टाटा स्टील एक बार फिर टाटा समूह की चौथी सबसे बड़ी कंपनी बन गई है। यह मार्केट कैप के मामले में ट्रेंट लिमिटेड से आगे निकल गई है। 6 मार्च को टाटा स्टील का शेयर लगभग 3 प्रतिशत बढ़त के साथ 150.35 रुपये पर बंद हुआ और कंपनी का मार्केट कैप 1.87 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया। वहीं ट्रेंट का मार्केट कैप 1.80 लाख करोड़ रुपये है। शेयर 0.70 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 5068.45 रुपये पर बंद हुआ। ट्रेंट, टाटा ग्रुप का फैशन और लाइफस्टाइल बिजनेस है। कंपनी के Westside, Zudio और Star जैसे ब्रांड्स के तहत रिटेल स्टोर हैं।