Get App

Taking Stock: बाजार वन मंथ हाई पर पहुंचा, जानें 3 दिसंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Nifty पर राय देते हुए LKP Securities के रूपक डे ने कहा कि इंडेक्स आज 24,200 को पार कर गया। निफ्टी अब बुलिश क्रॉसओवर में नजर आ रहा है। इंडेक्स के लिए शॉर्ट टर्म में, 24,420 एक कठिन रेजिस्टेंस बना हुआ है। इस स्तर से ऊपर जाने पर इंडेक्स में 24,770 तक चढ़ सकता है। जबकि नीचे की तरफ इसमें 24,100 और उसके बाद 24,000 पर सपोर्ट मिल सकता है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Dec 02, 2024 पर 4:54 PM
Taking Stock: बाजार वन मंथ हाई पर पहुंचा, जानें 3 दिसंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
Progressive Shares के आदित्य गग्गर ने कहा कि निफ्टी में तत्काल रेजिस्टेंस 24,350 पर दिख रहा है जबकि इसके नीचे फिसलने पर इसे 24,100 पर अच्छा सपोर्ट मिल सकता है

Taking Stock: भारतीय इक्विटी इंडेक्स लगातार दूसरे सत्र में बढ़त पर बंद हुए। 2 दिसंबर को निफ्टी 24,300 को पार करने के साथ एक महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इंट्राडे में रियल्टी, मीडिया और मेटल सहित विभिन्न सेक्टरों में खरीदारी से बाजार में बढ़त देखने को मिली। आज सपाट शुरुआत के बाद बेंचमार्क इंडेक्सेस ने फर्स्ट हाफ में एक दायरे में कारोबार किया। हालांकि, सेकंड हाफ में आई खरीदारी ने निफ्टी को 24,300 से ऊपर पहुंचा दिया। लेकिन आखिर में ये दिन के निचले स्तर के करीब बंद हुआ। बाजार के अंत में सेंसेक्स 445.29 अंक या 0.59 प्रतिशत ऊपर 80,248.08 पर बंद हुआ। निफ्टी 144.90 अंक या 0.6 प्रतिशत ऊपर 24,276 पर बंद हुआ।

आज की बढ़त के चलते निवेशकों की संपत्ति में 3.25 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। इसकी वजह ये रही कि बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण पिछले सत्र के 446.47 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 449.72 लाख करोड़ रुपये हो गया।

इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन

निफ्टी में सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट, अपोलो हॉस्पिटल्स, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, जेएसडब्ल्यू स्टील और श्रीराम फाइनेंस शामिल रहे। जबकि सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में एचडीएफसी लाइफ, सिप्ला, एनटीपीसी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के स्टॉक्स शामिल रहे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें