Credit Cards

TCS Share Buy Back: TCS के निवशकों को बंपर मुनाफा, 15% प्रीमियम पर शेयर बायबैक करेगी कंपनी

TCS share buy back: पिछले 6 साल में यह आईटी कंपनी का पांचवां शेयर बायबैक है। इससे पहले चार चरणों में TCS निवेशकों से 66,000 करोड़ रुपए के शेयर खरीद चुकी है

अपडेटेड Oct 11, 2023 पर 6:01 PM
Story continues below Advertisement
TCS ने 11 अक्टूबर को सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करते हुए बायबैक का ऐलान किया है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    TCS Share Buy Back: TCS ने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करते हुए शेयर बायबैक का ऐलान किया है। कंपनी 15 फीसदी प्रीमियम पर शेयर बायबैक करने वाली है। इस हिसाब से कंपनी करीब 17,000 करोड़ रुपए के शेयर बायबैक करेगी। TCS ने आज 11 अक्टूबर को कहा कि शेयर बायबैक 4,150 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर किया जाएगा। बायबैक के तहत कंपनी शेयहोल्डर्स से अपने शेयर खरीदती है। शेयरहोल्डर्स के पास अपने सभी शेयर या कुछ शेयर बायबैक में कंपनी को बेचने की इजाजत होती है। कंपनी की कमाई जारी होने से पहले आज यह स्टॉक 0.44 फीसदी गिरकर 3,613 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

    बायबैक से जुड़ी डिटेल

    TCS इस बायबैक के तहत 4,09,63,855 शेयर खरीदेगी, जो कि कुल इक्विटी के 1.12 फीसदी के बराबर है। बायबैक साइज में ट्रांजेक्शन कॉस्ट, एप्लिकेबल टैक्स और अन्य इंसिडेंटल और संबंधित खर्च शामिल नहीं हैं। पिछले छह सालों में भारत की सबसे बड़ी आईटी सर्विसेज कंपनी द्वारा यह पांचवीं शेयर बायबैक है। कंपनी ने ऐसे चार बायबैक में 66,000 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं। टीसीएस ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, "बायबैक को डाक मतपत्र के जरिए एक स्पेशल रिज्यॉल्यूशन के माध्यम से शेयरधारकों की मंजूरी की जरूरत होगी।"


    फरवरी 2017 में पहली बार बायबैक

    टीसीएस ने फरवरी 2017 में पहली बार अपने शेयर वापस खरीदे। इसने मौजूदा कीमत से 18 फीसदी प्रीमियम पर 16,000 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इसके बाद जून 2018 और अक्टूबर 2020 में क्रमशः 18 और 10 फीसदी प्रीमियम पर 16,000 करोड़ रुपये के दो बायबैक किए गए। पिछली बार आईटी कंपनी ने जनवरी 2022 में शेयरधारकों से 17 फीसदी प्रीमियम पर 18,000 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे। टीसीएस की 2023 बायबैक प्राइस पिछले बायबैक प्राइस 4,500 रुपये से कम है।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।