April Series Market Outlook: बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए इंडस्ट्री एक्सपर्ट सुनील सुब्रमणियम का कहना है कि ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ को पूरी तरह लागू करते है और उसके विपरीत क्या प्रतिद्वंद्वी देश टैरिफ पर कोई प्रतिक्रिया देती है यह देखना होगा। क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप का पिछला ट्रैक रिकॉर्ड देखें तो वो एक फैसला लेना के बाद उस फैसले को पलट भी देते है। यानी ट्रंप बार्गेनिंग टैक्टीक के तौर पर बहुत ही भंयकर ऐलान करते है, फिर एक निगोशिएबल बिजनेसमैन की तरह मिडवेब पाथ (बीच का रास्ता) चुनते है। जिसके चलते अप्रैल महीने के शुरुआत के 1 हफ्ते के बाद बाजार में क्लैरिटी आती नजर आएगी। क्योंकि बाजार को अनिश्चिचतता पंसद नहीं है।
सुनील सुब्रमणियम ने आगे कहा कि चाहें 20 फीसदी या 25 फीसदी जो भी टैरिफ लगे, लेकिन यह बात तय है कि यूएस कंज्यूमर को लागत में बढ़ोतरी का सामना करना पड़ेगा और उस हालात में क्या ऑटोमोबाइल जैसे चीजों के खर्चें कम हो जाएंगे? तो क्या यूएस स्लोडाउन की तरफ बढ़ेगा। रिसेशन शायद ना आए, लेकिन यूएस में स्लोडाउन जरुर आएगा। इसका भारतीय बाजार के लिए पॉजिटिव असर यह होगी कि फिर विदेशी निवेशक (FII) भारतीय बाजारों की तरफ रुख करेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि बाजार में सकारात्मक खबरों के चलते भी एक पॉजिटिव रुझान आ सकता है। वहीं 9 अप्रैल को आरबीआई की पॉलिसी में एक और रेट कट की उम्मीद भी बाजार लेकर चल रहा है, जिसके चलते अप्रैल सीरीज में बाजार एक अच्छी छलांग लगाता नजर आ सकता है। बाकी उसके बाद कंपनियों के तिमाही नतीजे जैसे-जैसे डेवलप होते रहेंगे। वैसे-वैसे सेक्टर स्पेशिफिक बदलाव होते दिखाई देंगे।
इन सेक्टर के नतीजे बेहतर रहने की उम्मीद
कूलिंग से संबंधित प्रोडक्ट (एसी, वाटर कूलर,रेफ्रिजरेटर ) की सेल्स इस समर में कमरतोड़ रह सकती है। सुनील सुब्रमणियम का कहना है कि चौथी तिमाही में कंज्मशन सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के आंकड़े बेहतर रह सकते है। एफएमसीजी सेक्टर में आने वाले दिनों में मार्जिन बढ़ सकती है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।