Credit Cards

Taking Stock: निफ्टी 24,450 से ऊपर पहुंचा, सेंसेक्स 598 अंक चढ़ा, जानें 4 दिसंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Nifty पर LKP Securities के रूपक डे ने कहा कि इंडेक्स जब तक 24,400 से ऊपर बना रहता है तब ये 24,600 से लेकर 24,700 के स्तर को ऊपर चढ़ सकता है। इसके साथ ही तब तक सेंटीमेंट्स तेजी के पक्ष में रहने की संभावना है। लेकिन निफ्टी के नीचे फिसलने पर अगर इंडेक्स 24,400 से नीचे की लुढ़कता है तो गिरावट 24,150 तक बढ़ सकती है

अपडेटेड Dec 03, 2024 पर 4:31 PM
Story continues below Advertisement
Nifty पर राय देते हुए Progressive Shares के आदित्य गग्गर ने कहा कि इसमें तत्काल रेजिस्टेंस 24,660 पर है जबकि अब निफ्टी में सपोर्ट 24,300 पर शिफ्ट हो गया है

Taking Stock: तेजड़ियों ने दलाल स्टीट पर अपनी पकड़ और मजबूत कर ली। एफएमसीजी को छोड़कर सभी सेक्टरों में खरीदारी के बीच बेंचमार्क इंडेक्सेस ने 3 दिसंबर को लगातार तीसरे सत्र में बढ़त हासिल की। इसके साथ ही निफ्टी 24,450 के ऊपर पहुंच गया। सकारात्मक वैश्विक बाजारों के बीच भारतीय इंडेक्सेस बढ़त के साथ खुले। मीडिया और पीएसयू बैंकों के नेतृत्व में खरीदारी बढ़ने से निफ्टी और सेंसेक्स क्रमशः 24,500 और 81,000 तक पहुंच गये। आज बाजार बंद होने के समय सेंसेक्स 597.67 अंक या 0.74 प्रतिशत ऊपर 80,845.75 पर बंद हुआ। निफ्टी 181.10 अंक या 0.75 प्रतिशत ऊपर 24,457.15 पर बंद हुआ।

बाजार में आज की बढ़त में निवेशकों की संपत्ति 3.69 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। इसकी वजह ये रही कि बीएसई-लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण पिछले सत्र के 449.72 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 453.41 लाख करोड़ रुपये हो गया।

निफ्टी में सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयरों में अदाणी पोर्ट्स, एनटीपीसी, अदाणी एंटरप्राइजेज, एक्सिस बैंक और एसबीआई शामिल रहे। जबकि सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में भारती एयरटेल, आईटीसी, हीरो मोटोकॉर्प, एचडीएफसी लाइफ और सन फार्मा शामिल रहे।


4 दिसंबर को कैसी रहेगी बाजार की चाल

Progressive Shares के आदित्य गग्गर की कल 4 दिसंबर के लिए निफ्टी पर राय

आदित्य गग्गर ने कहा कि बैंकिंग शेयरों विशेषकर पीएसयू के नेतृत्व में इंडेक्स आज पूरे दिन अपनी बढ़त को और बढ़ाता रहा। इंडेक्स 24,350 के मजबूत रेजिस्टेंस को पार कर गया। इसके ऊपर इंडेक्स 181.10 अंकों की बढ़त के साथ 24,457.15 पर बंद हुआ।

एफएमसीजी और फार्मा को छोड़कर अन्य सभी सेक्टर्स में तेजी के साथ कारोबार हुआ। इसमें पीएसयू बैंक और मीडिया टॉप गेनर्स इंडेक्सेस में रहे। मिड और स्मॉलकैप सीमित दायरे में कारोबार करते रहे लेकिन इन्होंने फ्रंटलाइन इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया।

आदित्य गग्गर ने आगे कहा कि जैसा कि हम लगातार संकेत दे रहे थे, उसी के अनुसार इंडेक्स ने अंततः इनवर्टेड हेड एंड शोल्डर फॉर्मेशन से एक ब्रेकआउट दिया। ये ब्रेकआउट ट्रेंड रिवर्सल होने का संकेत दे रहा है यानी ट्रेंड के निगेटिव से पॉजिटिव होने का संकेत दे रहा है। पैटर्न के अनुसार इसमें 25,440 का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें तत्काल रेजिस्टेंस 24,660 पर है जबकि अब निफ्टी में सपोर्ट 24,300 पर शिफ्ट हो गया है।

LKP Securities के रूपक डे की कल 4 दिसंबर के लिए निफ्टी पर राय

एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे ने कहा कि आज निफ्टी में तेजी का एक और दिन देखा गया। इंडेक्स में इसके पहले 26,277 के लेवल से 23,263 के लेवल तक गिरावट देखने को मिली थी। इंडेक्स अपनी पिछली गिरावट से 38.20% के Fibonacci रिट्रेसमेंट स्तर से ऊपर चला गया। इसके अतिरिक्त, इंडेक्स डेली चार्ट पर फिलहाल कंसोलिडेशन चरण से बाहर निकल गया है। ये स्थिति बाजार में तेजी की भावना के बढ़ने का संकेत दे रही है।

इसके अलावा निफ्टी अपने अहम 21-डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (21EMA) से ऊपर बना हुआ है। ये स्थिति आशावाद को मजबूत करती है। जब तक इंडेक्स 24,400 से ऊपर बना रहता है तब तक इसके 24,600-24,700 के स्तर को छूने की संभावना है। इसके अतिरिक्त तब तक सेंटीमेंट्स तेजी के पक्ष में रहने की संभावना है। वहीं निफ्टी के नीचे फिसलने पर यदि इंडेक्स 24,400 से नीचे की तरफ गिरता है तो गिरावट 24,150 तक बढ़ सकती है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।