Tata Motors Shares: टाटा ग्रुप के दूसरे सबसे बड़े और टाटा मोटर्स के सबसे बड़े अधिग्रहण सौदे की संभावना का शेयरों ने स्वागत नहीं किया। ग्रुप की पैसेंजर और कॉमर्शियल गाड़ियां बनाने वाली कंपनी टाटा मोटर्स के शेयरों में आज बिकवाली की आंधी आई और यह करीब 4% टूट गया। शेयरों पर दबाव इस खुलासे के बाद आया कि यह इटली के आईवेको ग्रुप के ट्रक बिजेनस को एनेली फैमिली (Anelli Family) से करीब $450 करोड़ में खरीद सकती है। निचले स्तर पर खरीदारी से भी शेयर संभल नहीं पाए। आज बीएसई पर यह 3.47% की गिरावट के साथ ₹668.40 के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 3.89% की गिरावट के साथ ₹665.45 के भाव तक आ गया था।
Tata Motors का सबसे बड़ा अधिग्रहण!
आईवेको ग्रुप (Iveco Group) ने यह खुद स्पष्ट कर दिया कि वह अपने डिफेंस और कॉमर्शियल ट्रक मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस को बेचने के लिए बातचीत कर रहा है। हालांकि सीएनबीसी के सूत्रों के मुताबिक कॉमर्शियल ट्रक बिजनेस के लिए बातचीत टाटा मोटर्स से चल रही है। अगर यह सौदा होता है तो यह दशकों पहले कोरस के साथ हुए सौदे के बाद टाटा ग्रुप का दूसरा सबसे बड़ा अधिग्रहण होगा लेकिन वर्ष 2008 में जगुआर लैंड रोवर का करीब $230 करोड़ में अधिग्रहण के बाद से टाटा मोटर्स का सबसे बड़ा अधिग्रहण साबित होगा। टाटा मोटर्स और आईवेको के बोर्ड आज इस सौदे को मंजूरी दे सकते हैं।
ब्रोकरेज फर्म जेपीमॉर्गन की रिपोर्ट के मुताबिक आईवेको के इंडस्ट्रियल बिजनेस के रेवेन्यू का 70% हिस्सा ट्रक से आता है और बाकी 15-15% बस और पावरट्रेन से आता है। हल्के कॉमर्शियल वेईकल्स सेगमेंट में पिछले साल 2024 में इस ग्रुप की हिस्सेदारी 13.3% थी। वहीं मीडियम कॉमर्शियल वेईकल्स सेगमेंट में ग्रुप की हिस्सेदारी 8% और हैवी कॉमर्शियल वेईकल्स सेगमेंट में 9% थी। टाटा मोटर्स को सौदे से पावरट्रेन टेक्नोलॉजीज का एक्सेस मिल जाएगा।
टाटा मोटर्स के कॉमर्शियल वेईकल बिजनेस की बात करें तो अभी बड़े पैमाने पर यह घरेलू मार्केट पर निर्भर है। हैवी कॉमर्शियल वेईकल्स सेगमेंट में इसका 49% और लाइट कॉमर्शियल वेईकल्स सेगमेंट में 30% मार्केट पर कब्जा है। वित्त वर्ष 2025 में इस सेगमेंट से कंपनी को ₹75000 करोड़ का रेवेन्यू हासिल हुआ। ₹8,800 करोड़ का ऑपरेटिंग प्रॉफिट और ₹7,400 करोड़ का फ्री कैश फ्लो हासिल हुआ है। इस बिजनेस के डीमर्जर के समय नेश कैश होने की उम्मीद है जोकि दिसंबर 2025 तक पूरा होन की उम्मीद है।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल, आगे क्या है रुझान?
वरुण बेवरेजेज के शेयर पिछले साल 30 जुलाई 2024 को ₹1179.05 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। इस हाई से यह नौ महीने से कम समय में 53.98% फिसलकर 7 अप्रैल 2025 को ₹542.55 पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। अब आगे की बात करें तो इंडमनी पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसे कवर करने वाले 28 एनालिस्ट्स में से 11 ने इसे खरीदारी, 12 ने होल्ड और 5 ने रेटिंग दी है। इसका हाइएस्ट टारगेट प्राइस ₹1300 और लोएस्ट टारगेट प्राइस ₹600 है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।