Tata Motors Demerger: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा मोटर्स ने आधिकारिक रूप से अपना नाम बदलकर टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड (Tata Motors Passenger Vehicles Ltd- TMPV) कर लिया है। कंपनी के शेयर अब स्टॉक एक्सचेंजों पर ‘TMPV’ नाम के तहत ट्रेड हो रहे हैं। यह बदलाव कंपनी के कमर्शियल व्हीकल (CV) बिजनेस के डिमर्जर के बाद हुआ है, जो इस महीने की शुरुआत में प्रभावी हुआ था।
टाटा मोटर्स ने अपने कमर्शियल और पैसेंजर व्हीकल बिजनेस को अलग-अलग सूचीबद्ध संस्थाओं में बांटने का फैसला किया था, ताकि दोनों सेगमेंट अपने-अपने क्षेत्रों में बेहतर फोकस और विकास के अवसर पा सकें। कंपनी ने इस डीमर्जर के लिए 14 अक्टूबर को रिकॉर्ड डेट तय की थी, ताकि यह तय किया जा सके कि किन शेयरधारकों को नए टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल (TMLCV) बिजनेस के शेयर मिलेंगे।
1:1 के अनुपात में मिलेगा शेयर
टाटा मोटर्स के बोर्ड ने अगस्त 2024 में डिमर्जर को मंजूरी दी थी। इसका उद्देश्य दोनों सेगमेंट, कमर्शियल व्हीकल्स और पैसेंजर व्हीकल्स को अलग-अलग पहचान देना और उनके बिजनेस मॉडल्स के हिसाब से रणनीति बनाना था।
डिमर्जर के बाद दो नई कंपनियां बनी हैं-
1. Tata Motors Commercial Vehicles Ltd (TMLCV)- यह यूनिट ट्रक, बस और कमर्शियल वाहनों पर केंद्रित रहेगी।
2. Tata Motors Passenger Vehicles Ltd (TMPV)- इसमें यात्री वाहन, इलेक्ट्रिक कारें और लग्जरी सेगमेंट (जैसे Jaguar Land Rover) शामिल होंगे।
शेयर बाजार में TMPV का प्रदर्शन
नए नाम के साथ TMPV के शेयर शुक्रवार को मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। सुबह 9:50 बजे, शेयर 406.25 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर थे। TMPV के शेयरों ने 14 अक्टूबर को एक स्पेशल प्राइस डिस्कवरी सेशन के बाद 400 रुपये पर ओपनिंग की थी। तब से अब तक स्टॉक में करीब 2% की बढ़त दर्ज की गई है।
निवेशकों के लिए इसका क्या मतलब है?
इस डिमर्जर के बाद निवेशकों के पास अब दो अलग-अलग कंपनियों के शेयर होंगे। एक कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट पर आधारित और दूसरा पैसेंजर व्हीकल बिजनेस पर। दोनों के अलग-अलग बिजनेस मॉडल और ग्रोथ ड्राइवर्स होने से निवेशकों को ज्यादा पारदर्शिता और वैल्यू क्रिएशन के अवसर मिल सकते हैं।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।