Credit Cards

Hot Stocks: शॉर्ट टर्म में करना चाहते हैं डबल डिजिट कमाई तो इन शेयरों को अपने पोर्टफोलियो में करें शामिल

यूनाइटेड स्पिरिट में 802 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 998 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्तों में ही इस स्टॉक में 11 रिटर्न मिल सकता है

अपडेटेड Nov 01, 2022 पर 6:57 PM
Story continues below Advertisement
अक्टूबर महीने का पिछले 29 सालों का औसत मंथली रिटर्न निगेटिव रहा है। हालांकि इस साल अक्टूबर महीने में निफ्टी 5 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहा है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    VINAY RAJANI - HDFC Securities.

    31 अक्टूबर को निफ्टी 200 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 18000 के अहम मनोवैज्ञानिक लेवल के ऊपर बंद हुआ। मंथली बेसिस पर निफ्टी कल ऑलटाइम क्लोजिंग हाई पर बंद हुआ था। निफ्टी का पिछला मंथली ऑलटाइम हाई क्लोजिंग अगस्त महीनें में देखने को मिला था जो 17759 के स्तर पर था। डेली बेसिस पर निफ्टी कल 14 जनवरी के बाद अपने हाई पर बंद हुआ था।

    बैंक निफ्टी पिछले 5 कारोबारी सत्रों से एक सीमित दायरे में कंसोलीडेट हो रहा है और निफ्टी की तुलना में कमजोर दिख रहा है। हालांकि बैंक निफ्टी में पोजीशनल ट्रेंड निफ्टी की तुलना में काफी मजबूत है। ऐसे में बैंक निफ्टी कभी भी 41840 का स्तर पर पार करते हुए नया ऑलटाइम हाई लगा सकता है।


    हिस्टोरिकल सीजनल चार्ट पर नजर डालें तो अधिकांश मौकों पर अक्टूबर का महीना कमजोर साबित हुआ है। अक्टूबर महीने का पिछले 29 सालों का औसत मंथली रिटर्न निगेटिव रहा है। हालांकि इस साल अक्टूबर महीने में निफ्टी 5 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहा है। ये पिछले 29 साल के अक्टूबर महीनें के निफ्टी के औसत रिटर्न से बहुत ज्यादा है। ये तेजड़ियों के लिए एक उत्साहजनक संकेत है।

    Nifty के लिए अब 18096 पर पहला रजिस्टेंस दिख रहा है। अगर निफ्टी इस बाधा को पार कर लेता है तो फिर ये डाउनवर्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन से ब्रेकआउट देता नजर आएगा जो अक्टूबर 2021 और सितंबर 2022 के हाई के करीब है। ऊपर की तरफ 18096 का रजिस्टेंस टूटने पर निफ्टी 18600 पर स्थित ऑलटाइम हाई की तरफ जाता दिख सकता है। वहीं नीचे की तरफ निफ्टी का सपोर्ट अब 17800 पर आ गया है। ये इसका पिछला स्विंग हाई भी है। वहीं, बैंक निफ्टी के लिए अगला रजिस्टेंस 42800 पर और सपोर्ट 40600 पर आ गया है।

    Trade Spotlight: ट्रेंट, अल्ट्राटेक सीमेंट और करूर वैश्य बैंक में दिखी 6% तक की तेजी, अभी रहें बनें या निकलें?

    RSI (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स), MACD (मूविंग एवरेज कनवर्जेंस एंड डाइवर्जेंस) और DMI (डायरेक्शनल मूवमेंट इंडेक्स) जैसे सभी इंडीकेटर भी निफ्टी और बैंक निफ्टी में वीकली और डेली दोनों टाइम फ्रेम पर तेजी के संकेत दे रहे हैं।

    आज की तीन टॉप पिक्स जिनमें 2-3 हफ्तों में हो सकती है डबल डिजिट कमाई

    United Spirits: Buy | LTP: Rs 896 |यूनाइटेड स्पिरिट में 802 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 998 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्तों में ही इस स्टॉक में 11 रिटर्न मिल सकता है।

    Krishna Institute of Medical Sciences: Buy | LTP: Rs 1,485 | इस स्टॉक में 1318 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 1670 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्तों में ही इस स्टॉक में 12 रिटर्न मिल सकता है।

    Healthcare Global Enterprises: Buy | LTP: Rs 288 | इस स्टॉक में 274 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 328-352 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्तों में ही इस स्टॉक में 14 रिटर्न मिल सकता है।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।