Get App

बाजार में तेजी का ट्रेंड रहेगा कायम, निफ्टी 25000 का स्तर छूने की तैयारी में : गौतम शाह

गौतम शाह का कहना है कि बाजार में तेजी का ट्रेंड बना रहेगा। कैपिटल गुड्स में मौजूदा स्तर पर खरीदारी नहीं करें। कैपिटल गुड्स में गौतम की मुनाफावसूली की सलाह है। पेपर, शुगर, फर्टिलाइजर जैसे नए थीम खूब चले हैं। आगे भी इसने के लिए अच्छे संकेत दिख रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 14, 2024 पर 12:55 PM
बाजार में तेजी का ट्रेंड रहेगा कायम, निफ्टी 25000 का स्तर छूने की तैयारी में : गौतम शाह
गौतम को बैंकिंग शेयर अच्छे लग रहे हैं। उनका मानना है SBI 1000 के पार जाता दिख सकता है

बाजार के टेक्निकल सेटअप और कमाई वाले शेयरों पर चर्चा के लिए आज सीएनबीसी-आवाज़ के साथ जुड़े गोल्डीलॉक्स प्रीमियम रिसर्च (Goldilocks Premium Research) के फाउंडर और चीफ स्ट्रैटेजिस्ट गौतम शाह, जिनके पास टेक्निकल रिसर्च में 2 दशक से ज्यादा का अनुभव है। गौतम शाह स्टॉक के बड़े ट्रेंड पकड़ने के लिए जाने जाते हैं। आइये उनसे समझते हैं कि अब कहां बड़े मूव के संकेत मिल रहे हैं। इसके पहले आइए बाजार पर डाल लेते हैं एक नजर।

फिलहाल 12.30 बजे के आसपास निफ्टी 36.25 अंक यानी 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 23,435.15 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, सेंसेक्स 85.24 अंक यानी 0.11 फीसदी की तेजी के साथ 76,896.14 के स्तर पर दिख रहा है। निफ्टी पर अडानी पोर्ट्स, एमएंडएम, श्रीराम फाइनेंस, ग्रासिम इंडस्ट्रीज और आयशर मोटर्स टॉप गेनर नजर आ रहे हैं। जबकि एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टीसीएस, विप्रो, टेक महिंद्रा और एनटीपीसी टॉप लूजर हैं।

गौतम शाह की राय

गौतम शाह का कहना है कि बाजार में तेजी का ट्रेंड बना रहेगा। बाजार 25000 की तैयारी का रहा है। 4 दिनों से बाजार का ट्रेंड बेहद पॉजिटिव है। जून और जुलाई में बाजार में तेजी दिखेगी। निफ्टी के लिए 23230-23000 पर सपोर्ट है। वहीं, ऊपर की तरफ इसके के लिए 23400-23550 पर रजिस्टेंस है। 3 से 6 महीने में निफ्टी बैंक में भी 10000 अंक की तेजी संभव है। निफ्टी बैंक आगे निफ्टी को आउटपरफॉर्म कर सकता। गौतम का कहना है कि निफ्टी बैंक के लिए 49700-49500 पर सपोर्ट और 50000-50250 पर रजिस्टेंस है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें