TCS Dividend : प्रति शेयर 9 रुपये के डिविडेंड का ऐलान, चेक करें रिकॉर्ड डेट

TCS Dividend : कंपनी वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 9 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का दूसरा अंतरिम डिविडेंड जारी करेगी। इसके लिए रिकॉर्ड डेट गुरुवार, 19 अक्टूबर 2023 तय की गई है। टीसीएस के शेयरों में रिकॉर्ड डेट से एक या दो दिन पहले एक्स-डिविडेंड ट्रेड होने की संभावना है

अपडेटेड Oct 11, 2023 पर 7:02 PM
Story continues below Advertisement
आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का ऐलान किया है।

TCS Dividend : आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 9 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का दूसरा अंतरिम डिविडेंड जारी करेगी। इसके लिए रिकॉर्ड डेट गुरुवार, 19 अक्टूबर 2023 तय की गई है। टीसीएस के शेयरों में रिकॉर्ड डेट से एक या दो दिन पहले एक्स-डिविडेंड ट्रेड होने की संभावना है। कंपनी ने आज तिमाही नतीजों के साथ ही शेयर बायबैक की घोषणा भी की है।

टीसीएस ने डिविडेंड पर क्या कहा?

टीसीएस ने आज 11 अक्टूबर को एक फाइलिंग में कहा, "हम आपको सूचित करना चाहेंगे कि आज हुई बोर्ड बैठक में डायरेक्टर्स ने कंपनी के 1 रुपये प्रति इक्विटी शेयर पर 9 रुपये का दूसरा अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है।" कंपनी ने कहा कि दूसरे अंतरिम डिविडेंड का भुगतान मंगलवार, 7 नवंबर 2023 को कंपनी के उन इक्विटी शेयरधारकों को किया जाएगा, जिनके नाम कंपनी के सदस्यों के रजिस्टर में दर्ज हैं।


जब कोई कंपनी किसी खास तारीख पर एक्स-डिविडेंड होती है, तो उसके स्टॉक में अगले डिविडेंड पेमेंट का मूल्य नहीं होता है। एक्स-डिविडेंड डेट पर यह भी तय होता है कि कौन से शेयरधारक डिविडेंड के लिए पात्र हैं।

TCS का मुनाफा 9% बढ़ा

देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी TCS का नेट प्रॉफिट सितंबर तिमाही में 9 फीसदी बढ़कर 11,342 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं इसका रेवेन्यू 8 फीसदी बढ़कर 59,692 करोड़ रुपये रहा। दूसरी तिमाही में कंपनी ने 11.2 अरब डॉलर के कॉन्ट्रैक्ट जीते हैं। इस तिमाही में ऑपरेटिंग प्रॉफिट या EBIT 14,483 करोड़ रुपये रहा। ईबीआईटी मार्जिन 23.6% के अनुमान की तुलना में 110 आधार अंक बढ़कर 24.3% हो गया।

शेयर बायबैक का ऐलान

टीसीएस ने टेंडर ऑफर रूट के माध्यम से शेयर बायबैक को भी मंजूरी दे दी है। आईटी दिग्गज 17,000 करोड़ रुपये मूल्य के बायबैक में 4,150 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से शेयर बायबैक करेगा। बुधवार को नतीजों से पहले टीसीएस के शेयर निफ्टी 50 इंडेक्स पर टॉप लूजर्स में शामिल थे। NSE पर स्टॉक 0.44% गिरकर 3,613 रुपये पर बंद हुआ। इस साल अब तक शेयरों में 10.78% की तेजी आई है।

Shubham Singh Thakur

Shubham Singh Thakur

Tags: #TCS

First Published: Oct 11, 2023 7:02 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।