Tata Steel Shares: टाटा स्टील के शेयरों में आज 14 मई को शानदार तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 5 फीसदी तक उछलकर 157.15 रुपये के स्तर तक पहुंच गए। यह तेजी कंपनी के मार्च तिमाही के नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्मों की इस शेयर को लेकर आई रिपोर्ट के बाद आया है। टाटा स्टील का मार्च तिमाही में कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 117 फीसदी बढ़कर 1,200.88 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 554.56 करोड़ रुपये रहा था। इससे पहले दिसंबर तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 295.49 करोड़ रुपये रहा था।
टाटा स्टील ने बताया कि मार्च तिमाही के दौरान इनपुट लागत में कमी, खासतौर से कोकिंग कोल के दाम में गिरावट और बेहतर सेल्स वॉल्यूम से उसे अपना मुनाफा बढ़ाने में मदद मिली।
हालांकि स्टील की कीमतों में सुस्ती ने टाटा ग्रुप की इस दिग्गज कंपनी के रेवेन्यू को प्रभावित किया है। टाटा स्टील का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू मार्च तिमाही में 4.2 फीसदी घटकर 56,218.11 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 58,687.31 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी ने बताया कि उसने वित्त वर्ष 2026 में 15,000 करोड़ रुपये के कैपिटल एक्सपेंडिचर की योजना बनाई है। इसमें से 75 फीसदी हिस्सा कंपनी के इंडिया बिजनेस में लगाया जाएगा। दोपहर करीब 12 बजे के करीब, टाटा स्टील के शेयर 4.7 फीसदी की तेजी के साथ 156.43 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे।
क्या आपको टाटा स्टील के शेयर खरीदने, बेचने या होल्ड करने चाहिए?
टाटा स्टील के शेयरों पर मार्केट एनालिस्ट्स की राय मिलीजुली नजर आ रही है। जहां कुछ ब्रोकरेज हाउस इसे खरीदने की सिफारिश कर रहे हैं, वहीं कुछ का मानना है कि फिलहाल इसमें निवेश से पहले सतर्क रहना चाहिए। एमके ग्लोबल (Emkay Global) ने टाटा स्टील के शेयर पर अपनी खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है और उस पर अपने टारगेट प्राइस को 185 रुपये पर बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का मैनेजमेंट FY26 में 15 लाख टन तक के वॉल्यूम ग्रोथ की उम्मीद जता रहा है, जो मुख्य रूप से भारत से आ सकती है।
वहीं, नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने टाटा स्टील के शेयरों के लिए अपनी रेटिंग को बढ़ाकर 'Buy' किया है। साथ ही इसके टारगेट प्राइस को भी पहले के 164 रुपये से बढ़ाकर 177 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में स्टील की कीमतों में ₹3,000/टन की बढ़ोतरी और कॉकिंग कोल की लागत में 10 डॉलर/टन की कमी का अनुमान जताया है, जो EBITDA/टन विस्तार को बढ़ावा दे सकता है।
इसके उलट, मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर को 'न्यूट्रल' की रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस घटाकर 155 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। ब्रोकरेज ने कहा, "हालांकि निकट भविष्य में व्यापारिक तनाव के कारण कीमतों में उतार-चढ़ाव की चुनौतियां हैं, लेकिन टाटा स्टील का लॉन्ग-टर्म आउटलुक मजबूत बना हुआ है। कंपनी के भारती कारोबार से मजबूत प्रदर्शन जारी रहेगा, और यूरोप में बेहतर प्रदर्शन के कारण ओवरऑल अर्निंग्स में सुधार हो सकता है।"
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।