Taking Stock: निफ्टी 18,150 के करीब, सेंसेक्स 61,000 के पार, जानें कल कैसा रहेगा मार्केट का मूड

विनोद नायर ने कहा कि बुल्स घरेलू बाजार में एफआईआई और वैश्विक बाजारों के सपोर्ट के साथ ट्रेंड को आगे बढ़ा रहे हैं। पीएमआई डेटा से पता चलता है कि अक्टूबर में भारत में मैन्युफैक्चरिंग गतिविधि मजबूत रही है

अपडेटेड Nov 01, 2022 पर 5:22 PM
Story continues below Advertisement
निफ्टी में 18000-18100 का जोन अब सपोर्ट जोन के रूप में कार्य करेगा। जब तक निफ्टी इन स्तरों से ऊपर टिका रहता है, तब तक यह 18300-18400 के स्तर चढ़ सकता है

भारतीय बेंचमार्क इंडेक्सेस ने एक मजबूत नोट पर नए महीने की शुरुआत की। आज 1 नवंबर को चौथे सीधे सत्र के लिए भारतीय शेयर बाजार पॉजिटिव जोन में बंद हुए। आज सेंसेक्स आराम से 61,000 से ऊपर और निफ्टी 18,150 के स्तर पर बंद हुआ। मार्केट क्लोज पर सेंसेक्स 374.76 अंक या 0.62% ऊपर 61,121.35 पर बंद हुआ। निफ्टी 133.20 अंक या 0.74% ऊपर 18,145.40 पर बंद हुआ। सेक्टरोल इंडेक्स में मेटल, फार्मा और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी इंडेक्स में 2-2 प्रतिशत की तेजी आई। जबकि एफएमसीजी, इंफ्रा और एनर्जी इंडेक्स में 0.5 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। वहीं बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1 प्रतिशत ऊपर पहुंचा। जबकि इसका स्मॉलकैप इंडेक्स 0.26 प्रतिशत चढ़ा। BSE पर Healthcare, Information Technology, Metal, Realty and Power इंडेक्स में 1-2 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली।

एफआईआई और वैश्विक बाजारों के सपोर्ट से बुल्स जोश में

Geojit Financial के विनोद नायर ने कहा "बुल्स घरेलू बाजार में एफआईआई और वैश्विक बाजारों के सपोर्ट के साथ ट्रेंड को आगे बढ़ा रहे हैं। पीएमआई डेटा बता रहे हैं कि अक्टूबर में भारत में मैन्युफैक्चरिंग गतिविधि मजबूत रही है। नए ऑर्डर और उत्पादन में वृद्धि के चलते प्राइसिंग प्रेसर को नियंत्रित रखा गया है।


नायर ने कहा, "रेट हाइक से मंदी आने के संकेत दिख सकते हैं इसलिए निवेशक केंद्रीय बैंकों की पॉलिसी मीटिंग पर नजर बनाये हुए हैं।"

TECH MAHINDRA Q2 Result: 18 रुपये प्रति शेयर स्पेशल डिविडेंड का ऐलान, मुनाफा बढ़कर 1,285.4 करोड़ रुपये

Outlook for November 2

Sharekhan by BNP Paribas के गौरव रत्नपारखी की 2 नवंबर के लिए निफ्टी पर राय

निफ्टी में फिर से एक बार गैप अप ओपनिंग देखने को मिली है। आज निफ्टी 18000-18100 के जोन को पार कर गया। इसने इस साल अप्रैल और सितंबर में बनाए गए प्रमुख स्विंग हाई को पार कर लिया है।

प्रिंसिपल ऑफ रोल रिवर्सल के अनुसार निफ्टी में अब 18000-18100 का जोन सपोर्ट जोन के रूप में कार्य करेगा। जब तक निफ्टी इन स्तरों से ऊपर टिका रहता है, तब तक यह 18300-18400 के स्तर तक जा सकता है।

दूसरी ओर यदि इंडेक्स 18000 के जोन में वापस आता है तो यह थमता हुआ दिखाई देगा। वहीं बैंक निफ्टी में कमजोरी दिखाई दे रही है। इसने अपनी संबंधित बाधाओं को पार नहीं किया है। इसमें शॉर्ट टर्म में कंसोलिडेशन जारी रहने की संभावना है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।