Technical View: मुनाफावसूली के एक दिन बाद निफ्टी 50 में उछाल आया। यह सोमवार की व्यापक रेंज में रहा। 14 मई को यह ऊपर चढ़ कर बंद हुआ। इंडेक्स सभी प्रमुख मूविंग एवरेज (5, 10, 20, 50 और 200-डे ईएमए) से काफी ऊपर रहा। इसमें लघु-से-मध्यम अवधि के मूविंग एवरेज में ऊपर की ओर रुझान जारी रहा। MACD और Stochastic RSI में सकारात्मक क्रॉसओवर ने बाजार में मजबूती का संकेत दिया। इसलिए, एक्सपर्ट्स का कहना है कि इंडेक्स के धीरे-धीरे 25,000 की ओर बढ़ने की उम्मीद है। इस स्तर से ऊपर बने रहने से 25,200-25,300 के जोन का द्वार खुल सकता है। हालांकि, 24,500 के लेवल तत्काल सपोर्ट बना हुआ है।
