Credit Cards

Tata Motors Share Price: सोमवार को फोकस में रहेगा टाटा मोटर्स का स्टॉक, गाड़ियों की बिक्री पर आया बड़ा अपडेट

Tata Motors Share Price: मई 2025 में टाटा मोटर्स की कुल बिक्री 8.6% घटी, जिससे सोमवार को शेयर बाजार में कंपनी के स्टॉक पर नजर रहेगी। घरेलू और पैसेंजर व्हीकल बिक्री में गिरावट आई है, जबकि JLR पर 16 जून को अपडेट मिलेगा।

अपडेटेड Jun 01, 2025 पर 7:09 PM
Story continues below Advertisement
टाटा मोटर्स के पैसेंजर व्हीकल (PV) की बिक्री 11% घटकर 42,040 यूनिट रही।

Tata Motors Share Price: टाटा मोटर्स लिमिटेड के शेयरों पर सोमवार (2 जून) के कारोबारी सत्र में निवेशकों की खास नजर रहेगी। कंपनी ने मई 2025 में कुल गाड़ियों बिक्री में 8.6% की गिरावट दर्ज की है। टाटा ग्रुप की इस ऑटोमोबाइल कंपनी ने बताया कि बीते महीने उसकी कुल बिक्री 70,187 यूनिट रही, जो पिछले समान समान अवधि में 76,766 यूनिट थी।

घरेलू बाजार में बिक्री 10% घटी

टाटा मोटर्स ने रविवार को रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि मई 2025 में घरेलू बाजार में उसकी कुल बिक्री 10% घटकर 67,429 यूनिट रही, जबकि मई 2024 में यह 75,173 यूनिट थी।


पैसेंजर व्हीकल (PV) की बिक्री 11% घटकर 42,040 यूनिट रही। यह पिछले साल 47,075 यूनिट थी।

कमर्शियल व्हीकल (CV) की बिक्री 5% गिरकर 28,147 यूनिट रही। मई 2024 में यह 29,691 यूनिट थी।

टाटा मोटर्स के तिमाही नतीजे कैसे थे?

टाटा मोटर्स ने 13 मई को मार्च तिमाही के नतीजों की घोषणा की थी। टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी ने ₹8,470 करोड़ का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था, जो बाजार की उम्मीद से बेहतर थे। वहीं, कंसोलिडेटेड रेवेन्यू ₹1.19 लाख करोड़ रहा था।

टाटा मोटर्स ने नतीजों के दौरान बताया था कि उसने जगुआर लैंड रोवर (JLR) के लिए वर्ष के अंत तक नेट कैश पॉजिटिव स्थिति हासिल कर ली है। साथ ही, JLR ने अपना 8.5% EBIT मार्जिन गाइडेंस भी पूरा किया।

हालांकि, टाटा मोटर्स ने कहा है कि वह JLR के लिए आगामी वित्त वर्ष का आउटलुक 16 जून को होने वाली इन्वेस्टर मीट के दौरान साझा करेगी। कंपनी ने अपनी इन्वेस्टर प्रजेंटेशन में माना कि टैरिफ और भू-राजनीतिक गतिविधियों के चलते कारोबारी माहौल अनिश्चित और चुनौतीपूर्ण बना हुआ है।

टाटा मोटर्स के शेयरों का हाल

टाटा मोटर्स के शेयर शुक्रवार (30 मई) को 0.80% गिरकर ₹718.65 पर बंद हुए थे। साल 2025 की शुरुआत से अब तक स्टॉक में करीब 4% की गिरावट दर्ज हो चुकी है। हालांकि, पिछले 1 महीने के दौरान शेयरों में 10.22% की शानदार तेजी आई है।

यह भी पढ़ें : Stock Market Outlook: अगले हफ्ते बाजार में तेजी रहेगी या गिरावट, RBI पॉलिसी समेत ये 10 फैक्टर करेंगे तय

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।