Credit Cards

क्या है Tata Motors DVR? एक दिन में 18% बढ़ा शेयरों का भाव, अब क्या करें निवेशक

Tata Motors DVR Shares: टाटा मोटर्स डीवीआर के शेयर आज 26 जुलाई को अपने एक साल के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गए। दिन के कारोबार में इसके शेयरों में 18 प्रतिशत की भारी तेजी आई और इसने 440 रुपये का नया रिकॉर्ड स्तर छुआ। कारोबार के अंत में यह करीब 12.42 फीसदी की तेजी के साथ 419.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ

अपडेटेड Jul 26, 2023 पर 9:34 PM
Story continues below Advertisement
Tata Motors ने पहली बार साल 2008 में डीवीआर शेयरों को जारी किया था

Tata Motors DVR Shares: टाटा मोटर्स डीवीआर के शेयर आज 26 जुलाई को अपने एक साल के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गए। दिन के कारोबार में इसके शेयरों में 18 प्रतिशत की भारी तेजी आई और इसने 440 रुपये का नया रिकॉर्ड स्तर छुआ। कारोबार के अंत में यह करीब 12.42 फीसदी की तेजी के साथ 419.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ। कंपनी के शेयरों में यह तेजी टाटा मोटर्स की ओर से किए गए एक ऐलान के चलते आई है। टाटा मोटर्स ने मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद एक बयान में कहा कि उसने अपने डीवीआर शेयरों को ऑर्डिनरी शेयरों में बदलने का फैसला किया है। इसी के बाद आज डीवीआर के शेयरों में तेजी आई।

ये डीवीआर शेयर क्या होते हैं? इसका क्या फायदे हैं? टाटा मोटर्स ने इन्हें कब जारी किया था? और निवेशकों को अब क्या करना चाहिए, आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं-

डीवीआर शेयर क्या होते हैं?

डीवीआर का यहां पूरा मतलब है- डेफ्रेरेंशियल वोटिंग राइट्स। यानी ऐसे शेयर, जिसमें शेयरधारक के पास वोटिंग राइट्स कम हो। आम शेयरों के मुकाबले डीवीआर शेयरों में वोटिंग राइट सिर्फ 10 फीसदी होता है। यानी ये शेयरधारक कंपनी के अहम फैसलों में अपना मतदान नहीं कर पाते हैं। या इनके मतदान करते भी हैं तो उसका असर काफी कम होता है। इससे कंपनी के मालिक को फायदा ये होता हैं कि वो शेयर जारी कर लोगों से पैसा जुटा लेते हैं और साथ में उनका कंपनी पर कंट्रोल भी बना रहता है। क्योंकि डीवीआर शेयरों के पास वोटिंग राइट्स कम होता है।


अब सवाल आता है कि अगर डीवीआर शेयरों की वोटिंग राइट्स कम है, तो भी कोई शेयरधारक इसे क्यों खरीदेगा। दरअसल इन शेयरों पर आम शेयरों के मुकाबले 5 फीसदी अधिक लाभांश मिलता है। यानी अगर कोई कंपनी अपने आम शेयरधारकों को 100 रुपये डिविडेंड दे रही है, तो वह डीवीआर शेयरधारकों को 5 फीसदी अधिक यानी 105 रुपये डिविडेंड देती है। इसलिए कई छोटे शेयरधारक वोटिंग राइट्स की जगह अधिक डिविडेंड वाला शेयर चुन लते हैं।

टाटा मोटर्स ने इन्हें कब जारी किया था?

टाटा मोटर्स ने पहली बार साल 2008 में डीवीआर शेयरों को जारी किया था। बाद में 2010 और 2015 में भी एक QIP और राइट इश्यू लाकर इन शेयरों की संख्या बढ़ाई गई थी। बाद में सेबी ने डीवीआर शेयरों के जारी करने पर रोक लगा दी, तो अब किसी कंपनी का डीवीआर शेयर आता भी नहीं है। भारत में टाटा मोटर्स इकलौती बड़ी कंपनी है, जिसने ऐसे शेयर जारी किए हैं।

टाटा मोटर्स ने अब कहा है कि वह अपने सभी DVR शेयर को कैंसिल कर सामान्य शेयरों में कन्वर्ट करेगी। DVR शेयरहोल्डर्स को हर 10 शेयर के बदले Tata Motors के 7 शेयर मिलेंगे जोकि अभी करीब 23% प्रीमियम पर हैय़ कंपनी ने कहा है कि इस कैंसिलेशन प्रोसेस में 12-15 महीने का समय लग सकता है। इस के पूरा होने के बाद टाटा मोटर्स के कुल शेयरों की संख्या करीब 4.2 प्रतिशत घट जाएगी।

टाटा मोटर्स इतने सालों के बाद इन शेयरों को क्यों कैंसल कर रही या वापस ले रही?

टाटा मोटर्स के चीफ फाइनेंस ऑफिसर पीएल बालाजी ने इस सवाल पर बताया कि टाटा मोटर्स अपनी कैपिटल स्ट्रक्चर को आसान बनाना चाहती है। उन्होंने कहा कि डीवीआर शेयरों के सामने बड़ी चुनौती यह है कि साल 2010 में SEBI ने इन शेयरों को लेकर चिंता जताई थी, जिसके बाद बाजार में इन शेयरों को लेकर दिलचस्पी खत्म हो गई।

टाटा मोटर्स के मुख्य शेयर के मुकाबले इसका भाव करीब 48 फीसदी तक कम हो गया था। पीएल बालाजी ने बताया कि डीवीआर शेयरधारकों ने यह मामला कंपनी के सामने उठाया था, जिसके बाद टाटा मोटर्स ने काफी विचार-विमर्श के बाद इन शेयरों को रद्द करने का फैसला किया।

डीवीआर शेयरधारक कौन हैं?

फिलहाल टाटा मोटर्स के 92 प्रतिशत से अधिक डीवीआर पब्लिक शेयरधारों के पास है। इसमें से 28.82 फीसदी हिस्सेदादी म्यूचुअल फंड धारकों के पास, जबकि 18.6 फीसदी हि्सेदारी विदेशी निवेशकों के पास है। रेखा झुनझुनवाला की भी इस कंपनी में करीब 1.92 फीसदी हिस्सेदारी है।

एक्सपर्ट्स की क्या है राय?

ब्रोकरेज फर्म निर्मल बैंग का कहना है कि इन शेयरों को कैंसल करने से टाटा मोटर्स के कुल शेयरों की संख्या में 4.2 प्रतिशत की कमी आएगी। इससे टाटा मोटर्स का अर्निंग प्रति शेयर बढ़ जाएगा और कंपनी की वैल्यूएशन आकर्षक बन जाएगी। ICICI सिक्योरिटीज ने भी इस बात से सहमति जताई और उसने टाटा मोटर्स के शेयरों के लिए 699 रुपये का टारगेट प्राइस दिया।

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।