Tata Motors : कार बनाने वाली दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयरों में आज मंगलवार को 2.5 फीसदी तक की तेजी देखी गई। इंट्राडे में यह स्टॉक 483.35 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था जो कि इसका 8 महीने का उच्च स्तर है। हालांकि, इस समय NSE पर यह शेयर 0.60 फीसदी की बढ़त के साथ 475 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, जनवरी-मार्च तिमाही (Q4FY23) में निवेशकों को कंपनी के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। खास तौर पर टाटा ग्रुप की ब्रिटिश इकाई जगुआर लैंड रोवर (JLR) का प्रदर्शन बेहतर हो सकता है। इसके चलते कंपनी के शेयरों में तेजी देखी जा रही है।
टाटा मोटर्स के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग 12 मई 2023 को होने वाली है। इस मीटिंग में 31 मार्च 2023 को समाप्त तिमाही और वित्तीय वर्ष के लिए कंपनी के ऑडिट किए गए नतीजों (स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड) को अप्रुव किया जाएगा।
तिमाही नतीजों को लेकर ये है एक्सपर्ट्स की राय
Emkay ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज के एनालिस्ट्स ने कहा कि टाटा मोटर्स के कंसोलिडेटेड रेवेन्यू में 37 फीसदी तक की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। इसके तहत JLR (+53 प्रतिशत), CV (+18 प्रतिशत) और PV (+7 प्रतिशत) में मजबूत ग्रोथ की उम्मीद है।
ब्रोकरेज फर्म ने कहा, "कंपनी के कंसोलिडेटेड EBITDA मार्जिन में 140 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की संभावना है। इसे जेएलआर में हायर प्रोडक्शन और सीवी में मजबूत मार्जिन परफॉर्मेंस से सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।" दूसरी ओर, प्रभुदास लीलाधर के एनालिस्ट्स को उम्मीद है कि टाटा मोटर्स 23 फीसदी की रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज करेगी।
ICICI सिक्योरिटीज के एनालिस्ट्स को उम्मीद है कि Q4FY23 में कंसोलिडेटेड आधार पर Tata Motors 1.06 लाख करोड़ रुपये की शुद्ध बिक्री दर्ज करेगी। जो कि तिमाही आधार पर 20 फीसदी की बढ़ोतरी है। इस बीच Q4FY23 में EBITDA 13,664 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है, जिसमें EBITDA मार्जिन 12.9 प्रतिशत है। Q4FY23 में JLR का EBITDA मार्जिन 13.5 प्रतिशत रहने की उम्मीद है। ब्रोकरेज फर्म को उम्मीद है कि PAT लेवल पर कंपनी को Q4FY23 में 2,269 करोड़ रुपये का प्रॉफिट होगा।
3 साल में 620 फीसदी रिटर्न
बता दें कि हाल ही में टाटा मोटर्स के शेयर में जबरदस्त तेजी देखी गई है। 3 हफ्ते में ही इसके शेयर लगभग 20 फीसदी चढ़ चुके हैं। पिछले 6 महीने में इसके निवेशकों को 16.39 फीसदी का रिटर्न मिला है। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 20 फीसदी तक की तेजी आ चुकी है। पिछले तीन सालों में इस स्टॉक ने 620 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है।