कैंपस एक्टिववियर का इश्यू प्राइस 292 रुपए था। इसका लॉक-इन 3 नवंबर को खत्म होने वाला है। 3 नवंबर को कंपनी में 63.8 फीसदी शेयरहोल्डिंग लॉक-इन से बाहर होगी
नवंबर महीनें में कई प्री-आईपीओ लॉक-इन एक्सपायर होने वाले हैं। ऐसे में बाजार में नवंबर महीनें में शेयरों की सप्लाई में भारी इजाफा होने वाला है। नवंबर में कई नए जमाने की इंरनेट आधारित कंपनियों का प्री-आईपीओ लॉक-इन खत्म होगा। बताते चलें कि सेबी ने किसी प्री-आईपीओ इश्यू में शेयर खरीदने वाले निवेशकों के लिए 6 महीने का लॉक-इन पीरियड तय कर रखा है। इसके पहले लॉक-इन पीरियड 1 साल का होता था। 1 अप्रैल 2022 से नए नियम लागू होने के बाद अब हमें नवंबर में 6 महीने और 1 साल दोनों अवधि के लॉक-इन नवंबर में देखने को मिलेंगे।
Complete Circle Capital के पार्टनर और वाइस प्रेसीडेंट आदित्य कोंडावर (Aditya Kondawar) का कहना है कि हमें ये देखने को मिला है कि जब भी लॉक-इन खत्म होता होता है बाजार में शेयरों की ओवर सप्लाई हो जाती है जिससे शेयरों के दाम घट जाते हैं। ऐसे में इस बात की बड़ी संभावना है कि नवंबर में लॉक-इन से बाहर आने वाले शेयरों में भी करेक्शन देखने को मिल सकता है।
IPO बाजार पर नजदीकी से नजर रखने वाले मेहुल बुमतारिया (Mehul Bumtaria) के साथ मिल कर हमने नवंबर में लॉक-इन से बाहर आने वाले शेयरों की एक लिस्ट बनाई है। आइए डालते हैं इस पर एक नजर।
Campus Activewear | CMP: Rs 579.80 | कैंपस एक्टिववियर का इश्यू प्राइस 292 रुपए था। इसका लॉक-इन 3 नवंबर को खत्म होने वाला है। 3 नवंबर को कंपनी में 63.8 फीसदी शेयरहोल्डिंग लॉक-इन से बाहर होगी। बड़े प्री-आईपीओ निवेशकों पर नजर डालें तो 3 नवंबर को TPG Growth की कंपनी में 7.62 फीसदी की प्री-आईपीओ हिस्सेदारी लॉक-इन से बाहर हो जाएगी। इसी तरह QRG Enterprises की कंपनी में 1.87 फीसदी की प्री-आईपीओ हिस्सेदारी लॉक-इन से बाहर हो जाएगी। वहीं, कंपनी के प्रोमोटर हरि कृष्ण अग्रवाल और निखिल अग्रवाल अपनी 54 फीसदी हिस्सेदारी बेच सकेंगे।
Rainbow Children’s Medicare | CMP: Rs 690 | रेनबो चिल्ड्रेंस मेडीकेयर का इश्यू प्राइस 542 रुपए था। इसका लॉक-इन 5 नवंबर को खत्म होने वाला है। 5 नवंबर को कंपनी में 22.7 फीसदी शेयरहोल्डिंग लॉक-इन से बाहर होगी। बड़े प्री-आईपीओ निवेशकों पर नजर डालें तो 5 नवंबर को British International Investment की कंपनी में 9.29 फीसदी की प्री-आईपीओ हिस्सेदारी लॉक-इन से बाहर हो जाएगी।
