Taking Stock: भारतीय इक्विटी इंडेक्स लगातार दूसरे सत्र में बढ़त पर बंद हुए। 2 दिसंबर को निफ्टी 24,300 को पार करने के साथ एक महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इंट्राडे में रियल्टी, मीडिया और मेटल सहित विभिन्न सेक्टरों में खरीदारी से बाजार में बढ़त देखने को मिली। आज सपाट शुरुआत के बाद बेंचमार्क इंडेक्सेस ने फर्स्ट हाफ में एक दायरे में कारोबार किया। हालांकि, सेकंड हाफ में आई खरीदारी ने निफ्टी को 24,300 से ऊपर पहुंचा दिया। लेकिन आखिर में ये दिन के निचले स्तर के करीब बंद हुआ। बाजार के अंत में सेंसेक्स 445.29 अंक या 0.59 प्रतिशत ऊपर 80,248.08 पर बंद हुआ। निफ्टी 144.90 अंक या 0.6 प्रतिशत ऊपर 24,276 पर बंद हुआ।
