Credit Cards

Tasty Bites Share Price: क्रिसमस तक ये FMCG शेयर 30,000 रुपए तक जाएगा, क्या पैसा लगाना चाहिए

इस शेयर का भविष्य अगले तीन महीनों में पता चल जाएगा और आप पैसा लगाने से पहले किसी फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें। लेकिन जहां तक इसके पिछले चाल की बात है तो इसमें पहले भी इसी तरह की तेजी आ चुकी है

अपडेटेड Aug 23, 2024 पर 1:45 PM
Story continues below Advertisement
Tasty Bites Share Price: बंपर तेजी की तैयारी, जानिए कितन चढ़ सकता है शेयर

Tasty Bites Share Price: सिर्फ दो महीनों में 14,780 रुपए का ये शेयर 30,000 रुपए तक पहुंच सकता है। अगर आप इस पर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं तो ये जान लीजिए कि पिछले 6 ट्रेडिंग सेशन में ये शेयर 47 फीसदी चढ़ चुका है। गुरुवार 22 अगस्त को 5.66 फीसदी की तेजी के साथ 14,780 रुपए पर बंद हुए हैं। पिछले एक महीने में ये शेयर 49.23 फीसदी बढ़ चुका है। हालांकि, 23 अगस्त को इसके शेयरों में प्रॉफिटबुकिंग दिखी और दोपहर 12.28 बजे इसके शेयर 1.80 फीसदी गिरकर 14,449 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं।

शेयर बाजार में ऐसे तमाम शेयर हैं जिसका प्राइस चार्ट देखकर आप सोचते होंगे कि काश मेरे दादा जी ने भी इस शेयर में पैसा लगाया होता तो आज मैं भी करोड़पति होता। लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि ऐसा कोई शेयर आप पिक कर लें ताकि आगे आने वाली पीढ़ियां आपको याद कर-करके Thank you बोलती रहे।


Tasty Bites के शेयरों में क्या करें! 

तो आज हम जिस शेयर की बात कर रहे हैं वो सिर्फ एक स्टॉक नहीं बल्कि एसेट है। ये शेयर FMCG सेगमेंट का है। और जैसा कि आप सब जानते हैं FMCG एक डिफेंसिव सेक्टर है। इसका मतलब है कि बाजार में कयामत आने पर ही ये शेयर पुष्पा की तरह टिका रहेगा झुकेगा नहीं।

स्मॉल कैप सेगमेंट के इस शेयर की आज की चाल देखेंगे तो हैरान रह जाएंगे। सिर्फ आज यानि 21 अगस्त को यह शेयर 10.27 फीसदी बढ़कर 13,949 रुपए पर बंद हुआ है। हम बात कर रहे हैं Tasty Bite Eatables के शेयरों की।

Tasty Bite Eatables अभी अपने हाई से नीचे

 वैसे आज की तेजी के बाद भी यह शेयर अपने 52 हफ्तों के हाई से 30 फीसदी नीचे हैं। कंपनी का 52 हफ्तों का हाई 18,399 रुपए 85 पैसे है। Tasty Bite के शेयरों ने अपना रिकॉर्ड हाई अगस्त 2023 में टच किया था।

अगर आप शेयरों का प्राइस चार्ट देखेंगे तो समझ जाएंगे कि पिछले 5 दिनों से इसमें काफी हलचल है। हमारे सहयोगी चैनल CNBC Awaaz पर केडियानॉमिक्स के सुशील केडिया ने जब से Tasty Bite के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है इसकी रफ्तार और बढ़ गई है।

सुशील केडिया के मुताबिक, Tasty Bite के चार्ट से साफ है कि इसके शेयरों ने जबरदस्त ब्रेकआउट दिखाया है।  और इस साल दिवाली, ज्यादा से ज्यादा क्रिसमस तक यह तीन गुना हो सकता है।

केडिया के मुताबिक, Tasty Bite की जबरदस्त तेजी में हैरान होने वाली बात नहीं है क्योंकि यह पहले भी ऐसी तेजी दिखा चुका है। अप्रैल 2020 में यह शेयर 7500 के लेवल से 21,000 की तरफ बढ़ा था। इसी तरह अप्रैल 2023 में यह शेयर 8500 रुपए से 19000 रुपए की तरफ बढ़ा था। Tasty Bite के शेयर 8930 रुपए के लेवल को बॉटम आउट कर चुके हैं और यह 30,000 के लेवल की तरफ बढ़ता नजर आ रहा है।

चार्ट पर Tasty Bite के शेयरों को देखें तो यह फिलहाल Overbought टेरेटरी में है। जहां इसका रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स यानि RSI 76.5 है। जब भी RSI 70 के लेवल से ऊपर चला जाता है तो वह Overbought टेरेटरी में माना जाता है। इस शेयर का भविष्य अगले तीन महीनों में पता चल जाएगा और आप पैसा लगाने से पहले किसी फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।