Nykaa | CMP: Rs 1180 | नायका का इश्यू प्राइस 1125 रुपए था। इसका लॉक-इन 9 नवंबर को खत्म होने वाला है। 9 नवंबर को कंपनी में 67 फीसदी शेयरहोल्डिंग लॉक-इन से बाहर होगी। बड़े प्री-आईपीओ निवेशकों पर नजर डालें तो 5 नवंबर को हरिंदर पाल सिंह बंगा (Harindarpal Singh Banga) की कंपनी में 6.4 फीसदी की प्री-आईपीओ हिस्सेदारी लॉक-इन से बाहर हो जाएगी। वहीं, Steadview Capital Mauritius की कंपनी में 3.5 फीसदी की प्री-आईपीओ हिस्सेदारी लॉक-इन से बाहर हो जाएगी। जबकि नरोत्तम शेखसारिया की कंपनी में 3.1 फीसदी की प्री-आईपीओ हिस्सेदारी लॉक-इन से बाहर हो जाएगी।
Fino Payments Bank | CMP: Rs 202.95 | Fino Payments Bank का इश्यू प्राइस 577 रुपए था। 10 नवंबर को कंपनी में 55 फीसदी शेयरहोल्डिंग लॉक-इन से बाहर होगी। कंपनियों में गैर प्रमोटरों के लॉकइन शेयरों की संख्या जीरो है। 10 नवंबर को प्रमोटर Fino Paytech 4.5 करोड़ शेयर बेचने की सुविधा प्राप्त कर लेगा।
PB Fintech (Policybazaar) | CMP: Rs 383.50 | PB Fintech का इश्यू प्राइस 980 रुपए था। 10 नवंबर को कंपनी में 61.70 फीसदी शेयरहोल्डिंग लॉक-इन से बाहर होगी। कंपनी के बड़े प्री-आईपीओ इन्वेस्टरों में InfoEdge 19.45 फीसदी, सॉफ्टबैक 10.2 फीसदी, Tencent 8.38 फीसदी, Tiger Global 7.1 फीसदी और Falcon Q LP 2.58 फीसदी के नाम शामिल है। ये निवेशक लॉक इन पीरियड खत्म होने के बाद कंपनी में अपनी प्री-आईपीओ हिस्सेदारी बेचने के पात्र होगें। इसी तरह कंपनी के सीईओ Yashish Dahiya भी लॉक इन पीरियड खत्म होने के बाद 75 लाख शेयर बेचेंगे।
One97 Communications (Paytm) | CMP: Rs 637.95 | One97 Communications का इश्यू प्राइस 2150 रुपए था। 14 नवंबर को कंपनी में 85.76 फीसदी शेयरहोल्डिंग लॉक-इन से बाहर होगी। कंपनी के बड़े प्री-आईपीओ इन्वेस्टरों में Antfin, Elevation Capital and SAIF Funds, Berkshire Hathaway जैसे नाम शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी के फाउंडर विजय शेखर शर्मा भी लॉक इन खत्म होने के बाद 8.9 फीसदी हिस्सा बेचने के पात्र होगे।
Sapphire Foods| CMP: Rs 1460 | Sapphire Foods का इश्यू प्राइस 1180 रुपए था। 15 नवंबर को कंपनी में 43.3 फीसदी शेयरहोल्डिंग लॉक-इन से बाहर होगी।
Delhivery | CMP: Rs 344.85 । Delhivery का इश्यू प्राइस 487 रुपए था। 19 नवंबर को कंपनी में 82.42 फीसदी शेयरहोल्डिंग लॉक-इन से बाहर होगी।
Tarsons Products | CMP: Rs 775.55 | Tarsons Products का इश्यू प्राइस 662 रुपए था। 23 नवंबर को कंपनी में 51 फीसदी शेयरहोल्डिंग लॉक-इन से बाहर होगी।
GoFashion | CMP: Rs 1400 | GoFashion का इश्यू प्राइस 690 रुपए था। 25 नवंबर को कंपनी में 46.6 फीसदी शेयरहोल्डिंग लॉक-इन से बाहर होगी।
Ethos Watches | CMP: Rs 977 | Ethos Watches का इश्यू प्राइस 878 रुपए था। 25 नवंबर को कंपनी में 59 फीसदी शेयरहोल्डिंग लॉक-इन से बाहर होगी।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )