Credit Cards

Tata Motors Demerger: नई एंटिटी के शेयरों के लिए रिकॉर्ड डेट तय, किस रेशियो में बंटेंगे; स्टॉक 5% उछला

Tata Motors Demerger: नई बनने वाली एंटिटी की लिस्टिंग नवंबर 2025 में होगी। टाटा मोटर्स ने आइडेंटिफाइड नॉन कनवर्टिबल डिबेंचर्स के पात्र डिबेंचर होल्डर्स को तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट 10 अक्टूबर 2025 तय की है

अपडेटेड Oct 01, 2025 पर 4:31 PM
Story continues below Advertisement
Tata Motors के शेयर में 1 अक्टूबर को भी तेजी का रुख है।

Tata Motors Demerger: ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स लिमिटेड के कमर्शियल व्हीकल बिजनेस का ​डीमर्जर 1 अक्टूबर 2025 से लागू हो रहा है। डीमर्जर के बाद टाटा मोटर्स 2 एंटिटीज में बंट जाएगी। पहले से लिस्टेड कंपनी का नाम बदलकर टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड (TMPVL) हो जाएगा। वहीं कमर्शियल व्हीकल बिजनेस का नाम टाटा मोटर्स लिमिटेड रहेगा और इसे शेयर बाजार में अलग से ​लिस्ट कराया जाएगा।

वर्तमान में लिस्टेड टाटा मोटर्स के शेयरहोल्डर्स के पास उनके पास मौजूद 2 रुपये फेस वैल्यू वाले हर एक लिस्टेड शेयर पर, नई बनने वाली एंटिटी का इतनी ही फेस वैल्यू का एक शेयर हासिल करने का अधिकार होगा। इसके लिए शेयरहोल्डर्स की पात्रता तय करने के​ लिए रिकॉर्ड डेट 14 अक्टूबर 2025 तय की गई है। इस बारे में कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को जानकारी दी है।

रिकॉर्ड डेट तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे नई एंटिटी के शेयर पाने के हकदार होंगे। नई बनने वाली एंटिटी की लिस्टिंग नवंबर 2025 में होगी। टाटा मोटर्स ने इस डीमर्जर को अगस्त 2024 में मंजूरी दी थी।


इसके अलावा टाटा मोटर्स ने आइडेंटिफाइड नॉन कनवर्टिबल डिबेंचर्स के पात्र डिबेंचर होल्डर्स को तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट 10 अक्टूबर 2025 तय की है। इन्हें स्कीम ऑफ अरेंजमेंट के तहत कंपनी से TMLCV में ट्रांसफर किया जाना है।

Tata Motors के शेयर में उछाल

टाटा मोटर्स के शेयर में 1 अक्टूबर को भी तेजी का रुख है। BSE पर कीमत दिन में पिछले बंद भाव से 5.8 प्रतिशत तक उछलकर 720 रुपये के हाई तक गई। कारोबार बंद होने पर शेयर 5.5 प्रतिशत बढ़त के साथ 718.15 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 2.64 लाख करोड़ रुपये है। शेयर एक साल में 26 प्रतिशत नीचे आया है। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 42.57 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

ब्रोकरेज का क्या है रुख

ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने टाटा मोटर्स के शेयर के लिए 575 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ 'अंडरपरफॉर्म' रेटिंग बरकरार रखी है। ब्रोकरेज ने मंगलवार को एक नोट में कहा कि भारत में पैसेंजर व्हीकल्स की मांग को लेकर उसका रुख पॉजिटिव बना हुआ है, लेकिन उसे जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) के लिए कई चुनौतियां नजर आ रही हैं। मोतीलाल ओसवाल ने शेयर के लिए 686 रुपये प्रति शेयर के टारगेट के साथ 'न्यूट्रल' रेटिंग दोहराई है। नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने 'रेड्यूस' रेटिंग को बरकरार रखते हुए 680 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। JM Financial ने शेयर की रेटिंग को 'होल्ड' से घटाकर 'रेड्यूस' कर दिया है। टारगेट प्राइस 689 रुपये रखा है।

RBI के लेंडिंग और कैपिटल से जुड़े प्रस्तावों ने भरा जोश, बैंक निफ्टी 700 अंक उछला, Fin Nifty 1.2% भागा

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।