Q2 Results: घाटे से मुनाफे में आई यह ज्वैलरी कंपनी, शेयर 20% उछले, लगा अपर सर्किट

Thangamayil Jewellery Share Price: थंगामयिल ज्वैलरी लिमिटेड के शेयरों में आज 3 नवबंर को शानदार तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर 20 प्रतिशत उछलकर अपनी अपर सर्किट सीमा में पहुंच गए। यह तेजी कंपनी के सितंबर तिमाही के शानदार नतीजों के बाद आई है। थंगामयिल ज्वैलरी ने सितंबर तिमाही में घाटे से उबरते हुए मुनाफे में शानदार वापसी की है

अपडेटेड Nov 03, 2025 पर 2:34 PM
Story continues below Advertisement
Thangamayil Jewellery Share Price: कंपनी ने सितंबर तिमाही में 58.5 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है

Thangamayil Jewellery Share Price: थंगामयिल ज्वैलरी लिमिटेड के शेयरों में आज 3 नवबंर को शानदार तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर 20 प्रतिशत उछलकर अपनी अपर सर्किट सीमा में पहुंच गए। यह तेजी कंपनी के सितंबर तिमाही के शानदार नतीजों के बाद आई है। थंगामयिल ज्वैलरी ने सितंबर तिमाही में घाटे से उबरते हुए मुनाफे में शानदार वापसी की है।

ज्वैलरी कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसे 58.5 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी 17.4 करोड़ रुपये के घाटे में रही थी। यानी एक साल के भीतर कंपनी ने अपने वित्तीय प्रदर्शन में बड़ा बदलाव किया है।

कंपनी का रेवेन्यू भी इस दौरान 45% बढ़कर 1,711 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो पिछले साल इसी अवधि में 1,181 करोड़ रुपये रहा था। यह बढ़त कंपनी के मजबूत रिटेल सेल्स और त्योहारों के मौसम से पहले बढ़ी डिमांड के चलते हुई है।


ऑपरेटिंग मोर्चे पर भी कंपनी ने शानदार सुधार दिखाया है। सितंबर तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) 106.2 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी को 7.5 करोड़ रुपये का EBITDA घाटा हुआ था। इस दौरान EBITDA मार्जिन 6.2% रहा, जो पिछले साल के नेगेटिव बेस से काफी बेहतर है।

शेयरों पर दिखा असर

कंपनी के बेहतर नतीजों का सीधा असर उसके शेयर पर देखने को मिला। सोमवार के कारोबार में थंगामयिल ज्वैलरी लिमिटेड के शेयर 20% की तेजी के साथ 2,603.50 रुपये के स्तर पर पहुंच गए और इसने अपर सर्किट को छू लिया। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 34.5% तक की तेजी आ चुकी है।

यह भी पढ़ें- Tata Consumer Q2 Results: मुनाफे में 10% के उछाल पर शेयर रॉकेट, लेकिन इस मोर्चे पर टाटा कंपनी को लगा झटका

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।