Tata Group Stocks: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा स्टील लिमिटेड (Tata Steel Ltd) के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 25 प्रतिशत तक की उछाल देखने को मिल सकती है। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म नोमुरा (Nomura) ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। नोमुरा ने टाटा स्टील के शेयर को ‘Buy’ की रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 215 रुपये प्रति शेयर रखा है। यह इस शेयर के मौजूदा बाजार भाव से करीब 25 प्रतिशत अधिक है।
नोमुरा ने बताया कि उसने 5 वजहों से टाटा स्टील के शेयर को लेकर यह अनुमान लगाया है। इनमें मजबूत घरेलू मांग, उत्पादन क्षमता में सुधार, यूरोपीय कारोबार में संभावित सुधार, कम आयरन ओर लागत से मिलने वाला लाभ, और आकर्षक वैल्यूएशन शामिल हैं।
1. घरेलू मांग और विस्तार योजनाओं से मिलेगी मजबूती
2. कलिंगनगर प्लांट की बढ़ती क्षमता
कंपनी का कलिंगनगर संयंत्र अब बेहतर यूटिलाइजेशन स्तर पर काम कर रहा है। नोमुरा का अनुमान है कि आने वाले सालों में कंपनी की एसेट यूटिलाइजेशन FY28 तक 96% तक पहुंच सकती है। इससे ऑपरेटिंग मार्जिन में सुधार होगा और मुनाफा बढ़ेगा।
3. यूरोपीय कारोबार में सुधार की उम्मीद
नोमुरा का कहना है कि टाटा स्टील यूरोप (Tata Steel Europe) की स्थिति धीरे-धीरे सुधर रही है। ब्रोकरेज का अनुमान है कि टाटा स्टील यूरोप FY26 के अंत तक EBITDA के स्तर पर पॉजिटिव हो जाएगी। इससे पॉलिसी सपोर्ट, बेहतर एफिशियंसी और मांग में तेजी से सपोर्ट मिलेगा। उत्पादन पूरी तरह बढ़ने पर कंपनी का यूरोपीय यूनिट औसतन 60 पाउंड प्रति टन EBITDA कमा सकती है, जो इसके रिजनल प्रतिस्पर्धियों के बराबर होगा।
4. सस्ती कच्चे माल की लागत से मिलेगा फायदा
नोमुरा ने यह भी कहा है कि टाटा स्टील को आयरन ओर की लागत घटने से लंबी अवधि तक लाभ मिलेगा। हालांकि FY30 के बाद खनन अधिकारों को लेकर कुछ निवेशक चिंतित हैं, लेकिन नोमुरा का मानना है कि ये चिंताएं “अतिशयोक्तिपूर्ण” हैं और टाटा स्टील कच्चे माल की लागत के मामले में इंडस्ट्री की सबसे सस्ती कंपनी बनी रहेगी।
5. वैल्यूएशन आकर्षक और जोखिम सीमित
नोमुरा ने कहा कि मौजूदा स्तर पर टाटा स्टील का वैल्यूएशन बेहद आकर्षक है और कंपनी का बैलेंस शीट मजबूत स्थिति में है। हालांकि, रिपोर्ट ने यह भी चेतावनी दी है कि नीलाचल इस्पात निगम (NINL) की विस्तार परियोजना में देरी, मांग की धीमी रफ्तार, कम मार्जिन और FY30 के बाद बढ़ती आयरन ओर कीमतें जोखिम पैदा कर सकती हैं।
टाटा स्टील का शेयर मंगलवार के स्पेशल मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र में 172.80 रुपये के भाव पर बंद हुए थे, जो पिछले सत्र से हल्की बढ़त थी। साल2025 की शुरुआत से अब तक कंपनी के शेयर में लगभग 7% की तेजी दर्ज की जा चुकी है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।