जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा में आतंकी हमला

घाटी में तनाव को देखते हुए त्राल और अनंतनाग इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है।

अपडेटेड Jul 08, 2017 पर 1:30 PM
Story continues below Advertisement

आज जम्मू के पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ते हुए भारतीय इलाकों पर फायरिंग की है जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई है और सीमा पार से हुई गोलाबारी में 2 महिलाएं भी घायल हो गई हैं। इसके अलावा सुबह जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा में आतंकियों ने सेना के काफिले को निशाना बनाया है। हमला उस वक्त किया गया जब राष्ट्रीय राइफल के जवान गश्त कर रहे थे। इस आतंकी हमले में सेना के तीन जवान घायल हुए हैं।

वहीं आपको बता दें कि आज आतंकी बुरहान वानी के एनकाउंटर को एक साल पूरा होने पर घाटी में तनाव को देखते हुए त्राल और अनंतनाग इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है। जबकि हिज्ब कमांडर रियाज नायकू ने बनिहाल कस्बे में बुरहान के पोस्टर लगाकर आज बंद बुलाया है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 08, 2017 1:30 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।