Stock market:वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। सेंसेक्स-निफ्टी लगातार 5वें दिन बढ़त पर बंद हुए हैं। RBIपॉलिसी के बाद रियल्टी शेयरों में जोश देखने को मिला है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली है। आज के कारोबार ऑटो, फार्मा, मेटल शेयरों में बढ़त रही। वहीं, IT और FMCG शेयरों में दबाव रहा। सेंसेक्स 144 अंक चढ़कर 59833 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 42 अंक चढ़कर 17599 पर बंद हुआ है। निफ्टी बैंक 42 अंक चढ़कर 41041 पर बंद हुआ है। मिडकैप 194 अंक चढ़कर 30354 पर बंद हुआ है।
निफ्टी के 50 में से 30 शेयरों में तेजी रही। वहीं, सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में बढ़त देखने को मिली है। निफ्टी बैंक के 12 में से 8 शेयरों में तेजी रही। डॉलर के मुकाबले रुपया भी कल 10 पैसे मजबूत होकर 81.90 के स्तर पर बंद हुआ है। बताते चलें कि 7 अप्रैल को गुड फ्राइडे के अवसर पर बाजार बंद रहेंगे।
अदाणी एंटरप्राइजेज, बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व और सन फार्मा निफ्टी के टॉप गेनर रहे, जबकि एचसीएल टेक्नोलॉजीज, ओएनजीसी, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा और आईसीआईसीआई बैंक निफ्टी के टॉप लूजर रहे।
जानिए 10 अप्रैल को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
शेयरखान के जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी आज फॉलिंग चैनल के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा है, ये एक पॉजिटिव संकेत है। डेली बोलिंजर बैंड में संकुचन आ रहा है जो इस बात का संकेत है कि अब यहां से और तेजी आने की संभावना सीमित है। इसके साथ ही ऑवरली मोमेंटम इंडीकेटर पर हमें निगेटिव डाइवर्जेंस भी देखने को मिल रहा जो ऊपरी स्तरों पर बाजार में दबाव बनने का संकेत है। पिछले 5 दिनों में 700 अंको की बढ़त के बाद अब बाजार में एक कंसोलीडेशन की पूरी संभावना है। इस बातों के के आधार पर लगता है कि अगले कुछ कारोबारी सत्रों में निफ्टी में कंसोलीडेशन देखने को मिलेगा। अगर निफ्टी इस करेक्शन में 17500 –17430 के सपोर्ट जोन की तरफ जाता है तो फिर हमें इस मौके को फ्रेश लॉन्ग के लिए भुनाना चाहिए।
कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले का कहना है कि काफी लंबे समय के बाद निफ्टी एक बार फिर से 200-day SMA हासिल करने के बाद डेली और वीकली चार्ट पर एक बुलिश कैंडल बनाता दिखा है। अब निफ्टी के लिए 17500 -17375 के स्तर पर सपोर्ट दिख रहा है। वहीं, ऊपर की तरफ इसके लिए 17700 -17800 के जोन में रजिस्टेंस दिख रहा है।
इस बीच बैंक निफ्टी ने भी वीकली चार्ट पर एक बुलिश कैंडल बनाया है और मजबूती के साथ 50-day SMA के ऊपर ट्रेड कर रहा है। बैंक निफ्टी के लिए 40700 या 50-day SMA का स्तर सपोर्ट लेवल होगा। अगर ये सपोर्ट बना रहता है तो फिर बैंक निफ्टी में हमें 41500-41700 का स्तर भी देखने को मिल सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।