Get App

IRCTC का ऑफर फॉर सेल नहीं लाएगी सरकार, पहले 3000 करोड़ रुपए जुटाने की थी योजना

IRCTC Share Price: कंपनी के शेयर दोपहर 12.40 पर 3.57% नीचे 692.85 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे। आज दिन भर के कारोबार में IRCTC के शेयर 666 रुपए के निचले स्तर तक आ गए थे। हालांकि बाद में इसके शेयर संभल गए

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 30, 2022 पर 9:08 AM
IRCTC का ऑफर फॉर सेल नहीं लाएगी सरकार, पहले 3000 करोड़ रुपए जुटाने की थी योजना
IRCTC Share Price आज 4% तक टूटे

IRCTC OFS: सरकार ने कुछ दिनों पहले ही IRCTC का ओपन ऑफर लाने की तैयारी की थी। लेकिन अब सरकार ने अपनी ये योजना टाल दी है। पहले सरकार की योजना ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए सरकार 3,000 करोड़ रुपए जुटाने की योजना तैयार थी। आज IRCTC के शेयरों में गिरावट जारी है। कंपनी के शेयर दोपहर 12.40 पर 3.57% नीचे 692.85 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे। आज दिन भर के कारोबार में IRCTC के शेयर 666 रुपए के निचले स्तर तक आ गए थे। हालांकि बाद में इसके शेयर संभल गए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें