Credit Cards

Tata Motors के शेयरों पर क्या भरोसा कर सकते हैं, जानिए ऊपर जाएगा या नीचे

टाटा मोटर्स के शेयरों का रिटर्न 2024 में नेगेटिव हो चुका है। अपने हाई से ये शेयर 33 पर्सेंट नीचे आ चुके हैं। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि आगे इन शेयरों में क्या करना चाहिए?

अपडेटेड Nov 14, 2024 पर 7:15 AM
Story continues below Advertisement
पिछले एक साल में Tata Motors शेयर ने 133.5 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

टाटा मोटर्स के शेयर पिछले एक महीने में 16% तक टूट चुके हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस शेयर में गिरावट की सही वजह क्या है? और आगे ये शेयर ऊपर जाएगा या नीचे? टाटा ग्रुप की भरोसेमंद कंपनी है टाटा मोटर्स। हालांकि 13 नवंबर को टाटा मोटर्स के शेयर कारोबार के अंत में 0.25% की तेजी के साथ 786.85 रुपए पर  बंद हुए हैं।

लेकिन इससे पहले पिछले 4 दिनों में यह शेयर 6% से ज्यादा टूट गया है। 12 नवंबर यानि आज भी शेयरों में गिरावट रही है। एक दिन पहले 12 नवंबर को टाटा मोटर्स के शेयर 2.51 फीसदी गिरकर 784.50 रुपए पर बंद हुए थे। अगर 12 नवंबर की गिरावट को जोड़ लें तो टाटा मोटर्स के शेयरों का रिटर्न 2024 में नेगेटिव हो चुका है। अपने हाई से ये शेयर 33 पर्सेंट नीचे आ चुके हैं। लेकिन पिछले एक साल का रिटर्न देखें तो वह 133.5 फीसदी है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि आगे इन शेयरों में क्या करना चाहिए?

टाटा मोटर्स के सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद CLSA ने इसके शेयरों को अपग्रेड किया है। हालांकि, स्टॉक पर नजर रखने वाले ज्यादातर दूसरे ब्रोकरेज हाउस ने अपने टारगेट प्राइस के साथ-साथ अर्निंग पर शेयर (EPS) अनुमानों में कटौती की है। CLSA ने टाटा मोटर्स के शेयरों पर ₹968 का टारगेट रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि उसने हाल ही में हुए करेक्शन के बाद स्टॉक को अपग्रेड किया है। कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष में जेएलआर के लिए लगभग 8.5% और वित्त वर्ष 2026 के लिए 10% का EBIT मार्जिन गाइडेंस बनाए रखा है।


कुछ ब्रोकरेज हाउस ने Tata Motors के शेयरों का टारगेट घटा दिया गया है। नोमुरा ने टाटा मोटर्स पर अपनी "Buy" रेटिंग बरकरार रखी है, लेकिन शेयर पर अपने टारगेट प्राइस को ₹1303/ शेयर से घटाकर ₹900 कर दिया है। ब्रोकरेज फर्म को उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में भारत के कमर्शियल व्हीकल बिजनेस में सुधार होगा, जबकि दूसरी छमाही में जेएलआर के फिर से उभरने की उम्मीद है।

ब्रोकरेज ने यह भी कहा कि JLR का प्रदर्शन सभी मार्केट्स में पियर्स की तुलना में बेहतर रहा है और JLR का अपने गाइडेंस को बनाए रखना, कई ग्लोबल OEM की चिंताओं के बीच एक अहम पॉजिटिव बात है।

जेफरीज ने भी स्टॉक पर अपनी "Buy" रेटिंग बरकरार रखी है, लेकिन नोमुरा की तरह ही, इसने भी अपने टारगेट प्राइस को पहले के ₹1330 से घटाकर ₹1000 कर दिया है। फिस्कल ईयर 2025 - 2027 के लिए जेफरीज ने टाटा मोटर्स की EPS अनुमानों में 2% से 9% की कटौती की है।

वहीं दूसरी ओर, UBS ने ₹780 के टारगेट प्राइस के साथ टाटा मोटर्स स्टॉक पर अपनी "Sell" रेटिंग को बनाए रखा। UBS ने कहा कि JLR के मैनेजमेंट ने अपने मार्जिन गाइडेंस को बनाए रखा है, लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है कि इंडस्ट्री के मुनाफे की चेतावनियों के बीच मांग में और गिरावट न आए। टाटा मोटर्स पर कवरेज करने वाले 36 एनालिस्ट्स में से 22 ने अभी भी स्टॉक पर "Buy" रेटिंग दी है। इसके अलावा, नौ ने "होल्ड" करने के लिए कहा है, जबकि पांच ने बेचने की सलाह दी है।

लेकिन टाटा मोटर्स पर कोई फैसला लेने से पहले आप अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।