Credit Cards

Trading Ideas Today:बाजार में नतीजों का दिखेगा कमाल, क्या अब निफ्टी 25400 के लेवल को करेगा पार

निफ्टी बैंक अब all time high पर जाने को तैयार है। 56,450 के SL के साथ अब लॉन्ग रहें। एंट्री का बढ़िया जोन 56,600-56,800 पर है। पहला रजिस्टेंस 57,000-57,200 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 57,500-57,700 पर है

अपडेटेड Oct 16, 2025 पर 9:07 AM
Story continues below Advertisement
नेस्ले इंडिया से मुनाफे में स्थिर ग्रोथ की उम्मीद है हालांकि कॉफी और पाम ऑयल जैसी वस्तुओं की ऊंची लागत से मार्जिन दबाव में रह सकते हैं।

अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज

बाजार में अब तक नतीजों का मौसम शानदार रहा है। IT कंपनियों में अब तक सारे नतीजे उम्मीद से अच्छे रहे हैं। ज्यादातर मिडकैप कंपनियों के नतीजे भी बेहतर ही रहे हैं । कल नतीजों के बाद ICICI Lombard टॉप गेनर बना। एंजेल वन और KEI के भी नतीजे अच्छे लग रहे हैं। एक्सिस बैंक के नतीजे ठंडे हैं लेकिन अनुमान ही ऐसे नतीजों का था। खैर, अभी तो सिर्फ ये शुरुआत है, बहुत ज्यादा उत्साहित होने की जरूरत नहीं है, लेकिन बाजार का प्राइस एक्शन कल काफी अच्छा रहा । निफ्टी अब वापस अपनी रेंज के ऊपरी एंड पर है। 25,350-25,450 एक make aur break लेवल है।

आज आईटी दिग्गज कंपनियों इन्फोसिस, विप्रो, एलटीआई माइंडट्री, नेस्ले इंडिया, Eternal और जियो फाइनेंशियल समेत कई कंपनियों के नतीजे घोषित होंगे। इंफोसिस की कमाई की बात करें तो वो 2.2% बढ़कर $504.78 करोड़ रह सकती है। EBITDA मार्जिन 20.8% से बढ़कर 21.3% संभव है. मुनाफा 5% बढ़कर 7266.5 करोड़ रुपये रह सकता है। बाजार को उम्मीद है कि FY26 CC कमाई गाइडेंस टाइट होकर 1-3% to 2-3% हो सकती है। मार्जिन 20-22% के बीच स्थिर रह सकते हैं जबकि मैनेजमेंट की FY26 गाइडेंस पर नजर रहेगी।

नेस्ले इंडिया से मुनाफे में स्थिर ग्रोथ की उम्मीद है हालांकि कॉफी और पाम ऑयल जैसी वस्तुओं की ऊंची लागत से मार्जिन दबाव में रह सकते हैं। जीएसटी दरों में हाल की कटौती और प्रीमियम कैटेगरी में दाम बढ़ोतरी से कंपनी की टॉपलाइन को सहारा मिल सकता है। वहीं अस्थायी डेस्टॉकिंग का असर वॉल्यूम पर दिख सकता है।


भारत पर ट्रंप का बड़ा दावा

US राष्ट्रपति ट्रंप ने कल एक बार फिर बड़ा दावा किया। ट्रंप ने कहा कि

PM मोदी ने रूस से तेल न खरीदने का भरोसा दिया। PM मोदी ने कहा रूस से ऑयल तुरंत नहीं रोक सकते। चीन भी रूस से ऑयल खरीदना बंद करे। PM मोदी ने कहा प्रक्रिया जल्द पूरी हो जाएगी। भारत अपनी तेल जरूरतों का एक तिहाई रूस से लेता है। ट्रंप के दावे पर भारत की तरफ से कोई सफाई नहीं आई। ऐसे में बड़ा सवाल- क्या भारत-US के रिश्ते सुधर रहे हैं? क्या किसी दिन भी ट्रंप 25% अतिरिक्त टैरिफ को खत्म करने का एलान कर सकते हैं?

निफ्टी पर रणनीति

निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 25,350-25,400 पर है जबकि सबसे बड़ा रजिस्टेंस 25,450-25,500 पर है। 25,500 के ऊपर 25,800 का रास्ता खुलेगा। पहला सपोर्ट 25,250-25,300 पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 25,150-25,200 पर है। 25,200 के SL के साथ लॉन्ग रहें। खरीदारी का बढ़िया जोन 25,250-25,300 पर है इसके लिए SL 25,200 पर लगाए।

निफ्टी बैंक पर रणनीति

निफ्टी बैंक अब all time high पर जाने को तैयार है। 56,450 के SL के साथ अब लॉन्ग रहें। एंट्री का बढ़िया जोन 56,600-56,800 पर है। पहला रजिस्टेंस 57,000-57,200 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 57,500-57,700 पर है।

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।