Gainers & Losers: 20% का फटाफट रिटर्न; सेंसेक्स की एक्सपायरी पर TCS, IndiGo और Kaynes समेत इन 10 का रहा धमाल

Gainers & Losers: सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी के दिन आज सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) ग्रीन जोन में बंद बंद हुए हैं। वहीं स्टॉक्स में आज टीसीएस (TCS), नेक्टर लाइफ (Nectar Life), इंडिगो (IndiGo) और कीन्स (Kaynes) समेत इन 10 स्टॉक्स में खास वजहों से तेज उठा-पटक रही। मिलाएं अपने आज के दांव से

अपडेटेड Dec 04, 2025 पर 16:33
Story continues below Advertisement
Gainers & Losers: लगातार चार कारोबारी दिनों की गिरावट के बाद आज घरेलू स्टॉक मार्केट में रौनक लौटी। दिन के आखिरी में आज सेंसेक्स (Sensex) 158.51 प्वाइंट्स यानी 0.19% के उछाल के साथ 85,265.32 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 47.75 प्वाइंट्स यानी 0.18% की बढ़त के साथ 26,033.75 पर बंद हुआ है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते आज तेज उठा-पटक रही। उनमें से कुछ के बारे में यहां बताया जा रहा है तेज हलचल की वजह के साथ। (सभी भाव बीएसई से लिए गए हैं।)

TCS । मौजूदा भाव: ₹3228.90 (+1.54%)
Coforge । मौजूदा भाव: ₹1967.45 (+2.88%)
रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर पर गिरने के चलते आईटी शेयर चमक उठे। निफ्टी आईटी के सभी शेयर आज ग्रीन जोन में बंद हुए और क्लोजिंग बेसिस पर सबसे अधिक बढ़त आज कोफोर्ज में रही। वहीं सेंसेक्स पर आज टीसीएस टॉप गेनर रहा। इसमें टीसीएस की बात करें तो आज इंट्रा-डे में यह 2.20% उछलकर ₹3249.95 और कोफोर्ज इंट्रा-डे में 3.82% उछलकर ₹1985.50 पर पहुंच गया। बता दें कि रुपया आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले टूटकर ₹90.42 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया। इस कमजोरी का कुछ आईटी कंपनियों के मार्जिन पर पॉजिटिव असर पड़ता है क्योंकि उनके रेवेन्यू का एक बड़ा हिस्सा उत्तर अमेरिकी बाजार से आता है।।

Spice Lounge । मौजूदा भाव: ₹52.99 (+4.99%)
स्पाइस लाउंज फूड वर्क्स को दुनिया भर में मशहूर क्विक सर्विस रेस्टोरेंट विंगजोन (WingZone) का एक्स्क्लूसिव मास्टर फ्रेंचाइजी राइट्स तो इसके शेयरों ने जश्न मनाया और आज इंट्रा-डे में 5% उछलकर ₹52.99 के अपर सर्किट पर पहुंच गए और इसी पर बंद भी हुए। कंपनी की योजना भारत में विंगजोन का पहला आउटलेट जनवरी 2026 में बेंगलुरु के कोरामंगला में खोलने की है।

Brahmaputra Infra । मौजूदा भाव: ₹104.25 (+3.58%)
ब्रह्मपुत्र इंफ्रा ने जम्मू लेजिस्लेचर कॉम्प्लेक्स के लिए ₹113.54 करोड़ का कंस्ट्रक्शन कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 7.05% उछलकर ₹107.75 पर पहुंच गया। इस प्रोजेक्ट पर 18 महीने में काम पूरा करना है।

Magnum Ventures । मौजूदा भाव: ₹24.82 (+19.90%)
टूरिज्म फाइनेंस कॉर्प से जुटाए गए ₹150 करोड़ के कर्ज से मैग्नम वेंचर्स ने ₹150 करोड़ के नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर्स को रिडीम किया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 20% उछलकर ₹24.84 के अपर सर्किट पर पहुंच गए। अब कंपनी का आउटस्टैंडिंग डिबेंचर अमाउंट ₹211.45 करोड़ से गिरकर ₹61.45 करोड़ रह गया है जबकि टूरिज्म फाइनेंस के लोन की ब्याज दर 13% सालाना है जिसे अप्रैल 2026 से जनवरी 2038 के बीच 48 तिमाही किश्तों में चुकाना है।

Nectar Lifesciences । मौजूदा भाव: ₹20.94 (+16.85%)
प्रति शेयर ₹27 के भाव पर ₹81 करोड़ के शेयर बायबैक के ऐलान पर नेक्टर लाइफसाइंसेज के शेयर आज इंट्रा-डे में 18.25% उछलकर ₹21.19 पर पहुंच गए। इस बायबैक की रिकॉर्ड डेट 24 दिसंबर फिक्स की गई है।

InterGlobe Aviation (IndiGo) । मौजूदा भाव: ₹5466.55 (-2.25%)
भारी संख्या में फ्लाइट कैंसिलेशन को लेकर इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के शेयर आज इंट्रा-डे में 3.42% टूटकर ₹5401.00 पर आ गए। कंपनी ने सफाई दी है कि इस मामले में डीजीसीए ने कोई जांच नहीं शुरू की है बल्कि कुछ जानकारियां ही मांगी है लेकिन शेयर झटके से बच नहीं पाए।

GE Vernova T&D । मौजूदा भाव: ₹2818.00 (-3.16%)
एनएसई पर प्रति शेयर ₹2,902.90 के भाव पर ₹58.30 करोड़ में 2 लाख से अधिक शेयरों की ब्लॉक डील पर जीई वर्नोवा टीएंडडी के शेयर आज इंट्रा-डे में 4.05% टूटकर ₹2792.00 पर आ गए।

Zenlabs Ethica । मौजूदा भाव: ₹24.83 (-4.90%)
नए मौकों की तलाश में जेनलैब्स एथिका की कंपनी सेक्रेटरी और कंप्लॉयंस ऑफिसर मंजू बाला के इस्तीफे पर शेयर आज इंट्रा-डे में 6.13% टूटकर ₹24.51 पर आ गए। 20 नवंबर से 15 दिनों का नोटिस पीरियड सर्व करने के बाद कंपनी में आज 4 दिसंबर उनका आखिरी वर्किंग डे है।

Kaynes Tech । मौजूदा भाव: ₹4978.60 (-6.17%)
कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने कीन्स टेक की वित्त वर्ष 2025 की रिपोर्ट में गंभीर खामियों का जिक्र किया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 6.90% टूटकर ₹4940.25 पर आ गए।

Story continues below Advertisement