रौनक नजर आई। ऐसे में आज डीलिंग रूम्स में बलरामपुर चीनी और इंडिया सीमेंट के स्टॉक्स में सबसे ज्यादा एक्शन नजर आया। इन दोनों स्टॉक्स में डीलर्स ने जमकर खरीदारी करवाई।

    Balrampur Chini

    यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि इस चीनी स्टॉक में डीलर्स ने खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी। डीलर्स की बलरामपुर चीनी के शेयर में BTST की सलाह यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की रणनीति अपनाने की राय दी है। डीलर्स ने इसका लक्ष्य 385-390 रुपये तय किया है। आज शेयर में घरेलू फंड्स ने खरीदारी की है। इसमें अप्रैल सीरीज में नई खरीदारी होती हुई दिखाई दी है।


    इंडेक्स में हीरो-जीरो ट्रेड लेने से होगी जोरदार कमाई, स्टॉक में ये सस्ता ऑप्शन करायेगा मोटा मुनाफा

    India Cement

    दूसरे स्टॉक के रूप में आज डीलर्स ने सीमेंट स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी है। एनालिस्ट के मुताबिक इस सीमेंट स्टॉक में 20-40 का उछाल संभव है। इसमें HNIs ने आज खरीदारी की है। डीलर्स के मुताबिक सीमेंट कंपनियों के शेयर में 6-7% का पोजीशनल उछाल संभव है। लिहाजा डीलर्स ने खरीदारी की राय अपने क्लाइंट्स को दी है।

    सीएनबीसी-आवाज़ पर हर दिन खास शो कमाई का अड्डा में एक खास सेगमेंट Dealing Rooms Check पेश किया जाता है। जिसमें यतिन मोता सूत्रों के द्वारा ब्रोकरेज हाउसेज के डीलिंग रूम्स से ये जानकारी हासिल करते हैं कि आज बाजार बंद होने के पहले किन 2 स्टॉक्स में ब्रोकरेजेस अपने क्लाइंट्स को सबसे ज्यादा ट्रेड लेने की सलाह दे रहे हैं। उन्हीं सूत्रों के आधार पर आपको ये जानकारी साझा की जाती है।

    डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

     

     

    Yatin Mota

    Yatin Mota

    First Published: Mar 29, 2023 3:54 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।