Credit Cards

Tata Motors Share price : JLR के लिए आई नई मुसीबत, टाटा मोटर्स के शेयर में आज 3% से ज्यादा की गिरावट

Tata Motors Share : 31 अगस्त को JLR पर साइबर अटैक हुआ था। कंपनी ने 23 सितंबर को 1 अक्टूबर तक उत्पादन बंद रखने का फैसला लिया था। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक कंपनी नवंबर तक उत्पादन बंद रख सकती है। उत्पादन रुकने से JLR के वित्त वर्ष 2025 के मुनाफे से ज्यादा का असर नहीं होगा

अपडेटेड Sep 25, 2025 पर 11:50 AM
Story continues below Advertisement
Tata Motors news : FT के मुताबिक इंश्योरेंस नहीं होने से JLR को दो बिलियन पाउंड की चपत लगेगी। वहीं, BBC का कहना है कि प्रोडक्शन रुकने से कंपनी पर पहले ही 50 लाख पाउंड का असर देखने को मिला है

Tata Motors Share price : टाटा मोटर्स के शेयर में आज 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। क्या है इसकी वजह और JLR से कैसे लगेगा कंपनी को झटका ये बताते हुए सीएनबीसी-आवाज के यतिन मोता में कहा कि JLR के लिए नई मुसीबत आ गई है। कंपनी साइबर अटैक से पहले इंश्योरेंस कवर लेने में नाकाम रही है। FT (फाइनेंशियल टाइम्स ) के मुताबिक इंश्योरेंस नहीं होने से JLR को दो बिलियन पाउंड की चपत लगेगी। वहीं, BBC का कहना है कि प्रोडक्शन रुकने से कंपनी पर पहले ही 50 लाख पाउंड का असर देखने को मिला है।

फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक JLR को हुआ नुकसान पिछले वित्त वर्ष के उसके पूरे मुनाफे से भी ज़्यादा हो सकता है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने साइबर  इंश्योरेंस मार्केट के सूत्रों के हवाले से बताया कि जेएलआर एक साइबर क्राइम इंश्योरेंस की डील को अंतिम रूप देने में विफल रही है, जिससे  इस हमले के लिए उसका बीमा नहीं हो पाया है। जेएलआर ने अभी तक इन रिपोर्टों पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

टाटा मोटर्स में गिरावट क्यों?


31 अगस्त को JLR पर साइबर अटैक हुआ था। कंपनी ने 23 सितंबर को 1 अक्टूबर तक उत्पादन बंद रखने का फैसला लिया था। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक कंपनी नवंबर तक उत्पादन बंद रख सकती है। उत्पादन रुकने से JLR के वित्त वर्ष 2025 के मुनाफे से ज्यादा का असर नहीं होगा। वित्त वर्ष 2025 का मुनाफा 1.8 अरब पाउंड रहने की उम्मीद है। टाटा मोटर्स की कुल आय में JLR का 70 फीसदी योगदान है।

Nifty-Sensex की चाल सपाट, ऑटो और रियल्टी शेयरों ने बनाया दबाव, आज इन अहम लेवल्स पर रहे नजर

जेएलआर के ब्रिटेन में सोलिहुल, हेलवुड और वॉल्वरहैम्प्टन में तीन कारखाने हैं। इन कारखानों में कुल मिलाकर प्रतिदिन लगभग 1,000 कारें बनती हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कंपनी को हर हफ्ते 50 मिलियन पाउंड (68 मिलियन डॉलर) का नुकसान हो रहा है।

कैसी रही  टाटा मोटर्स की चाल?

शेयर की चाल पर नजर डालें तो फिलहाल टाटा मोटर्स 20.20  रुपए यानी 2.96 फीसदी की कमजोरी के साथ 662 रुपए के आसपास दिख रहा है। आज का इसका दिन का लो 655.30 रुपए और दिन का हाई 675 रुपए है। कंपनी का 52 वीक लो 535.75 रुपये और 52 वीक हाई 1000.40 रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 15,380,551 शेयर है। पिछले 1 हफ्ते में ये शेयर 7.02 फीसदी टूटा है। वहीं, 1 साल में इसमें 31.36 फीसदी की कमजोरी आई है। जबकि तीन साल में ये शेयर 56.36 फीसदी भागा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।