Swiggy Share Price: ऑनलाइन फूड ऑर्डर और डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी के शेयरों में आज खरीदारी के माहौल में भी बिकवाली का दबाव दिख रहा है। एक तरफ इसकी कॉम्पटीटर जोमैटो (Zomato) ग्रीन जोन में है तो दूसरी तरफ स्विगी के शेयर रेड जोन में। स्विगी के शेयरों में बिकवाली का यह दबाव एक सब्सिडयिरी के सेटअप के ऐलान के अगले दिन दिखा है। आज BSE पर यह 0.84 फीसदी की गिरावट के साथ 483.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1.58 फीसदी टूटकर 479.40 रुपये तक आ गया था। वहीं जोमैटो की बात करें तो इंट्रा-डे में 7.27 फीसदी उछलकर 261.75 रुपये पर पहुंच गया था।
क्या ऐलान किया था Swiggy ने?
स्विगी ने 15 जनवरी को एक्सचेंज फाइलिंग में ऐलान किया कि मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स ने पूर्ण मालिकाना हक वाली स्विगी स्पोर्ट्स (Swiggy Sports) के सेटअप की मंजूरी दी है। इसका फोकस स्पोर्ट्स टीम ओनरशिप, टैलेंट डेवलपमेंट, इवेंट मैनेजमेंट, ब्रॉडकास्टिंग और स्पांसरशिप राइट्स, स्पोर्ट्स इवेंट के प्रमोशन पर रहेगा। इसका शेयर कैपिटल 1 लाख रुपये होगा।
रिकॉर्ड हाई से काफी नीचे आ चुके हैं शेयर
स्विगी के शेयर पिछले साल 13 नवंबर को घरेलू मार्केट में लिस्ट हुए थे। आईपीओ निवेशकों को यह शेयर 390 रुपये के भाव पर जारी हुआ था। लिस्टिंग के बाद अगले ही महीने में 23 दिसंबर 2024 को यह इंट्रा-डे में 617 रुपये पर पहुंच गया यानी कि आईपीओ निवेशकों की पूंजी 58 फीसदी से अधिक बढ़ गई। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और उठा-पटक के साथ फिलहाल रिकॉर्ड हाई से यह 21 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है।