Nifty 50 अच्छी तेजी के बाद 18,450-18,650 की रेंज में कंसॉलिडेट हो रहा है। अगर यह 18,450 के नीचे गिर जाता है तो हम मार्केट में प्रॉफिट-बुकिंग की उम्मीद कर सकते हैं। ऐसे में 18,181 अगला सपोर्ट लेवल होगा, जबकि निफ्टी के 18,650 के ऊपर ट्रेड करने पर यह 18,888 की तरफ बढ़ सकता है। बैंक निफ्टी में भी इसके 20-DMA के ऊपर कंसॉलिडेशन दिख रहा है, जो 43,900 पर है। तेजी की स्थिति में 44,500 अगला रेसिस्टेंस होगा। इसे पार करने के बाद यह 45,000 की तरफ बढ़ सकता है। गिरावट की स्थिति में अगर यह अपने 20-DMA से नीचे फिसल जाता है तो हम प्रॉफिट-बुकिंग की उम्मीद कर सकते हैं। तब 43,000 अगला सपोर्ट लेवल होगा।
Swastika Investment में सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट प्रवेश गौड़ का कहना है कि कुछ शेयरों में शॉर्ट टर्म में अच्छा मुनाफा कमाने का मौका दिख रहा है। इसके लिए निम्नलिखित शेयरों पर दांव लगाया जा सकता है:
Talbros Automotive Components
इस शेयर का लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 249 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 285 रुपये है। इसमें 230 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसमें 3-4 हफ्तों में 14 फीसदी तक कमाई हो सकती है। यह शेयर क्लासिकल अपट्रेंड में है। लंबे टाइम फ्रेम पर इसने कई साल का ब्रेकआउट दिखाया है। डेली चार्ट पर भी इसने अपट्रेंड चैनल फॉर्मेशन पैटर्न से ब्रेकआउट दिखाया है। ऊपर की स्थिति में 260 रुपये अगला रेसिस्टेंस एरिया है। इसके ऊपर जाने पर यह शेयर 280 रुपये के लेवल को पार करने की कोशिश कर सकता है। गिरावट की स्थिति में 230 का पिछला ब्रेकआउट लेवल अगला सपोर्ट लेवल है। मोमेंटम इंडिकेटर्स ट्रेंड के करेंट स्ट्रेंथ को सपोर्ट कर रहे हैं।
इस स्टॉक का लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 241 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 280 रुपये है। इसमें 213 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इस स्टॉक में 16 फीसदी तक मुनाफा कमाने की संभावना दिख रही है। इस स्टॉक ने डेली चार्ट पर बुलिश इनवर्स हेड एंड शॉल्डर पैटर्न से ब्रेकआउट दिखाया है। इसने 213 रुपये के अपने पिछले ब्रेकआउट को रिटेस्ट किया है। यह नई तेजी में 280 रुपये की तरफ बढ़ रहा है। मोमेंटम इंडिकेटर MACD में करेंट स्ट्रेंथ बना हुआ है। RSI की पॉजिशनिंग भी फेवरेबल है। 260 रुपये इसका अगला रेसिस्टेंस एरिया है।
(डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।)