TCS Q3 Result: मुनाफे के मामले में देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के लिए दिसंबर 2024 तिमाही उम्मीद से काफी बेहतर रही। हालांकि रेवेन्यू बढ़ा तो है लेकिन अनुमान से कम ही रहा। नतीजे के साथ-साथ कंपनी ने इस वित्त वर्ष के तीसरे अंतरिम डिविडेंड और स्पेशल डिविडेंड का भी ऐलान किया है जिसकी रिकॉर्ड डेट भी फिक्स हो गई है। कंपनी का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर दिसंबर तिमाही में 12 फीसदी बढ़कर 12,380 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान रेवेन्यू 6 फीसदी बढ़कर 63,973 करोड़ रुपये पर पहुंचा।
मनीकंट्रोल के पोल में टीसीएस को 12,308 करोड़ रुपये के शुद्ध मुनाफे और 64,218 करोड़ रुपये के रेवेन्यू का अनुमान लगाया गया था। शेयरों की बात करें तो आज नतीजे आने से पहले बीएसई पर यह 1.72 फीसदी की गिरावट के साथ 4036.65 रुपये पर बंद हुआ है।
डिविडेंड के लिए क्या है रिकॉर्ड डेट
टीसीएस ने 10 रुपये के अंतरिम डिविडेंड और 66 रुपये के स्पेशल डिविडेंड का ऐलान किया है जिसकी रिकॉर्ड डेट 17 जनवरी फिक्स की गई है। शेयरहोल्डर्स के खाते में इसे 3 फरवरी तक क्रेडिट कर दिया जाएगा। इस वित्त वर्ष में इससे पहले दो बार में प्रति शेयर ₹10-₹10 यानी ₹20 का अंतरिम डिविडेंड शेयरहोल्डर्स को बांट चुकी है।
बड़ी आईटी कंपनियों में इस बार सबसे पहले नतीजे टीसीएस ने पेश किए हैं। एचसीएलटेक, विप्रो और इंफोसिस अगले हफ्ते दिसंबर तिमाही के नतीजे पेश करेंगी। दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर टीसीएस का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट 11,058 करोड़ रुपये से 11.96 फीसदी बढ़कर 12,380 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान रेवेन्यू भी 60,583 करोड़ रुपये से 5.60 फीसदी उछलकर 63,973 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
नतीजे को लेकर कंपनी के सीईओ और एमडी के कृतिनिवासन का कहना है कि वह टोटल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू (TCV) परफॉरमेंस को लेकर काफी खुश हैं। दिसंबर तिमाही में कंपनी का टोटल ऑर्डर बुक 1020 करोड़ डॉलर रहा जबकि दिसंबर 2023 तिमाही में यह 810 करोड़ डॉलर और सितंबर 2024 तिमाही में 860 करोड़ डॉलर पर था।