Get App

Technical View: निफ्टी जब तक 24,500 के ऊपर टिकता है इसके 25,000 तक पहुंचने की बनी है संभावना, VIX में दिखी गिरावट

Technical View: Nifty पर एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी ने कहा कि निफ्टी को 24,500 के आसपास सपोर्ट मिल रहा है। निफ्टी का निकट-अवधि का रुझान पॉजिटिव बना हुआ है। उन्होंने कहा कि हाल ही में तेजी के बाद, बाजार आगे की ओर बढ़ने से पहले सपोर्ट स्तरों पर रुक रहा है। अगले एक सप्ताह में निफ्टी के 25,000 के उच्च स्तर की ओर बढ़ने की उम्मीद है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड May 14, 2025 पर 6:03 PM
Technical View: निफ्टी जब तक 24,500 के ऊपर टिकता है इसके 25,000 तक पहुंचने की बनी है संभावना, VIX में दिखी गिरावट
Bank Nifty पर Lakshmishree Investments के अंशुल जैन ने कहा कि नए लॉन्ग ट्रेड्स के लिए पुष्टि के रूप में 55,100 से ऊपर का स्पष्ट ब्रेकआउट का होना आवश्यक है

Technical View: मुनाफावसूली के एक दिन बाद निफ्टी 50 में उछाल आया। यह सोमवार की व्यापक रेंज में रहा। 14 मई को यह ऊपर चढ़ कर बंद हुआ। इंडेक्स सभी प्रमुख मूविंग एवरेज (5, 10, 20, 50 और 200-डे ईएमए) से काफी ऊपर रहा। इसमें लघु-से-मध्यम अवधि के मूविंग एवरेज में ऊपर की ओर रुझान जारी रहा। MACD और Stochastic RSI में सकारात्मक क्रॉसओवर ने बाजार में मजबूती का संकेत दिया। इसलिए, एक्सपर्ट्स का कहना है कि इंडेक्स के धीरे-धीरे 25,000 की ओर बढ़ने की उम्मीद है। इस स्तर से ऊपर बने रहने से 25,200-25,300 के जोन का द्वार खुल सकता है। हालांकि, 24,500 के लेवल तत्काल सपोर्ट बना हुआ है।

निफ्टी 50 आज 24,614 पर खुला और सत्र के अधिकांश समय तक पॉजिटिव बना रहा। यह 89 अंक ऊपर 24,667 पर बंद हुआ। इसने डेली चार्ट पर अपर एंड लोअर शैडो के साथ एक छोटा बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया।

गुरुवार 15 मई को कैसी रह सकती है Nifty की चाल

तकनीकी रूप से, यह पैटर्न उच्च स्तरों पर बाजार में कंसोलिडेशन-प्रकार की गतिविधि का संकेत दे रहा है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी ने कहा, "निफ्टी को 24,500 के आसपास सपोर्ट मिल रहा है। इसमें एक और सपोर्ट 10-डे ईएमए (24,430) भी बरकरार है। निफ्टी पिछले कुछ हफ्तों से इस मूविंग एवरेज से सपोर्ट ले कर कारोबार कर रहा है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें