Credit Cards

Technical View: निफ्टी में लगातार पांचवें दिन जारी रहा गिरावट का सिलसिला, जानें 12 फरवरी को कैसा रहेगा मार्केट का मिजाज

निफ्टी पर राय देते हुए HDFC Securities के नागराज शेट्टी ने कहा इसमें डेली चार्ट पर एक लॉन्ग बेयर कैंडल बना। इसने 23400 स्तरों के महत्वपूर्ण सपोर्ट को निर्णायक रूप से तोड़ दिया है और निचले स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी अब जनवरी के निचले स्तर 22786 के स्तर से नीचे एक नया लोअर बॉटम बनाने के लिए नीचे फिसल रहा है। यहां से किसी भी ऊपरी उछाल में 23200 के स्तर के आसपास मजबूत रेजिस्टेंस देखने को मिल सकता है

अपडेटेड Feb 11, 2025 पर 6:31 PM
Story continues below Advertisement
निफ्टी में अपोलो हॉस्पिटल्स, आयशर मोटर्स, श्रीराम फाइनेंस, कोल इंडिया, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में शामिल रहे। जबकि अदाणी एंटरप्राइजेज, ट्रेंट, भारती एयरटेल, ग्रासिम इंडस्ट्रीज के शेयर बढ़ने वाले शेयरों में शामिल रहे

Technical View: आज 11 फरवरी को बेंचमार्क इंडेक्सेस में लगातार पांचवें सत्र में गिरावट जारी रही। सत्र के दौरान निफ्टी 23,000 के स्तर से नीचे फिसल गया। चौतरफा बिकवाली और स्टील और एल्यूमीनियम आयात पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के नए टैरिफ पर चिंताओं के कारण इंडेक्स में गिरावट आई। बाजार की कमजोर शुरुआत के बाद मंदड़ियों ने मोर्चा संभाला और बाजार को और नीचे खींच लिया। निफ्टी 28 जनवरी, 2025 के बाद पहली बार चौतरफा बिकवाली के साथ 23,000 से नीचे आ गया। लेकिन आखिरी घंटे की खरीदारी से इंडेक्स को कुछ नुकसान की भरपाई करने में मदद मिली। यह 1.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,071.80 पर बंद हुआ। वहीं ब्रॉडर इंडेक्सेस का खराब प्रदर्शन जारी रहा। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 3 प्रतिशत नीचे और स्मॉलकैप इंडेक्स 3.5 प्रतिशत तक गिर गया।

निफ्टी 50 पर सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में अपोलो हॉस्पिटल्स, आयशर मोटर्स, श्रीराम फाइनेंस, कोल इंडिया, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर शामिल रहे। जबकि बढ़ने वाले शेयरों में अदाणी एंटरप्राइजेज, ट्रेंट, भारती एयरटेल, ग्रासिम इंडस्ट्रीज के शेयर शामिल रहे।

ऑटो, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑयल एंड गैस, एनर्जी, एफएमसीजी, मीडिया, पीएसयू बैंक और रियल्टी में 2-3 प्रतिशत की गिरावट के साथ सभी सेक्टोरल इंडेक्सेस लाल निशान में बंद हुए।


बुधवार 12 फरवरी को कैसी रहेगी बाजार की चाल

HDFC Securities के नागराज शेट्टी ने कहा, "मंगलवार को लगातार पांचवें सत्र में बाजार में गिरावट जारी रही। निफ्टी 309 अंकों की भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। निगेटिव रुझान रुख के साथ खुलने के बाद, बाजार ने सत्र में गिरावट जारी रखी। सत्र के मध्य भाग में तीव्र इंट्राडे कमजोरी शुरू हो गई और निफ्टी अंततः निचले स्तर के करीब बंद हुआ।"

उन्होंने आगे कहा "इसमें डेली चार्ट पर एक लॉन्ग बेयर कैंडल बना था। इसने 23400 स्तरों के महत्वपूर्ण सपोर्ट को निर्णायक रूप से तोड़ दिया है और निचले स्तर पर बंद हुआ है। तकनीकी रूप से यह पैटर्न बाजार में मजबूत निगेटिव मोमेंटम को इंगित करता है। इंडेक्स ने हालिया उछाल के बाद बने बुलिश चार्ट पैटर्न को नकार दिया गया है। इसने सेंटीमेंट्स को तेजी से निगेटिव में बदल दिया है।"

उन्होंने कहा, "डेली चार्ट पर लोअर टॉप एंड बॉटम्स जैसे बड़े पैमाने पर मंदी के पैटर्न दिखाई दे रहे हैं। निफ्टी अब जनवरी के निचले स्तर 22786 के स्तर से नीचे एक नया लोअर बॉटम बनाने के लिए नीचे फिसल रहा है। हालांकि, यहां से किसी भी ऊपरी उछाल में 23200 के स्तर के आसपास मजबूत रेजिस्टेंस देखने को मिल सकता है।"

बैंक निफ्टी इंडेक्स भी तीसरे सत्र में दबाव में रहा और 1.16 प्रतिशत गिरकर 49,403.40 पर बंद हुआ।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।