Credit Cards

इन 11 कंपनियों के 285.7 करोड़ शेयरों का लॉक-इन पीरियड हुआ खत्म, तेज हो सकती है बिकवाली, निवेशकों की बढ़ी चिंता

स्विगी, ओला इलेक्ट्रिक और एक्मे सोलर जैसी कंपनियों के शेयरों में सोमवार को 9% तक की तगड़ी गिरावट आई। इन कंपनियों में IPO से पहले निवेश करने वाले शेयरधारकों के लिए लॉक-इन अवधि इस हफ्ते समाप्त हो रही है। इसी के चलते इनके शेयरों में यह गिरावट आई है। इस हफ्ते कम से 11 कंपनियों के शेयरधारकों के लिए लॉक-इन अवधि समाप्त हो रही है

अपडेटेड Feb 10, 2025 पर 1:49 PM
Story continues below Advertisement

स्विगी, ओला इलेक्ट्रिक और एक्मे सोलर जैसी कंपनियों के शेयरों में सोमवार को 9% तक की तगड़ी गिरावट आई। इन कंपनियों में IPO से पहले निवेश करने वाले शेयरधारकों के लिए लॉक-इन अवधि इस हफ्ते समाप्त हो रही है। इसी के चलते इनके शेयरों में यह गिरावट आई है। इस हफ्ते कम से 11 कंपनियों के शेयरधारकों के लिए लॉक-इन अवधि समाप्त हो रही है। इसके चलते इन कंपनियों के करीब 285.7 करोड़ शेयर अब बाजार में कारोबार के लिए उपलब्ध हो जाएंगे।

लॉक-इन अवधि समाप्त होने के कारण निवेशकों को यह चिंता सताने लगी है कि इन शेयरों की भारी आमद से बाजार में इनकी कीमतों पर दबाव पड़ सकता है। इसी के चलते इन शेयरों में आज 5 से 9% तक की गिरावट देखने को मिली। एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले दिनों में अगर इन कंपनियों के बड़े शेयरधारक अपने हिस्से को बेचते हैं, तो यह कंपनियों के शेयरों पर और दबाव बना सकता है।

हालांकि ब्रोकरेज फर्म नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटेटिव रिसर्च के मुताबिक, ह जरूरी नहीं कि इन शेयरों को तुरंत शेयर बाजार में बेचा जाएगा, लेकिन यह जरूर है कि अब वे ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध हो जाएंगे।


किन कंपनियों के कितने शेयर होंगे फ्री?

1. स्विगी (Swiggy) 6.5 करोड़ शेयर (कंपनी के कुल इक्विटी का 3%)

स्विगी के 6.5 करोड़ शेयरों की लॉक-इन अवधि 10 फरवरी को समाप्त हो गई है। यह कंपनी की करीब 3% इक्विटी के बराबर है।

2. ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (Ola Electric Mobility) 

ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के 196.2 करोड़ शेयरों की लॉक-इन अवधि 10 फरवरी को समाप्त हो रही है, जिसके बाद ये कारोबार के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। यह कंपनी की कुल इक्विटी का 44% है।

3. एक्मे सोलर होल्डिंग्स (Acme Solar Holdings)

इस कंपनी के करीब 2.3 करोड़ शेयर का लॉक-इन अवधि सोमवार 10 फरवरी से समाप्त हो हया है। यह कंपनी की कुल इक्विटी का करीब 4 फीसदी है।

4. निवा बुपा हेल्थ इंश्योरेंस (Niva Bupa Health Insurance)

निवा बुपा हेल्थ इंश्योरेंस के 6.7 करोड़ शेयरों की लॉक-इन अवधि 10 फरवरी को समाप्त हो गई है। यह कंपनी की करीब 4% इक्विटी के बराबर है।

5. यूनिकॉमर्स ईसॉल्यूशंस (Unicommerce Esolutions)

यूनिकॉमर्स ईसॉल्यूशंस के 4.5 करोड़ शेयरों की लॉक-इन अवधि 10 फरवरी को समाप्त हो रही है, जिसके बाद ये कारोबार के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। यह कंपनी की कुल इक्विटी का 44% है।

6. सीजल इंडिया (Ceigall India)

इस कंपनी के करीब 10.8 करोड़ शेयर का लॉक-इन अवधि सोमवार 10 फरवरी से समाप्त हो हया है। यह कंपनी की कुल इक्विटी का करीब 62 फीसदी है।

7. ब्रेनबीज (Brainbees) 33.5 करोड़ शेयर (कुल इक्विटी का 69%)

ब्रेनबीज के 33.5 करोड़ शेयरों की लॉक-इन अवधि 10 फरवरी को समाप्त हो गई है। यह कंपनी की करीब 69% इक्विटी के बराबर है।

8. क्वाडरैंट फ्यूचर टेक (Quadrant Future Tek)

इस कंपनी के 20 लाख शेयर सोमवार 10 फरवरी से कारोबार के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। यह कंपनी की कुल इक्विटी का करीब 6 फीसदी है।

9. एसबीएफसी फाइनेंस (SBFC Finance) 22.5 करोड़ शेयर (कुल इक्विटी का 21%)

SBFC फाइनेंस के 22.5 करोड़ शेयरों की लॉक-इन अवधि 11 फरवरी को समाप्त हो रही है, जिसके बाद ये कारोबार के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। यह कंपनी की कुल इक्विटी का 21% है।

10. कॉनकॉर्ड बायोटेक (Concord Biotech) 2.1 करोड़ शेयर (कुल इक्विटी का 20%)

इस कंपनी के करीब 2.1 करोड़ शेयर का लॉक-इन अवधि इस हफ्ते खत्म होने वाली। यह कंपनी की कुल इक्विटी का करीब 20 फीसदी है।

11. स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक (Standard Glass Lining Tech)

लॉक-इन अवधि समाप्त होने के बाद स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक के 40 लाख शेयर कारोबार के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। यह कंपनी की कुल इक्विटी का करीब 2 फीसदी है।

यह भी पढ़ें- भारत का शेयर बाजार दुनिया में सबसे महंगा, अर्निंग्स का 31 गुना भाव देना कहीं से भी सही नहीं: अश्वथ दामोदरन

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।