Get App

Tata Steel ने मार्केट कैप में Trent को छोड़ा पीछे, फिर बनी टाटा ग्रुप की चौथी सबसे बड़ी कंपनी

Tata Group के संयुक्त मार्केट कैप में अब Tata Steel की हिस्सेदारी 6.9 प्रतिशत है। वहीं ट्रेंट की हिस्सेदारी अब 6.5 प्रतिशत है। मार्केट कैप के मामले में Trent ने 7 महीने पहले टाटा स्टील को पीछे छोड़ा था। Trent, टाटा ग्रुप का फैशन और लाइफस्टाइल बिजनेस है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Mar 06, 2025 पर 7:41 PM
Tata Steel ने मार्केट कैप में Trent को छोड़ा पीछे, फिर बनी टाटा ग्रुप की चौथी सबसे बड़ी कंपनी
Tata Steel के शेयर की कीमत एक महीने में 13 प्रतिशत चढ़ी है।

टाटा स्टील एक बार फिर टाटा समूह की चौथी सबसे बड़ी कंपनी बन गई है। यह मार्केट कैप के मामले में ट्रेंट लिमिटेड से आगे निकल गई है। 6 मार्च को टाटा स्टील का शेयर लगभग 3 प्रतिशत बढ़त के साथ 150.35 रुपये पर बंद हुआ और कंपनी का मार्केट कैप 1.87 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया। वहीं ट्रेंट का मार्केट कैप 1.80 लाख करोड़ रुपये है। शेयर 0.70 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 5068.45 रुपये पर बंद हुआ। ट्रेंट, टाटा ग्रुप का फैशन और लाइफस्टाइल बिजनेस है। कंपनी के Westside, Zudio और Star जैसे ब्रांड्स के तहत रिटेल स्टोर हैं।

टाटा समूह के संयुक्त मार्केट कैप में अब टाटा स्टील की हिस्सेदारी 6.9 प्रतिशत है। वहीं ट्रेंट की हिस्सेदारी अब 6.5 प्रतिशत है। टाटा ग्रुप भारत का सबसे बड़ा ग्रुप है और वर्तमान में 27.5 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप का दावा करता है।

अपने पीक से 40 प्रतिशत टूटा Trent का शेयर

मार्केट कैप के मामले में ट्रेंट ने 7 महीने पहले टाटा स्टील को पीछे छोड़ा था। ट्रेंट के शेयर ने 14 अक्टूबर 2024 को अपना पीक 8,345.85 रुपये देखा था। तब से लेकर अब तक यह लगभग 40 प्रतिशत नीचे आ चुका है। साल 2025 में अब तक शेयर 28 प्रतिशत की गिरावट झेल चुका है। वहीं टाटा स्टील का शेयर 13 जनवरी 2025 को दर्ज किए गए रिकॉर्ड लो 122.60 रुपये से 22 प्रतिशत मजबूत हो चुका है। एक महीने में कीमत 13 प्रतिशत चढ़ी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें