Credit Cards

Trade Spotlight: ट्रेंट, अल्ट्राटेक सीमेंट और करूर वैश्य बैंक में दिखी 6% तक की तेजी, अभी रहें बनें या निकलें?

UltraTech Cement कल 4 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दिखाते हुए 6715 के स्तर पर बंद हुआ था। इसमें कल औसत से ज्यादा वॉल्यूम के साथ बुलिश कैंडल बनता दिखा था

अपडेटेड Nov 01, 2022 पर 8:34 AM
Story continues below Advertisement
Karur Vysya Bank के शेयर भी कल 6 फीसदी की तेजी के साथ 104 रुपए के स्तर पर बंद हुए थे
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    SUNIL SHANKAR MATKAR

    बाजार में मजबूती के संकेत देखने को मिल रहे हैं। सेंसेक्स ने कल एक बार फिर से 60000 का अपना मनोवैज्ञानिक लेवल हासिल कर लिया। वहीं, निफ्टी भी कल 18000 के पार बंद होने में कामयाब रहा। कल की रैली में सभी सेक्टरों में खरीदारी देखने को मिली थी। सेंसेक्स कल करीब 800 अंकों की बढ़त के साथ 60746 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 200 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 18012 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया था। अक्टूबर के आखिरी पखवारे में निफ्टी में 6 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है।

    कल के कारोबर में निफ्टी मिडकैप भी बुलरन में शामिल होता नजर आया और 1.4 फीसदी की बढ़ लेकर बंद हुआ। लेकिन स्मॉलकैप का प्रदर्शन कमजोर रहा और ये 0.13 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। कल के कारोबार में NSE पर हर 916 गिरने वाले शेयरों पर 1084 बढ़ने वाले शेयर देखने को मिले।


    Trent, UltraTech Cement और Karur Vysya Bank में कल जोरदार तेजी देखने को मिली। Trent कल F&O सेगमेंट का सबसे बड़ा गेनर रहा था। कल ये शेयर करीब 5 फीसदी की बढ़त के साथ 1528 रुपए के रिकॉर्ड क्लोजिंग हाई पर बंद हुआ था।

    कल सीमेंट शेयरों में भी जोरदार खरीदारी देखने को मिली थी। UltraTech Cement कल 4 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दिखाते हुए 6715 के स्तर पर बंद हुआ था। इसमें कल औसत से ज्यादा वॉल्यूम के साथ बुलिश कैंडल बनता दिखा था।

    इसी तरह Karur Vysya Bank के शेयर भी कल 6 फीसदी की तेजी के साथ 104 रुपए के स्तर पर बंद हुए थे। ये 12 फरवरी 2018 के बाद का इसका हाइएस्ट क्लोजिंग लेवल है।

    आइए GEPL Capital के विज्ञान सावंत से जानते हैं कि अब इन शेयरों पर क्या होनी चाहिए ट्रेडिंग रणनीति

    Trent:इस स्टॉक में ट्रेडर्स और इनवेस्टर्स दोनों को 1800 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। इसके लिए क्लोजिंग बेसिस पर 1410 रुपए का स्टॉप-लॉस जरूर लगाएं।

    UltraTech Cement:इस स्टॉक में ट्रेडर्स और इनवेस्टर्स दोनों को 6,000 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ बने रहने की सलाह होगी।

    Karur Vysya Bank: इस स्टॉक में अभी भी तेजी के संकेत बने हुए हैं। आगे इस शेयर में हमें 120 रुपए का स्तर देखने को मिल सकता है। ऐसे में इस स्टॉक में क्लोजिंग बेसिस पर 95 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ खरीदारी के सलाह होगी।

    अमेरिका में देखने को मिल सकती है ईयर एंड रैली, भारतीय बाजारों में जबरदस्त मजबूती: जेफरीज के क्रिस वुड

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।